Ham tum aur sher shayari - 3 in Hindi Poems by VANDE MATARAM books and stories PDF | हम तुम और शेर शायरी - भाग - 3

Featured Books
  • My Wife is Student ? - 25

    वो दोनो जैसे ही अंडर जाते हैं.. वैसे ही हैरान हो जाते है ......

  • एग्जाम ड्यूटी - 3

    दूसरे दिन की परीक्षा: जिम्मेदारी और लापरवाही का द्वंद्वपरीक्...

  • आई कैन सी यू - 52

    अब तक कहानी में हम ने देखा के लूसी को बड़ी मुश्किल से बचाया...

  • All We Imagine As Light - Film Review

                           फिल्म रिव्यु  All We Imagine As Light...

  • दर्द दिलों के - 12

    तो हमने अभी तक देखा धनंजय और शेर सिंह अपने रुतबे को बचाने के...

Categories
Share

हम तुम और शेर शायरी - भाग - 3

हम तुम और शेर शायरी

(Part - 3)

(1)

पत्नीः आज मेरी राशी मे

लिखा है अभी भयानक चिझ

सामने आयेगी

(पति)आप आगये

(2)

रात होने को है

निंद आने वाली है

भुख लगने वाली है

एसा करते है

matrubharti पे चलते है

पार्टी करते है

(3)

अब ये बादशाही छोड दो

जब बेइज्जत हो जाये फिर

बाझार मे जोइ किंमत नही रहती

(4)

चलो आज एक वादा करते है

जिंदगीभर साथ रहेंगे ओर गम बांटेगे

अगर कोइ साथ निभा ना पाया तो

शिकायात नहीं करेंगे

(5)

दो कदम हम आगे कया निकल गये

आपको अपनी जान पे विश्वास ना रहा

(6)

सोचो अगर हम ना होते तो कया होता

सोचो अगर हम ना होते तो कया होता

कुछ नही होता तो आज हम नही

हमारी सहेली होती

(7)

आज कुछ हवा केह गइ

आपके आनेका पैगाम दे गइ

(8)

हमे मम्मी का डर नही

हमे पापा का डर नही

ना भैया का डर है

ना दीदी का डर है

हमे एक ही डर है

तू हमे बेवजह छोड़ना दे

(9)

तुम्हारा साथ हमारे

दिल को सुकुन देता है

तुम्हारा प्यार हमे मुस्कान देता है

(10)

आज तक हम ने बहोत से खेल खेले है

अपनी मेहनत पे कामयाबी पाइ है मगर

हमे ये प्यार वाला खेल बिलकुल नही खेलना है

(11)

दरवाज पे दस्तक मेहमान देते है

दिल पे दस्तक आप देते है

(12)

अकसर लोग चेहरे पे नकाब पेहेनते है

आपने तो दिल पे भी नकाब पहन रखा है

(13)

मुसाफिर जाने वाले है

फिर वो शराफत से बारात लेके आनेवाले है

(14)

जख्म इतना कयु दिया आपने की

मरहम लगाने वापस आना पडा आपको

(15)

सितारो के बिच हम खो न जाये

लेकिन चिंता ना करो हम आफताब है

एक हि नझर से मिल जायेगे

(16)

भीड मे हमे चुप केसे देखते हो

फिर केहते हो हम से इश्क नहि करते

(17)

रास्ते पे हमे देख के एक बार पीछे मुड के देख लेते हो

कही हम आपको ना देख रहे हो

ये महोब्बत है जो पीछे मुडने को मजबुर करति है

(18)

आपने हमे लब्झो मे केद किया

हमने आपको आयने मे केद किया

(19)

ये मेरी महोब्बत है जो आज तक आपको जिंदा रखती है

वरना आप कबके दुनिया घूम चुके होते

(20)

आपकी तसवीर आज भी चुपके से देख ते है

आपने किस तरह बेवफा की ओर हम बेवजा आपको देखे जा रहे है

(21)

हमने अपको दिल मे केद किया

आपने आपको मन मे केद किया

(22)

सोचती हु आज जशन मनाये

मगर फिर याद आया

जशन मनानेवाले ही कहा रहे

(23)

चांद को सुंदर मत बोलो

उसके बिच दाग है

कयुकि दाग अच्छे है

सर्फएक्सलइझीवोश

(24)

आज तेझ हवा चल रही है

लगता है कुछ अलग होनेवाला है

(25)

भगवान आज

खुश है की

धूप की जगह

तेझ हवा चला रही है

मगर खुशी मे

किसि के झोपडे

मत उडा देना

ईशवर

(26)

जानु मे तुम से बहोत प्यार करता हु तुम्हारे लिये कुछ भी कर सकता हु

अच्छा तो फिर ये बताओ मुमताझ का असल नाम क्या था??????

(27)

कोइ आके पुछे मुजे प्यार केसा होता है

मे बोलु प्यार तो प्यार होता है

उसका एहसास होता है

(28)

लोग प्यार मे पास रेहके जीते है

हम तो प्यार को एहसास से जीते है

(29)

वो प्यार कहा जो हमे चाहता था

ये प्यार तो मतलबी है

जो रुपियो को चाहता है

(30)

नफरत से जीने से अच्छा है की

दुर होके याद मे जी ले

(31)

सब कुछ वेसा का वेसा है

बस बदले तो दिल है

(32)

साथ जीना साथ मरना

एसा नही

इस दुनिया मे दुर रेह के प्यार से जीना

(33)

चेहरे की मासुमियत देख के एसा लगा जेसे उदार हो आप

दिल मे जांकर पता चला बडे पत्थर दिल हो आप

(34)

परछाई कहा मिटती है

मिटता है तो इंसान

जलके खाक हो जाता है

तन तब खडे हुए लोग बोलते राम

(35)

हम कोइ चीझ नही की

आप हमारा सौदा करदो

हम आपकी वो रुह है

जो आपके साथ ही मिटेगी

(36)

आपकी ओर हमारी मोहाब्बत मे

एक ही फरक है

हम किसी की जान लेते नही ओर

आप कीसी की जान बक्षते नही

(37)

महोब्बत है

हमे आपसे

शिकायत है

हमे आपसे

दिदार है

हमे आपसे

कुछ बाते केहनी है

हमे आपसे

(38)

जो होना है

होने दो

दिल तडप रहा है

तडपने दो

मन बावरा हो रहा है

होने दो

कुछ लम्हे पाद आ रहे है

आने दो

(39)

जब दिल तुट जाये

तब दिल कुछ

लिखने को चाहता है

कयुकि हजारो गम

किसी को सुनाये

नही जाते

ना ही रोया जाता

तब दिल

एक कागज ओर पेन

अपने आप ढुंढ लेता है

(40)

शायर हम नही

ना हम गझलकार

ना हम कोइ जादुगर है

ना हम कोइ चोर

हम है आपके दिल की

मल्लिका ए खास

जो देती है आपके दिल को

बहुत सुकुन

खफा हम से ना हो

हमारी कोइ गलती ना ही

ये दिल है की हर बार

आप से मिलने की

जिद करता है

(41)

ये प्यार के रास्ते पे

कांटा मत बनो

एक दिन एसा होगा

तुम्हे प्यार करनेवाला

कोइ नही होगा

तब ये दुनिया काटो

से भरी बन जायेगी

(42)

मन से बनना चाहिये मककम

दिल से बनना चाहिये उदार

काम से बनना चाहिये मेहेनतु

फिर सफलता कया चिझ है दौड़ के

कदम छुयेगी

(43)

बडी बडी बाते करने से

बडा कोइ नही बनता

बडा कोइ बनता है तो

दिल से

जो होता है दिल से बड़ा

(44)

सिधी सादी एक भाषा

महोब्बत के सिवा

ना कोइ भाषा

(45)

एक लव स्टोरी

एसी

दुनिया देखे ओर

लोग कहे एसी

(46)

आइ लव माय इंडिया

केसा लगा ये इंडिया

प्यारा लगा ये इंडिया

दिल से बडा लगा ये इंडिया

सोना लगा ये इंडिया

हमारा लगा ये इंडिया

(47)

आपको प्यार करना अच्छा लगता है

आपको सताना अच्छा लगता है

(48)

आंखो की नमी से पता चलता है

आप कितने बदमाश है

(49)

लोग तलवार से कम ओर शब्द से ज्यादा मरते है

(50)

फुरसद से काम मिला होगा

आपको हमे महोब्बत करने का

वरना आपको तो समय नही बात करने की

(51)

कोइ इतनी नफरत कयु करे

इस दुनिया मे जिने के दिन बहुत कम है

(52)

ना हो इस तरह हमसे जुदा

ना हम जि पायेगे रेह के जुदा

(53)

दिल पे ना चलाओ तिर घायल हम नही

आपका दिल हो रहा है

(54)

सुबह सुबह बहोत प्यार आ रहा है

ये दिन शुभ बन जाये ये खयाल आ रहा है

(55)

आज मौसम बडा सुहाना है

तेरा ओर मेरा मिलना सुहाना है

(56)

आज कुछ अलग सा एहसास है

लगता है मौसम भी हमारी तरफ है

(57)

ये केसी दिवानगी है

जो मौसम की तरह बहती जा रही है

(58)

आग तो बहोत सी जगह पर देखी है

मगर महोब्बत की आग जेसी कोइ दुसरी आग नही

(59)

आपको अपनी नइ महोब्बत मुबारक

हमे आपकी हर खुशी मुबारक

(60)

हर मौसम मे

याद आते है आप

पल पल दिल

रोता है

खोता है चेन

जब याद आते है आप

समज नही आता

कया करे आज

(61)

होगी बात

जब मिलेगे आज

सोचेगे हम

जब मिलेगे आज

हसेगे हम

जब मिलेगे आज

(62)

सुन के अनसुना

किया जब आपने

दिल रोया बहुत

मन हुवा उदास

ना मेरे दिल को

चेन मिला

जब से छूटा

साथ

(63)

तमन्ना है दिल मे

आपको मिल ने की

चाहत है आप से

बाते करनेकी

दिल को मन्नत है

आप से इकरार

करने की

(64)

प्यार कर के

दिल को बहुत सुकुन

हो रहा है

मन को बहोत

शांति मिल रही है

जिने की आस

इस कदर हो रही है

जिस तरह प्यार

हो रहा है

(65)

हम आपके आंखो की

पलको से बाते करते है

आपके चेहरे की

नमी को हम पुछते है

आपका हाल केसा है

(66)

बहुत कुछ मेहनत करके आप मिले

न जाने अब यादो मे कहा खो गये

(67)

कुछ पल कुछ यादे मिटानेसे भी नही मीटते है

(68)

सरगम एसे बजी जेसे दिल से आवाझ आइ

(69)

ना हो इनसान एसे उदास

हिमालय भी हिलता है धरतीकंप से

तो तु इनसान है जिता जागता

दिलवाला

(70)

वेसे ये मत भूलो की हम भी शेरनी है

जहा से गुजरते है लोग हमे ही मंजिल समझते है

(71)

अपने करमो की सजा भगवान भी भुगत्ते है

इनसान को भी वही नियम लगता है

(72)

भगवान ने धरती पे आना बंद कर दिया

कयुकि इनसान ने भगवान बनना शरु जो कर दिया

(73)

किसी के रास्ते पे मत चलो खुद नया रास्ता बनालो

धीरे धीरे लोग वहा से गुझर ना शरु कर देगे

(74)

पुराने रास्ते भलेही कठिन हो मगर

कठिनाइ से ही तो सफलता मिलती है

(75)

बहोत से लोग होते है

जिसे सिधि सादि

भाषा मे समज नही आता

(76)

ना हो अपने पर गुस्सा

वो छोड गये इसलिये

हमारी किस्मत नही थी

उस से जुडे रहने की

(77)

तकदिर मुह फिरले तो इनसान की कया औकात

वो अोपनी मंजिल को पाये

इतिहास गवाह है कइ इनसानोने मंजिल को

पाते ही सांसे छोड़ दी

(78)

एक एहसास है

दिल मे छुपा

आपकी यादो का महल

खडा है सपनो मे

ना समजी पगलि मे

कया है ये पागलपन

ना आया कुछ समज

मे बावरी दौड चली

सब कुछ छोड के

मे निकल पडी

(79)

अरमान सजे

हमारे दिल मे यादो के

मन बावरा हो गया

जब से आप हवाओ मे

खो गये हो

(80)

आज सावन आया है

धरती को मिलने

साथ हवाये लाया

महोब्बत का पेगाम

दिल मे लाया है

खो गये है आज हम

हमारा साजन आया है

(81)

कुछ तुम कहो

कुछ हम केहदे

दिल की बाते

हम सुनले

ना जाने फिर

कब मुलाकात हो

तरसते रहेगे

हम दोनो

(82)

तुम्हारे कदमो की आहट

हमने बिना देखे आपको

इस कदर सुनली

जेसे छीपके से

बरसने लगा सावन

झुमने लगी शाखा

गाने लगा मोर

(83)

ताजमहल भी

अपनी रोशनी को

भूल जाये अगर

मेरे साजन उस से

मिलने आजाये

चांदनी अपना

गरुर छोडदे

अगर मेरे साजन

एक बार हसदे

(84)

न चाहो हमे इतना

हम अपके लिये तरस जाये

ना हो इसकदर जुदा

हम पीछे आने के लिये

तरस जाये

ना छोड दो हमे बेवजा

हम जीते जी मरने के लिये

तरस जाये

(85)

मुजे भारतीय होने का बिलकुल भी गर्व नही है

कयुकी

मुजे भारतीय होने का बहुत बहुत बहुत बहुत बहुत गर्व है

(86)

जीत वहा से शरु होती है

जहा से आप निंदा करना छोड देते है

(87)

सुख और सुकुन की शोध की नही जाती

वो हमारे भीतर छुपे होते है उसे ढुढना पडता है

(88)

शरुआत एसी करो की उसका अंत सुखद ही बन जाये

(89)

सलाम उसे किया जाता है जो सलामी के लायक हो

वरना कुत्ते ओर इनसान मे फरक कया रहेगा??

(90)

हसना बुरी बात नही मगर

किसी कि मजाक मे उडाकर हसना बहोत बुरी बात है

(91)

जिसने जन्म दिया

जिसने शिक्षण दिया

जिसने जिंदगी दी

जिसने सासे दी

उनको शत शत प्रणाम

(92)

ना हमे रुपियो कि चाहत है

ना हमे जिंदगी कि चाहत है

हमे तो सिर्फ अपने लाल कि फिकर है

(93)

होनी को कोइ टाल नही सकता

तो फिर ये दुआ किस काम कि जो हमने किसी ओर के लिये की है

*****