अपने Failures और Rejections को Accept करना सीखो | RJ Anjani Ganguly | Josh Talks Hindi

Hindi   |   11m 54s

हम एक बार सुन लेते हैं कि कोई किसी कक्षा में फेल हो गया तो बस उसकी ज़िन्दगी खत्म, अब वो कुछ हासिल कर ही नहीं पाएगा. इस घिसी पिटी सोच को पूर्ण विराम दिया रायपुर की अंजनी गांगुली ने. रायपुर के रेडियो मिर्ची की जानी-मानी अंजनी की आवाज़ घर-घर में गूंजती है. वे पढ़ाई में ज़्यादा अच्छी नहीं थी और बाहरवीं में एक नहीं तीन बार फेल हुईं. रिश्तेदारों के, दोस्तों के सबके ताने सुनें, लेकिन अपना हौसला कभी नहीं खोया. इंटरव्यूज़ में कई बार रिजेक्ट होने के बाद भी उन्हें हमेशा भरोसा था की वे अपना सपना ज़रूर पूरा करेंगी. खूब कोशिश और मेहनत के बाद आज वो एक RJ के तौर पर प्रसिद्द हैं.

×
अपने Failures और Rejections को Accept करना सीखो | RJ Anjani Ganguly | Josh Talks Hindi