Lajpat Rai Garg

Lajpat Rai Garg Matrubharti Verified

@lajpatraigarg5177

(1k)

198

401.5k

1m

About You

जन्म—स्थानः सिरसा (हरियाणा) शिक्षाः बी.ए. (ऑनस) नेशनल कॉलेज (राजकीय नेशनल स्नातकोत्तर कॉलेज), सिरसा एम.ए. (इंग्लिश व हिन्दी), पंजाब विश्वविद्यालय, चण्डीगढ़ डिप्लोमा इन ट्रांसलेशन, पंजाब विश्वविद्यालय, चण्डीगढ़ व्यवसायः 1978 में एच.सी.एस. एवं एलाइड सर्विसिज़ में आबकारी एवं कराधान अधिकारी के पद पर चयन व 2010 में अतिरिक्त आबकारी एवं कराधान आयुक्त, हरियाणा के पद से सेवानिवृत लेखन रुचिः कॉलेज पत्रिका ‘घग्घर' का सम्पादन; स्नातकोत्तर शिक्षा के दौरान अन्तर—विश्वविद्यालय रफी अहमद किदवई निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार, अन्तर—विश्वविद्यालय बाबा फरीद निबन्ध प्रतियोगिता में तृतीय पुरस्कार, तथा निबन्ध—अनुवाद प्रतियोगिता (अंग्रेजी से हिन्दी) में युनिवर्सिटी मेडल; तत्कालीन समाचार पत्र ‘जन—प्रदीप' (जालन्धर), मासिक पत्रिका ‘युवक' (आगरा); ‘पंजाब सौरभ' व ‘जागृति' (भाषा विभाग, पंजाब) में छुट—पुट रचनाएं। लघुकथाएँः ‘पड़ाव एवं पड़ताल — खण्ड 30', ‘शुभ तारिका', ‘पुष्पगंधा', ‘सामाजिक आक्रोश', ‘दैनिक हरियाणा प्रदीप', ‘मरु नवकिरण — लघुकथा विषेशांक', ‘साहित्य गुंजन', ‘लघुकथा कलष (रचना—प्रक्रिया महाविषंशांक)' में प्रकाषित साझा संकलन — लघुकथा मंजूषा उपन्यासः ‘‘कौन दिलों की जाने!' (2018) व ‘‘पल जो यूं गुज़रे' (2019) सम्पादनः बारह वर्ष तक स्वामी स्वतन्त्रानन्द सरस्वती आश्रम, ऋषिकेश द्वारा प्रकाशित वार्षिक पत्रिका ‘करुणा' व तीन वर्ष तक ‘मात—पिता गौधाम', खल्लौर (बनूड), पंजाब की त्रैमासिक पत्रिका ‘गौ माँ का ज्ञान' का सम्पादन पत्र—व्यवहारः हाउस नम्बर 150, सेक्टर 15, पंचकूला—134113 (हरियाणा) सम्पर्क सूत्रः 92164—46527