English एक ग्लोबल भाषा है. यह भाषा दुनियाभर में बोली जाती है. पर कई लोगों के लिए English करियर में रूकावटें पैदा करती है. जिस कारण हम अपने जीवन लक्ष्य को पूरा नहीं कर पाते. हिंदी मीडियम से अंग्रेज़ी मीडियम में पढ़ने जाना. छोटे शहर से बड़े शहर रहने जाना. इस दौरान हम अंग्रेज़ी के वातावरण में खुद को ढाल नहीं पाते. कभी-कभी खराब अंग्रेज़ी के कारण हंसी का पात्र भी बनते हैं. लोगों को फराटेदार अंग्रेज़ी बोलते देख हम ये सोचते हैं कि ‘क्या हम कभी ऐसी अंग्रेज़ी बोल पाएगें ? ऐसा ही कुछ Divyanshi Shukla के साथ भी हुआ. English के कारण उन्होनें अपने career में कई परेशानियों को झेलना पड़ा और कई बार उनका मज़ाक भी उड़ाया गया. जिस कारण धीरे-धीरे अंग्रेज़ी को लेकर उनके दिल में एक डर बैठ गया. पर उन्होनें हार ना मानते हुए उस परेशानी का सामना किया और अपने English बोलने के डर पर जीत हासिल की. आज Divyanshi Shukla एक Englsih teacher, writer और poet है. इस जोश Talk में देखिये कि कैसे उन्होनें अपने English बोलने के डर पर जीत हासिल की.
Continue log in with
By clicking Log In, you agree to Matrubharti "Terms of Use" and "Privacy Policy"
Verification
Download App
Get a link to download app
Copyright © 2024, Matrubharti Technologies Pvt. Ltd. All Rights Reserved.