क्या English Speaking आपकी Success में रुकावट खड़ी कर रहा है? English आज कल हर क्षेत्र में बात चीत का माध्यम बन गया है। English Speaking fluently ना आने की वजह से कई लोगों को jobs, interviews, कई जगह मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। English एक ऐसी Language है, जिसका इस्तेमाल आज लगभग हर क्षेत्र में होता है| Fluent English Speaking न होना कई बार embarrasment की वजह भी बन जाता है| Job interview से ले कर College तक English का इस्तेमाल हर जगह ही ज़रूरी है। इसी तरह के कुछ हालातों का सामना Satish Anand जी को भी करना पड़ा था। गोरखपुर के रहने वाले Satish को English ना आने की वजह से कई interviews में Failure का मुंह देखना पड़ा था। इसके बावजूद उन्होंने कभी Give Up नहीं किया और खुद Hard Work किया| सतीश कभी Failure से नहीं घबराये और लगातार Hard Work करते रहे। उनका Hard Work रंग लाया और आज Satish Anand एक Successful Author हैं, जो निर्धन ग्रामीण परिवार से निकल कर English बोलना सीखा और खुद को साबित करते हुए Successful हो गये। अगर आप अपनी English Improve करना चाहते हैं, तो Satish Anand जी मार्ग पर चलते हुए उनसे काफी कुछ सीख सकते हैं और fluent English बोलने की कला को आत्मसात कर सकते हैं| अगर आप अपनी English Improve करना चाहते हैं तो ये Hindi Motivational Josh Talk ज़रूर देखें और पाएं fluent English बोलने की Tips.
Continue log in with
By clicking Log In, you agree to Matrubharti "Terms of Use" and "Privacy Policy"
Verification
Download App
Get a link to download app
Copyright © 2024, Matrubharti Technologies Pvt. Ltd. All Rights Reserved.