Devil se Mohhabat - 17 in Hindi Love Stories by aruhi books and stories PDF | Devil se Mohhabat - 17

The Author
Featured Books
  • अनोखा विवाह - 10

    सुहानी - हम अभी आते हैं,,,,,,,, सुहानी को वाशरुम में आधा घंट...

  • मंजिले - भाग 13

     -------------- एक कहानी " मंज़िले " पुस्तक की सब से श्रेष्ठ...

  • I Hate Love - 6

    फ्लैशबैक अंतअपनी सोच से बाहर आती हुई जानवी,,, अपने चेहरे पर...

  • मोमल : डायरी की गहराई - 47

    पिछले भाग में हम ने देखा कि फीलिक्स को एक औरत बार बार दिखती...

  • इश्क दा मारा - 38

    रानी का सवाल सुन कर राधा गुस्से से रानी की तरफ देखने लगती है...

Categories
Share

Devil se Mohhabat - 17

जिसे सुन सारी फ्रेंड्स एक साथ ,,,,,क्या विधि फिर से तूने मिस कर दिया,,, 
जिसे सुन विधि कुछ नहीं बोलता,,,,,,लेकिन उसकी फेन्ड,,,,विधि तेरा कुछ नहीं हो सकता,,,,,,चल दूसरा प्लान बनाती हूं ,,,,,,मेरे पास एक और आइडिया है
जिसे सुन विधि नहीं नहीं,,,,,,अब मुझे कुछ कुछ नहीं करना ,,,,,,अब देखा जाएगा,,,,,,अरे विधि सुन तो ले ,,,,,,,,मेरा आइडिया क्या पता ,,,,तुझे अच्छा लगे,,, 
जिसे सुनी विधि पीछे मुड़ अपनी फ्रेंड की तरफ देख ,,गुस्से से घूरते हुए ,,,,,तेरा पलैन फिर से यही होगा ,,,,,, 

वन नाइट स्टैंड की जगह ,,,, चार नाइट स्टैंड कर देना,,,,,,,जिसे सुन विधि की फ्रेंच हंसने लगती है,,,,अरे नहीं पागल लड़की
मेरा कहने का मतलब यह था ,,,,,,,कि तू विवेक को सीधा डेट पर ले जा,,,,,,उसके साथ डिनर करना ,,,,,,,और एक रोमांटिक सा गाना लगा,,,,,,उसे प्रपोज कर देना ,,,,,,ठीक है वह पक्का मान जाएगा ,,,,,,और हां वहां पर तो पक्का उसे किस कर लेना ,,,,,,यह आइडिया डेफिनेटली असर करेगा,,,,, 
उसका इतना ही कहना था ,,,,,,,की विधि किसी गहरी सोच में चली जाती है,,, 
❤❤❤❤❤❤❤
अब आगे, ____________

और वहीं दूसरी तरफ अनिरुद्ध का असिस्टेंट,,,,,, एक फाइल ला अनुरोध के सामने रखते हुए,,,,,,सर यह लीजिए विराज सर की सारी इनफार्मेशन,,, 
जिसे देख आनिरुद,,,,,उस फाइल को पढ़ने लगता है,,,,,वह जैसे-जैसे,,,,फाइट पढ़ रहा था ,,,,,उसकी आंखें छोटी ही होती जा रही थी,,,,,,जिससे वह अपनी असिस्टेंट की तरह देखते हुए ,,,,,विराज की सारी इनफार्मेशन है,,,,,,जिसे पढ़ अनिरुद्ध अपने मन मे,,,,,क्या विराट जेल गया था,,,,,, वह भी अपने परिवार के मर्डर केस में ,,,,,,,और फिर वह ऐसे,,,,ही,,,,, लास्ट पेज पर देखता है,,,,,

तो फिर वह अपना सर उठा असिस्टेंट की तरफ देखते हुए ,,,,,,इसकी बहन की तस्वीर क्यों नहीं है ,,,,,,,क्योंकि सर  विराट सर ने ,,,,,,,अपनी बहन को प्रोटेक्ट करने के लिए,,,,,,उन्हें कभी भी सोशल मीडिया पर नहीं आने दिया है ,,,,,,,जिसे सुन अनिरुद्ध अपने मन में ,,,,,,,हो तो इतना प्यार है अपनी बहन से ,,,,,,और फिर अपने  होठों पर डेविल स्माइल लाते हुए,, ,तो क्यों ना ,,,,वहीं से खेल खेला जाए ,,,,,,जो तुमने खेला है  ,,, 
और फिर अपनी असिस्टेंट की तरफ देखते हुए,,,,,,,,उठा लो ,,,,,
उठा लो,,,,,,फिर उसकी,,,बहन को
 यह कह  वह फाइल को बंद कर देता है,,, 

🩵🩵🩵🩵🩵

और वहीं दूसरी तरफ विधि घर पहुंच चुकी थी,,,,,,और काफी खुश भी थी ,,,,,,जिससे वह जल्दी से,,,,,,शाम होने का इंतजार करने लगती है,,,,,,वह अपने लिए ड्रेस तक लेकर आई थी,,,,,,जो रेड वाइन शेड ड्रेस थी,,,,,,,वह उसके घुटनों तक ही आती थी ,,,,,,,जिस को वह,,,,,बार-बार अपने ऊपर रख ,,,,आइने में खुद को निहारते हुए ,,,,,,,वह विधि तू तो आज बहुत खूबसूरत लगने वाली है ,,,   कौन बताएं कि उसकी किस्मत उसे आज कहां ले जाने वाली थी ,, ,,,आज वह जितनी खुश थी ,,,,,,उसकी जिंदगी में उतनी ही तबाही आने वाली थी,,, 

जिससे वह बाहर निकल दाई मां को पीछे से गले लगा दी,,,,,,मुझे अच्छा सा,,,,अपने हाथ का पुलाव बनाकर खिलाओ ना ,,,,,,बड़े दिन हो गया,,,,,,,मुझे आपके हाथ का खाना है,,,,,,आज वह अपना प्यार कुछ ज्यादा ही दाई मां पर लूट रही थी,,,,,,,,शायद उसकी किस्मत यही चाहती थी,,,,,,,कि जितना हो सके,,,,,,आज वहां अपने दमन में ,,,,,,वह सारी खुशियां बटोर ले,,,,,,क्या पता कल हो, या ना हो
जिसे मुस्कुराता देख ,,,,दाई मां भी,,,,,,विधि के सर पर हाथ रख जरूर बेटा ,,,,,,,तो जो कहेगी ,,,,,,मैं वह बनाऊंगी ,,,,,,जिसे सुन विधि अपने आईब्रो ऊपर उठा ,,,,,दाई ,,,,,मां को देखते हुए ,    सच में तो ठीक है मेरे लिए पिज़्ज़ा बना,, दो,,, 

उसका इतना ही कहना था दाई मां विधि,,,,,,को घुरते हुए ,,,,,विधि मुझे पता है ,,,,,,तो मुझे जानबूझकर तंग कर रही है ना ,,,,,तुझे पता है ना,,,,,,कि मुझे खाने में,,,,, फास्ट फूड नहीं बनना आता फिर भी,,,,,,,,
 जिसे सुन वह दोबारा दाई मां को गले में ,,,,बाजू डालते हुए ,,,,,क्यों दायमा,,,,,आप ना,,,बहुत जल्दी रुठी रुठी करते हो ,,,,,मैं तो बस मजाक कर रही थी,,,,,,यह कह वह ,,हस पड़ती है

जिससे दाई मां,,,,विधि के सर पर चपत लगाते हुए ,,,,,,आज तू काफी खुश  लग रही हैं,,,,,,और फिर उसकी बलाई लेते हुए ,,,,,किसी की नजर ना लगे तेरी खुशियों को,,,,,यह कह,,,,,वह उसके लिए पुलाव बनाने लगती है,,, क्या कहें,,,, बुलाए भी आज ,,,,,विधि की तकदीर को शायद नहीं रोक पाएगी ,,,,,

और वही वह मुस्कुराते हुए ,,,,,अब मैं क्या करूं,,,,,आज मैं इतनी खुश हूं,,,,,कि मुझे समझ नहीं रहा मैं ,,,,,कहां कहां ,,,,क्या करूं ,,,,,फिर तभी वह अपने कदम ,,,,विराज भाई के कमरे की तरफ बढ़ा देती है,,, 

वह जब कमरे में जा देखती है तो,,,,,अंजलि बेड पर बैठी रो रही थी ,,,,जिसे देख विधि दौड़ते हुए ,,,,,अंजलि के पास जा,,,,,, आरे बटरफ्लाई आपको क्या हुआ है ,,,,,आप रो क्यों रहे हो,,, 
उसका इतना ही कहना था ,,,,,,कि अंजलि जल्दी-जल्दी अपने आंसू साफ करने लगते हैं ,,,,,,और फिर विधि की तरफ देखते हुए ,,,,नहीं नहीं ,,,कुछ नहीं

जिसे सुन विधि ,,,,,,क्या भाई ने आपको कुछ कहा,,,,,,भाई ऐसे ही है,,,,,,भाई किसी के नहीं सुनते ,,,,,,सबको डरते रहते हैं,,,,,,,,पक्का भाई ने,,,,,,

उसने इतना ही कहा था,,,,,,कि अंजलि विधि की तरफ देखते हुए ,, ,,,,नहीं विधि,,,,, तुम्हारे भाई ने नहीं कुछ कहा,,,,,,और फिर अपने मन मे ,,,,,तुम्हारे भाई ने किया ,,,,,,मेरी जिंदगी बर्बाद ,,,,,,यह केह,,,,,,उसे बार-बार कुछ देर पहले हुए ,,,,,,उसे हादसे को याद कर ,,,,,,उसे रोना आ रहा था,,,
कि उसके डैड क्या सोच रहे होंगे,,,,उस के बारे में ,,,,,,की कैसे  विराज से जबरदस्ती ,,,,,उसके डैड के सामने ही ,,,,,उठाकर कमरे में लाए थे ,,,,,,यह सोचते हुए,,,,,,आजली की आंखों में दोबारा आंसू आ जाता है

जिसे देख विधि अंजलि के आंसुओं को पहुंचते हुए,,,,,,बटरफ्लाई रो क्यों रही हो,,,,,,अगर भाई ने कुछ नहीं कहा तो,,,, 


जिसे सुन अंजलि ,,,,, वो वो  मुझे पीरियड्स आए है ,,,,,,इसलिए मुझे रोना आ रहा है,,,,,,,और मुझे अपने घर वालों की भी याद आ रही है,,,, 

जिसे सुन विधि ,,,,, ओ तो यह बात है,,,,,तो इट्स ओके ,,,,,,क्या आपने मेडिसिन खाई ,,,,,,रुको यह कह,,,,वह , दौड़ते हुए ,,,किचन में जाती है ,,,,,और ढेर सारी चॉकलेट,,,,,,,अंजलि के हाथों में देते हुए ,,,,,,,यह लो ,,,,,इस वक्त चॉकलेट खाने से ,भी,,,,,दर्द कम हो जाता है ,,,,,,देखना तुम्हें रात तक दर्द कम हो जाएगा,,, 

विधि का इतना ही कहना था ,,,,,,कि अंजलि झट से,,,,,,विधि को अपने गले लगा लेती है,,,,,,,और फिर अपने मन मे ,,,,,,काश इस चॉकलेट से मेरे दिल का दर्द,,, भी,,,कम हो सकता है,,, 

🩵🩵🩵🩵🩵

और वहीं दूसरी तरफ विवेक तैयार होते हुए ,,,,,,विधि आज तो तुम्हें ,,,,पीछे हटना ही होगा ,,,,,,बहुत हो गया तुम्हारा बचपना,,,,,,,,आज मैं कुछ ऐसा करूंगा ,,,,,,,जिससे तुम चाह कर भी,,,,,,अब मेरे करीब आने का नहीं सोचोगी ,,,,,,बहुत हो गया ,,,,,,,तुम मानने को तैयार नहीं हो ,,,,तो ,,,,,,अब तुम्हें मनाना ही पड़ेगा ,,,,,यह कहे ,, वह कमरे से बाहर निकलता है,,, 

और अपने कदम कार की तरफ बढ़ा देता है,,,,,तो देखता है,  ,,की ,,,,, की विधि पहले से ही कार के पास खड़े थे,,,,,,,,वह भी  रेड वाइन शेड ड्रेस में ,,,,,जो उस पर बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लग रहा था ,,,,

एक पल के लिए विवेक उसे देखता ही रह गया ,,,,,आज  उसकी नजर ,,,,विधि से,,, हट ही नहीं रही थी,,,इस वक्त,,,,विधि बहुत खूबसूरत लग रही थी ,,,,,,खासकर उसके होठों पर,,,,,वह स्माइल और उसके चेहरे पर आते वहां सॉफ्ट,,,,,उसके चमकते बाल ,,,,,,,जो उसे और भी खूबसूरत बना रहे थे ,,,,,

विवेक को नहीं पता ,,,,,,कि वह कब तक,,,,वहां  दरवाजे के पास खड़ा ,,,,,,विधि को निहारे जा रहा था ,,,,,,कि तभी उसे ,,,, आपने कानों में ,,,,,विधि की आवाज आती है,,,,,अरे चलो ना,,,,   जिसे सुन विवेक , ,,,पना सर नीचे कर देखता है ,,,,,तो विधि उसके सामने खड़ी ,,,,,,उसे कार की तरफ चलने का,,,,इशारा कर रही थी,,, 

जिसे समझ विवेक खुद से ही,,,,,क्या था ,,,,,,,वह बच्ची है विवेक ,,,,,,,अपने दिल में ,,,,ऐसे ख्याल मत ,,ला,,,,,उसके लिए तेरा और उसका कभी कुछ नहीं होगा,,,,कभी भी ,,,,,यह कहे वह अपनी कार ,,,स्टार्ट कर देता है

🩵🩵🩵🩵

मेरे प्यारे फ्रेंड्स अगर आप सबको नोबेल नहीं अच्छी लग रही , ,,,,तो प्लीज मुझे आप यहीं पर बता दीजिए,,,,,,,ताकि मैं यह नॉवेल लिखना ही बंद कर दो ,,,,,,और अगर अच्छी लग रही है ,,,  तो प्लीज ज्यादा से ज्यादा शेयर और लाइक कमेंट करिए ,,,,,,ताकि मेरी यह नोबेल बंद ना हो जाए ,,,,,बड़ी मेहनत से लिखती हूं ,,,,  फ्रेंड्स प्लीज़ सपोर्ट मी,,माय ऑल नोवेल्स,, 



Share👫👫👫👫👫👫👫👫👫👫👫👫

Comment💬💬💬💬💬💬💬💬💬💬💬

Frds kanjusi karna band kar do, ,,, or apne sweet sweet,,,,, comment do yrr