अपनी मॉम की बाते सुन कर आर्यन को बहुत ही गुस्सा आता है और वो गुस्से में कमरे में जाता है। आलिया खिड़की के पास खड़ी रहती है तभी आर्यन वहां पर जा कर आलिया को एक थप्पड़ मारता है और बोलता है, "तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई मेरी मॉम के साथ बदतमीजी करने की और उन्हें गालियां देने की"।
आलिया घबरा जाती हैं और बोलती है, "मैने कब गालियां दी, तुम्हारी मॉम को "।
तब आर्यन बोलता है, "मेरे सामने ज्यादा मासूम बनने की जरूरत नहीं है, मैं सब जानता हूं तुम्हारे बारे मे की तुम कैसी हो "।
तब आलिया बोलती है, "जब तुम्हे मेरे बारे में सब कुछ पता ही था, तो फिर तुमने मुझ से शादी ही क्यों की "।
तब आर्यन बोलता है, "बस वही तो एक गलती कर दी मैने, मगर इसका ये मतलब नहीं है कि तुम मेरी मॉम के साथ बदतमीजी करोगी, लगता है तुम मुझे जानती नहीं हो कि मैं कैसा हु, मुझे तुम्हे अपना असली चेहरा दिखाना ही पड़ेगा "।
उसके बाद आर्यन आलिया का हाथ पकड़ कर उसे ले जाता है और स्टोर रूम में ले जा कर खड़ा कर देता है। और बोलता है, "इतने बड़े आलीशान घर में रह कर तुम्हारा दिमाग खराब हो गया है, अब तुम यही पर ही रहो, बिना खाने पीने के, और मरो यही पर "।
ये बोल कर आर्यन स्टोर रूम लॉक करके वहां से चला जाता है।
आलिया अंदर अंधेरे में रो रही होती हैं।
अरुण आर्यन से बोलता है, "यार तुम्हे ये क्या हो गया है, तूने उसे स्टोर रूम में क्यों बंद कर दिया"।
तब आर्यन बोलता है, "तू मुंह बंद कर अपना और चुप चाप बैठ जा, तब तक मैं तैयार हो कर आता हूं "।
थोड़ी देर में आर्यन तैयार हो कर आता है और अरुण के साथ क्लब चला जाता है।
रात होती हैं.........
आर्यन के घर में उसके मॉम और डैड और बहन खाना खा रहे होते हैं।
तब नौकरानी बोलती है, "मालकिन वो लड़की भूखी प्यासी स्टोर रूम में बंद है, मैं उसे खाना दे कर आ जाऊ"।
तब आर्यन की मॉम बोलती है, "तुम्हारा दिमाग खराब है, तुम ये क्या बोल रही हो, तुम जानती नहीं हो कि आर्यन उसे वहां पर बंद करके गया है, अगर आर्यन को पता चलेगा तो वो कितना गुस्सा करेगा "।
तब आर्यन के डैड बोलते हैं, "क्या हुआ, आर्यन ने किसे स्टोर रूम में बंद कर दिया है?????
तब आर्यन की मॉम बोलती है, "उसी लड़की को जिसे वो अपनी बीवी बना कर लाया है"।
तब आर्यन के डैड बोलते हैं, "मगर क्यों ?????
तब आर्यन की मॉम बोलती है, "मुझ से जबान लड़ा रही थी और बदतमीजी कर रही थी "।
ये सुनते ही आर्यन के डैड गुस्सा करने लगते हैं और बोलते हैं, "तुम्हारा दिमाग तो खराब नहीं हो गया है, तुम दोनों मां बेटे ये क्या कर रहे हो, अगर उस लड़की को कुछ हो गया तो फिर क्या होगा "।
तब आर्यन की मॉम बोलती है, "ये तो वो लड़की जाने और आर्यन "।
तब आर्यन के डैड नौकरानी से बोलते हैं, "जाओ उस लड़की को स्टोर रूम से निकाल कर किसी दूसरे कमरे में भेज दो, और हा खाना भी दे देना उसे, वरना कही ऐसा ना हो कि भूखी ही मर जाए, और ये इल्ज़ाम भी हम पर लग जाए "।
उसके बाद नौकरानी स्टोर रूम में जाती है और देखती है कि आलिया यू ही जमीन पर सोई रहती हैं।
तभी वो नौकरानी उसे उठाती है और बोलती है, "मालकिन चलिए यहां से दूसरे कमरे में"।
उसके बाद आलिया उठ कर दूसरे कमरे में चली जाती हैं। नौकरानी उसके लिए खाना लाती हैं, मगर वो मना कर देती हैं और सो जाती हैं।
काफी रात को आर्यन घर आता है और अपने कमरे में जा कर सो जाता है।
सुबह होती है.........
आलिया सुबह सुबह उठ कर अपने मम्मी और पापा से मिलने चली जाती है। मगर वो वहां पर जा कर देखती हैं कि वहां पर कोई भी नहीं रहता है और वो कमरा खाली रहता है। ये देख कर आलिया घबरा जाती है कि आखिर सब लोग यहां से कहा चले गए..........