लेफ्ट हैंडेड और राइट हैंडेड व्यक्ति
दुनिया भर में लगभग 90 % लोग आमतौर पर दाएं हाथ से लिखते हैं और अन्य कामों के लिए भी दाहिने हाथ का प्रयोग करते हैं . फिर शेष 10 % बाएं हाथ का इस्तेमाल क्यों करते हैं ? पिछले लेख में मस्तिष्क के दो भाग के बारे में लिखा गया था जिसमें कहा गया था कि दिमाग का एक भाग दूसरे की अपेक्षा ज्यादा एक्टिव होता है . बाएं हाथ के प्रयोग करने वाले को लेफ्ट हैंडेड , लेफ्टी ( lefty ) ,बायां हाथी या वाम हस्तता कुछ भी कह सकते हैं और दाएं हाथ वाले को राइट हैंडेड , दक्षिण हस्तता या दायां हाथी कह सकते हैं . पर लेफ्ट हैंडेड या राइट हैंडेड किसी व्यक्ति को लेफ्ट ब्रेंड या राइट ब्रेंड ( left or right brained ) नहीं कहा जा सकता है .
हस्तता ( हैंडेडनेस - handedness ) - कोई अपने बाएं या दाएं हाथ से काम करे यह उसकी निजी पसंद है और अक्सर यह इस बात पर निर्भर करता है कि उसके ब्रेन का कौन सा गोलार्ध या भाग ज्यादा एक्टिव है .ज्यादातर लोग राइट हैंडेड होते हैं क्योंकि दिमाग का बायां भाग भाषा को प्रॉसेस करता है और वही भाग शरीर के दाएं भाग को कंट्रोल करता है . इसलिए अधिकांश लोग स्वाभाविक रूप से राइट हैंडेड होते हैं . लेफ्ट हैंडेड व्यक्ति भाषा , दृष्टि , हैंड कंट्रोल आदि के लिए ब्रेन के दूसरे भाग का अधिकतर उपयोग करते हैं . इसके अतिरिक्त अक्सर लेफ्ट हैंडेड या राइट हैंडेड होना जेनेटिक भी होता है . कुछ लोग दोनों हाथों का सहज इस्तेमाल कर सकते हैं जिन्हें सव्यसाची ( ऐम्बिडेक्स्ट्रस - ambidextrous ) कहा जाता है .
शोध में देखा गया है कि पाषाण युग ( stone age ) से अधिकांश लोग राइट हैंडेड होते आये हैं . ऐसा प्राचीन मानव के हाथ की हड्डियों के अवशेष के वियर और टीयर ( wear and tear ) का अध्ययन कर कहा गया है .
हैंडेडनेस माँ के गर्भ से - डॉक्टरों के अनुसार भ्रूण 10 सप्ताह की आयु से ही हाथ गर्भ में हिलाने लगता है . सेकंड ट्रिमेस्टर ( 13 - 26 सप्ताह ) में बेबी अपनी मर्जी वाला अंगूठा चूसने लगता है हालांकि वह लेफ्ट हैंडेड होगा या राइट हैंडेड यह 2 से 3 वर्ष की आयु में ठीक से पता लगता है . कुछ बच्चे किसी खास काम के लिए बायां हाथ प्रयोग में लाते हैं तो दूसरे काम के लिए दायां हाथ .
ऐम्बिडेक्स्ट्रस - ( ambidextrous ) - कुछ डॉक्टरों के अनुसार कुछ बच्चों में जो राइट हैंडेड नहीं हैं और विशेष कर ऐम्बिडेक्स्ट्रस बच्चों ( अलग अलग काम के लिए अलग हाथ का उपयोग करना ) ADHD ( अटेंशन डेफ़िसिट हाइपरएक्टिविटी डिसऑर्डर का मतलब है, ध्यानाभाव एवं अतिसक्रियता विकार. यह एक मानसिक दोष है ) और डिस्लेक्सिया ( dyslexia इसमें भाषा या चिन्हों को समझने में कठिनाई ) के सिंप्टम देखे गए हैं ,
सांस्कृतिक पहलू - आमतौर पर चीन , जापान एशिया के अधिकांश देशों में लेफ्ट हैंडेड पश्चिम की तुलना में बहुत कम मिलते हैं . इसलिए हमारे समाज में भी बच्चों को शुरू से दाएं हाथ के इस्तेमाल के लिए प्रोत्साहित करते हैं .
लेफ्ट हैंडेड या लेफ्टि श्रेष्ठ या अपवाद होते हैं ? - दिमाग का दाहिना भाग शरीर के बाएं भाग को कंट्रोल करता है .सम्भवतः इसके चलते कुछ लोगों का बायां हाथ ज्यादा एक्टिव होता है . कुछ वैज्ञानिकों का कहना है कि लेफ्ट हैंडेड मौखिक तर्क वितर्क या वर्बल रीजनिंग में तेज होते हैं हालांकि कुछ इससे सहमत नहीं भी हैं . दूसरी तरफ कुछ खेल कूद में लेफ्टि का बेहतर प्रदर्शन देखा गया है , जैसे बॉक्सिंग , फेंसिंग .
ब्रिटेन के वैज्ञानिकों ने एक अध्ययन में देखा है कि लेफ्ट हैंडेडनेस का संबंध मानसिक स्थिति से भी है , जैसे - मूड स्विंग , बेचैनी और न्यूरोसिटिज्म ( neuroticism जिसमें छोटी छोटी बातों पर अधिक चिंतन ) . इस बारे में अभी तक किसी भी रिसर्च में बिल्कुल सटीक निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा जा सका है . इसके पक्ष और विपक्ष में तर्क दिया गया है . कुछ अध्ययन में देखा गया है कि लेफ्ट हैंडेड व्यक्तियों का IQ अक्सर ज्यादा होता है .
xxxxx