Dard...e lotus in Hindi Short Stories by LOTUS books and stories PDF | Dard...e lotus

The Author
Featured Books
Categories
Share

Dard...e lotus

दर्द का रिश्ता तो मेरा बचपन से रहा है 
और आज भी वही सिलसिला चल रहा है 
मगर में कभी टूटा नहीं 
ना कभी खुद को बिखरने दिया कभी 
बचपन कैसा गुजरा मेरा में जानता हूं 
क्योंकि मां बाप का इकलौता बेटा था 
Mom DED को इतना वक्त नही मिलता था की मुझे प्यार दे मेरी देख भाल करे बिलकुल भी नहीं फिक्र रहती थी उन्हें वो अपने कामों में ही वियस्थ रहते थे 
जैसे जैसे में बड़ा होता गया में समझने लगा अपने आप को अपनी एहमियत को mom मुझे बहुत प्यार करती थी पापा उतना नही करते थे क्योंकि उन्हें कभी वक्त नही मिला मेरे लिए मैने ज्यादा तर उसी ओरत को अपना सब कुछ माना जिसने मुझे संभाला मेरी देख भाल की उसके बाद मैं हॉस्टल sift Ho गया फिर कुछ दोस्त बन गए उन्हें अपना सब कुछ मानने लगा घर में बहुत कम आने लगा क्योंकि मुझे वही अच्छा लगने लगा था
जैसे जैसे में बड़ा होता गया दुनियां समझने लगा 
फिर में जवान हो गया सब समझने लगा दुनियां दारी दुनिया के लोगो को 
मेरी life तीन गर्ल का बहुत बड़ा साथ रहा है 
पहली मुझे समझ नहीं पाई काफ़ी दीन साथ या रिलेशन में रहे हम मगर उसने कभी समझा ही नहीं 
मैने उसे देखा नही कभी बस msg call PE ही बात होती थीं उसे सब कुछ पता था फिर भी हम कभी मिल नही पाए नसीब समझो या तकदीर फूटी लेकिन में उसे आज तक भी भूल नही पाया हु आज भी याद वो आती है आज भी वो दिल में हलचल मचा देती हैं क्योंकि वो मेरी पहली मोहब्बत थी 
अब आई दूसरी लड़की जो मेरे ही ऑफिस में जॉब करती थी में नही जानता था की वो मुझे चाहती थीं 
क्योंकि में उसे उतना नही जानता था 
फिर भी कैसे कैसे उससे दोस्ती हो गई और दोस्ती में प्यार भी हो गया काफ़ी पैसे उस पर खर्च भी किए लेकीन उसने उस समय पर साथ छोड़ दिया जहा से सात कोई भी कैसी भी लड़की क्यों न हो साथ नही छोड़ सकती लेकीन उसने छोड़ दिया 
हमारी शादी होने वाली थी सब तय हो गया था लेकीन उसे धोखा देना था दे दिया 
अब आई तीसरी लड़की 
मैने उसे पहले अपना दर्द अपना सब किस्सा सुनाया 
उसे कुछ दीन बात की उसे समझा फिर इज़हार किया मुझे पता था प्यार उसे भी है मुझसे 
मैने उसे अपने दिल की सारी बात बता दी हालाकि ये भी की मुझे अपनी मामी जी एक लड़की दिखाने वाली हैं ये भी लड़की मैने देखी में तो किसी को भी पसंद आ जाता हु ए में जानता हूं अच्छे 
क्योंकि भगवान ने शक्ल अच्छी दी हैं 
ये सब बताने के बाद भी वो मुझे समझती है अच्छे मुझे उस पर भरोसा है विश्वाश है 
हालाकि अभी हम मिले नही पर जल्दी मिलने वाले हैं 
अगर इस बार भी दर्द मिला तो मेरा ये सब से नाता टूट जायेगा और में ये सब छोड़ कर कही बहुत दूर चला जाऊंगा हमेशा के लिए और कभी भी यहां वापस नहीं आऊंगा 
में आज बहुत परेशान हु क्योंकि मेरी उससे अब बात नही हो रही है 
पता नहीं लोग ऐसा क्यों करते हैं समझते क्यों नहीं है किसी को