Dr Sunita

Dr Sunita

@drsunita170832

(85)

Haryana

15

30.1k

134.4k

About You

डा. सुनीता ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से ‘हिंदी कविता की वर्तमान गतिविधि’ विषय पर शोध किया है। कुछ वर्षों तक हरियाणा और पंजाब के कॉलेजों में अध्यापन। सर्व शिक्षा अभियान और सामाजिक कार्यों में गहरी रुचि है। छोटे बच्चों और किशोरों के लिए सहज-सरस कहानियाँ लिखने में उन्हें बहुत सुख मिलता है। बच्चों के लिए लिखी गई कहानियों की प्रमुख पुस्तकें हैं—‘नानी के गाँव में’, ‘फूलों वाला घर’, ‘दादी की मुसकान’, ‘रंग-बिरंगी कहानियाँ’, ‘दादी माँ की मीठी-मीठी कहानियाँ’ और ‘बुढ़िया की पोती’। खेल-खेल में बच्चों से बातें करते हुए लिखे गए सीधे-सरल भावनात्मक लेख ‘खेल-खेल में बातें’ शीर्षक से प्रकाशित। इसके अलावा देश-विदेश के महान युगनायकों पर लिखी जीवनीपरक पुस्तक ‘धुन के पक्के’ खासी चर्चित हुई है। प्रतिष्ठित बाल पत्रिका ‘बाल भारती’ में भारत के अलग-अलग राज्यों की सांस्कृतिक विरासत, लोक परंपराओं और पर्यटन पर केंद्रित ‘रंग-रंगीला देश हमारा’ स्तंभ लिखा, जिसे बच्चों ने बहुत पसंद किया। अब वह ‘आओ, सैर करें भारत की’ पुस्तक के रूप में प्रकाशित हो रहा है। इन दिनों ‘बाल भारती’ पत्रिका में ‘कहानियाँ सात बहनों से’ स्तंभ नियमित प्रकाशित हो रहा

    No Novels Available

    No Novels Available