true love in Hindi Love Stories by Little Angle books and stories PDF | सच्ची मोहब्बत

Featured Books
Categories
Share

सच्ची मोहब्बत

        🍁सच्ची मोहब्बत 🍁(प्यार की जीत )

 
  सच्ची मोहब्बत एक ऐसा भाव है जो दो लोगों को एक-दूसरे से गहराई से जोड़ता है। यह सिर्फ एक भावना नहीं है, बल्कि एक ऐसा अनुभव है जो जीवन को खूबसूरत बनाता है। यह एक ऐसा भाव है जो हमें जीने का मकसद देता है, जो हमें खुश भी करता है और दुखी भी। यह एक ऐसा बंधन है जो हमें जीवन भर साथ रहने की शक्ति देता है।


   ये कहानी है राहुल और अंजलि की दोनों एक छोटे से शहर में राहुल और अंजलि एक-दूसरे से मिलते हैं। दोनों एक ही कॉलेज में पढ़ते हैं और धीरे-धीरे उनकी दोस्ती प्यार में बदल जाती है। 

 राहुल और अंजलि एक-दूसरे को बहुत प्यार करते हैं और वे जीवन भर साथ रहने का सपना देखते हैं। प्यार है ही ऐसी चीज जो हर किसी एक नई आशा देती है। 

     
   अपने प्यार के साथ जीने के सपने देखना एक अलग हीं खुशी देता है।लेकिन, उनकी खुशी ज्यादा दिनों तक नहीं रह पाती। क्योंकि राहुल एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाला लड़का था । कहा जाए तो राहुल ही घर संभालता था। कॉलेज के बाद जो काम करता उससे ही वो अपनी पढ़ाई कर रहा था।राहुल के माता-पिता रूढ़िवादी विचारों वाले थे। और अंजलि एक धनी परिवार की बेटी थीं । उसके पास ना पैसे की कमी थी ना ही मान सम्मान की उसके पिता बहुत बड़े व्यापारी थे।
  
   अंजलि के माता-पिता धन और समाज की प्रतिष्ठा को महत्व देते हैं। 

    जब राहुल अंजलि के परिवार वालों से शादी के लिए प्रस्ताव लेने जाता है, तो वे साफ मना कर देते हैं। अंजलि के माता-पिता चाहते हैं कि उनकी बेटी किसी ऐसे लड़के से शादी करे जो उनके समाज के बराबर हो। वे राहुल को गरीब और साधारण मानते हैं। वैसे कहा जाए तो कोई भी माता– पिता अपनी बेटी को ऐसे ही घर भेजेंगे जो उसकी जरुरते पूरी कर सके।
      अंजली बचपन से शान शौकत पली– बड़ी है। ना जाने वो रह भी पाए या नहीं। 
 राहुल और अंजलि बहुत निराश होते हैं। वे कई बार कोशिश करते हैं कि अंजलि के माता-पिता को समझाएं कि उनका प्यार कितना सच्चा है, लेकिन वे नाकामयाब रहते हैं। अंजलि के माता-पिता उन्हें अलग करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं, लेकिन राहुल और अंजलि एक-दूसरे के प्यार से जुड़े रहते हैं।

      राहुल और अंजलि को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। उन्हें समाज के ताने सुनने पड़ते हैं, उन्हें दोस्तों और रिश्तेदारों से अलग होना पड़ता है।लेकिन वे कभी हार नहीं मानते।

    कहते हैं न जब मुश्किल की घड़ी आती है तो अपने ही साथ छोड़ देते हैं। पर अगर प्यार सच्चा हो तो हर मुश्किल आसान लगती हैं। अंजली और राहुल एक-दूसरे का साथ देते हुए आगे बढ़ते रहते हैं।हमें अपने साथी का हर हाल में साथ देना चाहिए। चाहे वह अच्छा समय हो या बुरा, हमें हमेशा उनके साथ खड़े रहना चाहिए।

मोहब्बत में सब्र बहुत जरूरी है। हर रिश्ते में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। इन उतार-चढ़ावों को सहन करने के लिए हमें सब्र रखना चाहिए।

करीब 6 साल कड़ी मेहनत कर राहुल और अंजलि डॉक्टर बन जाते हैं। उनके जीवन में ये सब करते वक्त कई मुश्किलें आई। पर उन्होंने साबित कर दिया कि प्यार सच्चा हो तो कभी साथ नहीं छोड़ता। ये सब करते वक्त उन्होंने एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ा।

 🍁🍁जीवन का सफ़र साथ चलेंगे हम,
    हर मुश्किल को पार करेंगे हम।
    तेरा साथ है तो मुझे कोई गम नहीं,
    तेरे प्यार में ही मेरी जान है।🍁🍁

 आखिरकार, राहुल और अंजलि अपने प्यार को साबित कर देते हैं। वे अपने परिवार वालों को समझाने में कामयाब हो जाते हैं और शादी कर लेते हैं। उनकी शादी एक मिसाल बन जाती है। यह दिखाती है कि प्यार अगर सच्चा हो तो कोई भी बाधा उसे नहीं रोक सकती।

सच्ची मोहब्बत हमें जीवन का असली मकसद दिखाती है। यह हमें एक बेहतर इंसान बनाती है। यह हमें सिखाती है कि दूसरों की परवाह कैसे करें और दूसरों के लिए कैसे जीएं।
राहुल और अंजलि की शादी के बाद उन्हें एक बेटा होता है। वे एक खुशहाल परिवार की तरह रहते हैं। घर ,काम और अपना रिश्ता निभाने में वो हमेशा एक-दूसरे का साथ देते हैं और अपने प्यार को हमेशा बनाए रखते हैं। दोनों ने प्यार किया और वो निभाया भी। अब कह सकते हैं प्यार किसी चीज का मोहताज नहीं।
    सच्चे प्रेम की बात ही यही है। अगर प्यार साथ दे तो कामयाबी अपने आप पास आती हैं।

वैसे अपने बहुत सी कहानी सुनी होगी । पर प्यार तो वहीं है जो हमेशा साथ रहता हैं। प्यार ना मिले तो मतलब ये नहीं कि आप उसे छोड़ दें या अपना जीवन समाप्त कर दे। बाकी आप उसे पाने के लिए अपनी जी जान लगा दें। इतने कामियाब बने कि लोगों के लिए मिसाल बन जाए।

दिल में उतर गई है ये मोहब्बत की दास्तां,
 हर सांस में तेरा ही नाम है मेरा।
 नज़रें तेरी ओर ही लगी रहती हैं,
 ये मोहब्बत सच्ची है, ये दिल कहता है।
 तू ही मेरी दुनिया है, तू ही मेरा सब कुछ,
 तेरे बिना ये जीवन अधूरा सा लगता है।
  हर पल तेरी यादों में ही गुज़ारा है,
 ये मोहब्बत इतनी गहरी है, कि इसको शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता।
   
🍁ज़िंदगी की राहों में मिला था वो नज़ारा,
सच्ची मोहब्बत का एक अनमोल खज़ाना।

दिल में बसा था वो, रूह में समाया,
हर पल हर लम्हा उसका ही आया।

नज़रें मिलीं तो बंधन हुआ गहरा,
हर पल साथ रहना लगा मेरा सहारा।

कभी हंसी, कभी आंसू बहाए,
फिर भी साथ निभाया, ये वादे निभाए।

सच्ची मोहब्बत का ये सफर है अनमोल,
हर पल नया, हर पल ख़ूबसूरत गोल।

दिल से दिल का ये नाता, टूटे ना कभी,
सदा रहे ये प्यार, हमेशा ये कभी।🍁