अब आगे
पीहू बताओ क्या आईडिया है मैं वो सब करूंगी जिससे वह मेरे पास ही रहे रूही अगर तुम उनसे शादी कर लोगी तो वह तुम्हें कभी छोड़कर नहीं जाएंगे पीहू रूही की बात सुनकर खुश हो गई और बोली ठीक है
मैं उनसे शादी करूंगी फिर वह मुझे छोड़कर तो नहीं जाएंगे ना रूही मुस्कुराई और बोली कभी नहीं अगर तुम उनसे शादी कर लोगी वह तुम्हें कभी छोड़कर नहीं जाएंगे फिर वह हमेशा तुम्हारे साथ ही रहेंगे पीहू ठीक है फिर मैं उनसे शादी करुंगी रूही पीहू की बात सुनकर उसके गले लग गई और बोली वह जब आ जाएंगे मैं उनसे बात करुंगी कि वह तुमसे शादी कर ले ठीक है
शाम के टाइम
रूही और पीहू हाल में बैठी कार्टून देख रही थी इतने में बाहर आने के कारे रुकी उसमें से संजय और रुद्र बाहर निकले और सीधा विला के अंदर चल दिए जैसे ही संजय अंदर आया पीहू की निगाह संजय पर पड़ी वह जल्दी से खड़ी हुई और संजय के पास आकर उसका हाथ पकड़ कर बोली रूही यह देखो यह आ गए चलो फिर शादी करते हैं
रुद्र और संजय पीहू की बात सुनकर शौक में थे और रूही जल्दी से पीहू के पास आई और बोली पीहू अभी वह काम पर से आए उनको फ्रेश होने दो हम बाद में तुम्हारी शादी करवाएंगे पीहू नहीं मुझे अभी शादी करनी है वरना यह मुझे छोड़ कर चले जाएंगे रूही ठीक है
फिर हम तुम्हारी अभी शादी करवा देंगे लेकिन अगर तुमने अभी शादी करी तो तुम्हें कोई गिफ्ट भी नहीं मिलेगा नहीं तुम अच्छी-अच्छी चीज खाने को मिलेगी और ना ही तुम मस्ती कर सकोगे पीहू रूही की बात सुनकर बोली क्या अगर मैं उनसे बाद में शादी करूंगी तो मुझे सब चीज मिलेंगे रूही हां सब चीज मिलेंगे पीहू फिर ठीक है
हम बाद में शादी करेंगे लेकिन इनसे कहो यह मुझे छोड़कर नहीं जाए रूही मैं बात करूंगी वह तुम्हें छोड़कर कभी नहीं जाएंगे पीहू ने खुश होकर ताली बजा दी संजय कंफ्यूज होकर रूही की तरफ देखा
रूही संजय का कंफ्यूज चेहरा देखकर बोली ऐसे क्या देख रहे हो भाई पीहू ने शादी के लिए हां कर दी आपको तो खुश होना चाहिए रूही की बात सुनकर संजय मुस्कुराया और जल्दी से पीहू के गले लग गया और बोला सच में तुम मुझसे शादी करना चाहती हो पीहू हां मैं शादी करना चाहती हूं
आपसे संजय आज मैं बहुत खुश हूं इतना की बात नहीं सकता रूही पीहू को संजय से अलग कर के बोली चलो अब दोनों जाकर फ्रेश हो जाओ फिर डिनर करते हैं मुझे बहुत तेज की भूख लगी है संजय और रुद्र रूही बात सुनकर अपने-अपने रूम में चले गए रूही और पीहू डाइनिंग हॉल की तरफ चल दी
रूही और पीहू आज घूमने बाहर आई थी दोनों ने आज बहुत मस्ती करी जब दोनों को भूख लगी तो लंच करने एक रेस्टोरेंट में चली गई
वहीं दूसरी तरफ एक कमरे में एक आदमी सोफे पर बैठा हुआ था उसके आगे बहुत सारे लोग खड़े थे उसे आदमी का चेहरा नहीं दिख रहा था क्योंकि वह अंधेरे में था आदमी अपने सामने वाले लोगों से बोल तुम्हें एक लड़की को किडनैप करके मेरे पास लाना है
और कोई भी गड़बड़ होने नहीं चाहिए वह लोग जो शायद गुंडे थे उनमें से उनका लीडर बोला जी सर काम हो जाएगा बस आप हमारा पैसा तैयार रखिए वह आदमी बोला शायद तुम बोल रहे हो तुम जिसको किडनैप करने जा रहे हो वह कोई मामूली लड़की नहीं नंबर वन बिजनेसमैन रुद्र सिंघानिया की वाइफ है
इसलिए तुम्हें संभाल कर यह काम करना होगा और अगर तुम उसे सिंघानिया के बच्चे के हाथ लग गए तो फिर तुम्हारी जिंदगी का वह आखरी दिन होगा लीडर सर आपका काम हो जाएगा और सिंघानिया को कुछ पता नहीं चलेगा अब बस बताइए कौन है वह लड़की उसे आदमी ने एक तस्वीर उन लोगों को दे यह तस्वीर रूही की थी उसने तस्वीर ली और बोला ठीक है