क्या आप हार और असफलता से घबराते हैं? क्या असफल होने का ख्याल आपको सोने नहीं देता ? असफलता को सफलता में बदलते संजय राव जी एक जीती जागती मिसाल हैं कि कैसे एक गरीब किसान का लड़का लालटेन में पढ़कर आज एक सफल IRS Officer बन चूका है| हर असफलता को एक नयी चुनौती की तरह लेते हुए संजय राव जी ने कई मुश्किलों का सामना किया| संजय जी का कहना है कि हार से हार मत मानो क्यूँकि हर हार एक नया lesson है सफलता पाने का| संजय राव जी का जन्म राजस्थान के छोटे से गाँव के एक किसान परिवार में हुआ| शुरुवात से ही गरीबी को देखते और झेलते संजय जी हमेशा से successful और अच्छा जीवन जीने की चाह रखते थे| गरीबी के कारण संजय जी के परिवार में पढाई से पहले पेट भरने को अहमियत दी जाती थी| पर संजय जी की पढाई की भूख ज़्यादा हावी थी| संजय छोटी सी आयु से ही स्कूल जाते और वापस आके माता पिता की किसानी खेती में मदद करते थे और फिर पढ़ने लग जाते थे| उनके परिवार में पढ़ाई को ज़्यादा तवज्जु नहीं दिया जाता था पर संजय जी की दिन रात मेहनत और लगन ने उनके परिवार का नजरिया बदल दिया| State merit list में नाम लाकर उन्होंने घरवालों को आगे की पढाई के लिए राज़ी कर लिया| संजय जी ने 10 वीं और 12वीं अव्वल नंबर के साथ की और फिर iit करने का ठाना और iit preparation शुरू करदी| उन्हें iit jee एंटर करने में कई failures मिले पर निरंतर प्रयास और मेहनत से उन्होंने iit exam crack करलिया और अपना graduation ख़तम किया| संजय जी को ना सिर्फ अपने लिए पर समाज के लिए भी कुछ करना था तो उन्होंने iit के बाद upsc करने का ठाना और upsc crack कर irs officer बन गए| संजय जी में बचपन से ही पढ़ने की लगन और मेहनत करने की हिम्मत थी| और हर हार को अपनी जीत में बदलने का जूनून था जो आज उन्हें सफलता के शिखर तक ला पहुंचा है| सभी upsc प्रत्याशी जो भी upsc 2019 के लिए तैयारी कर रहे हैं, देखें संजय राव जी का यह जोश टॉक|
Continue log in with
By clicking Log In, you agree to Matrubharti "Terms of Use" and "Privacy Policy"
Verification
Download App
Get a link to download app
Copyright © 2024, Matrubharti Technologies Pvt. Ltd. All Rights Reserved.