Saat fere Hum tere - Secound - 13 in Hindi Love Stories by RACHNA ROY books and stories PDF | सात फेरे हम तेरे - सेकेंड सीजन - भाग -१३

Featured Books
Categories
Share

सात फेरे हम तेरे - सेकेंड सीजन - भाग -१३

विक्की ने कहा बीना जी जाने दिजिए शायद पहली बार गाड़ी में बैठी होगी।
फिर क्या था जैसे ही आइसक्रीम दिखाई दिया तो सारा चिल्लाने लगी मुझे दो।।
फिर गाड़ी रोक कर विक्की ने सबसे महंगी वाली आइसक्रीम सबके लिए लेकर आया।
सारा खुश हो गई और फिर बोली थैंक्यू।।
विक्की ने कहा अरे तुम्हें सब पता है।
सारा ने कहा हाआआआइइइइ।वो डाक्टर दादा ने कहा है कि जब कोई कुछ दे तो थैंक यू।।
संजना ने कहा वाह वैरी गुड।।
फिर सब आइसक्रीम खाएं और कुछ देर बाद बंगले में पहुंच गए।
सारा को बीना ने उतारा और फिर सब अन्दर पहुंच गए।।
फिर सारा ने अन्दर पहुंच कर कहा अरे बाबा ये इता बड़ा घर।सर घुम गया।
बीना ने कहा आओ ऊपर चलें।
फिर सारा को लेकर बीना ऊपर पहुंच गई और उसके पापा के रूप में जाकर बैठने को कहा।
सारा रोने लगी मैंने उसे देखा था डाक्टर दादा कहां है,
बीना ने कहा अरे सारा चलो सो जाओ अब।
सारा ने कहा नहीं नहीं मुझे खाना दो।
विक्की और संजना पीछे से बोलें अरे वाह सारा को भुख लगी है अभी खाना आने वाला है।
कुछ देर बाद सारा का खाना टेबल पर लग गया।
सारा ने खाना देखते ही जल्दी से खाना खाने लगी और फिर दाल को उठा कर फेंक दिया और फिर बोली गंदा पानी।।
विक्की और संजना ये सब देख कर वहां से निकल गए।
विक्की ने कहा मैंने कोई ग़लती तो नहीं कर दिया।

संजना ने कहा अरे नहीं तूं ने कुछ नहीं किया है।
अब हमें ही सारा का देखभाल करना होगा।
तभी दादाजी आएं और फिर बोलें कि मेरी पोती कैसी है?
विक्की ने कहा दादू आप जाइए उसे देखने।
दादाजी अन्दर गए और फिर बोलें कि सारा बेटा कह कर सर पर हाथ रखा और फिर सारा ने देखते ही कहा पागल, पागल हो गया है मुझे डराता है ये थू थू थू।।
बीना ने कहा अरे बाबा ये तुम्हारे दादाजी है।
सारा ने कहा दादाजी है।।पर वो तो बस गन्दा।।
दादाजी रोते हुए बाहर निकल आए।
विक्की ने दादाजी को सम्हाल कर उनके कमरे तक ले गया।
विक्की ने कहा दादाजी मैं जब एक बार सारा को यहां तक लेकर आया हूं तो बस अच्छा होगा।
चलिए आप सो जाईए।
फिर विक्रम सिंह शेखावत दादाजी को सुला कर बाहर आ गया।
संजना ने कहा विक्की अपने आर्मी में एक लेडी डाक्टर को बुला लो एक मेडिकल चेकअप होना जरूरी है।
विक्की ने कहा हां ठीक है मैं बात करता हूं।
फिर विक्रम सिंह शेखावत ने अपने आफिस में डाक्टर को फोन करके कहा कि एक बार बंगले में आ जाएं।
संजना ने कहा चलो चल कर लंच करने।
फिर दोनों लंच करने चले गए।
शाम तक डाक्टर साहिबा नूतन आ गई और फिर विक्की ने सब कुछ बताया कि दिमागी हालत ठीक नहीं है ।
डाक्टर नूतन ने कहा कि ठीक है मैं उसे चेक करता हूं।
फिर संजना डाक्टर को अन्दर लेकर गई।
फिर संजना डाक्टर को अन्दर छोड़ कर बाहर आ गई।
और फिर कुछ देर बाद ही सारा की चिल्लाने और रोने की आवाज आने लगी।
कुछ देर बाद ही डाक्टर नूतन बाहर आ गई और फिर जो बोली वो सुन कर पैरों तले जमीन खसक गई।
विक्की और संजना एक दम निशब्द हो गए।

डाक्टर नूतन ने कहा कि इस बेजुबान मानसिक रूप से विकलांग बच्ची के साथ बहुत ही बुरा हो रहा था शायद कई सालों से।।‌‌
बस कुछ कहना मुश्किल है और फिर इतना घाव है कि उनका इलाज जल्दी नहीं हुआ तो जहर पुरे शरीर में फैल रहा है।
विक्की ने कहा ओह माई गॉड ये क्या हो गया।।
संजना ने कहा मैम जो भी करना है वो सब घर से किजिए।
नूतन ने कहा ओके मैं कल से ही शुरू कर देती हुं।
विक्की ने कहा जिसने भी आज उनकी ये हालत की है उसे छोडुगा नहीं।।
फिर डाक्टर चली गई।
विक्की और संजना बहुत ही अपसेट हो गए थे और फिर रात को डिनर के बाद दोनों सारा के पास गए।
बीना ने कहा आज सारा ने खा लिया है। विक्की ने कहा आइसक्रीम किसको खाना है?
सारा बड़ी बड़ी आंखों से देखीं और फिर बोली मुझे खाना है।
संजना ने दो कप आइसक्रीम की सारा को दे दिया।
सारा ने दोनों हाथों में आइसक्रीम ले लिया और फिर खानें लगी।
संजना ने कहा बीना जी आप भी खाना खा लिजिए।
बीना ने कहा हां पर पहले सारा सो जाएं।
विक्की और संजना बाहर आ गए।
विक्की ने कहा डाक्टर नूतन की बात अभी तक मेरे कानों उठा रही है।
संजना ने कहा हां बहुत ही खराब हुआ उसके साथ।
विक्की ने कहा एक काउन्सलिंग प्रक्रिया शुरू करवानी होगी।
संजना ने कहा हां ठीक है मैं बात करती हूं।
फिर दोनों अपने अपने कमरे में सोने चले गए।
आंधी रात को सारा की आवाज सुनकर विक्की दौड़ कर गया तो बीना ने कहा सर पता नहीं हो गई थी फिर बोलने लगी कि गन्दा पानी, गन्दा।। ये सब बोल रही थी।
विक्की ने जरूर कोई रहस्य है।।
बीना ने कहा होम के डाक्टर ने एक इंजेक्शन दे ने को कहा था।
वो दे दिया अब सो गई है।
विक्की वहां से चला गया और फिर बोला किसी के कर्मों का फल इसे मिल रहा है।
विक्की भी जाकर सो गए।

दूसरे दिन ही विक्रम सिंह शेखावत और संजना दोनों सारा के बारे में बात करने लगे थे।
संजना ने कहा देखो हमे सारा को खुश रखना चाहिए।
विक्की ने कहा हां कुछ प्लान बनाया जाएं।
कुछ देर बाद ही डाक्टर नूतन आ गई और कुछ मेडीसीन लेकर आना होगा।
विक्की ने कहा हां ठीक है और सारे दवाई लेकर आ गए।
फिर कुछ देर बाद नूतन जाने लगीं और बोली कि दोपहर तक एक काउन्सलर भेज रही हूं।
संजना ने कहा विक्की जो भी हो वो तुम्हारी बहन है और उसके साथ दर्दनाक हादसा हुआ है इस वजह से वो तकलीफ में है।क्यों न हम उसका सहारा बनें।।

विक्की ने कहा हां पर कैसे?
संजना ने कहा बस छोटी छोटी खुशियों से और क्या।।
विक्की ने कहा हां कुछ बताओ।
संजना ने कहा जैसे घर पर ही पार्टी,केक कटिंग, आइसक्रीम वेंडर,गोल गप्पा पार्टी,मिकी माउस क्लब हाउस के लोगों को बुलाना, कोई भी थीम पार्टी,मयुजिकल गेम्स खेलना,
विक्की ने कहा वाह क्या आइडिया है यार तुम पर मर जावा।।
संजना ने कहा बस करो अब।।
विक्की ने मुंह बना लिया।
संजना ने कहा हर शनिवार और रविवार को हम कर सकते हैं।

फिर दोपहर में एक कैफ़ी नाम की काउन्सेलर आ गई।
विक्की ने कहा मैम बस इतना ध्यान रखना कि ज्यादा परेशान न हों।
कैफ़ी ने कहा कि ओके।।
फिर कैफ़ी अन्दर गई।
जहां पर सारा बैठी थी और फिर कैफ़ी ने कहा हैलो।
सारा ने कहा हां.।
कैफ़ी ने कहा तुम यहां कैसे?
सारा ने कहा भाई ने।
कैफ़ी ने कहा भाई कैसे हैं।
सारा ने कहा अच्छा है आइसक्रीम देता है।
कैफ़ी ने कहा तुम कहा थीं।
सारा ने कहा होम गन्दा पानी।।
कैफ़ी ने कहा गन्दा पानी कहां?
सारा ने कहा गन्दा पानी गन्दा पानी गन्दा पानी।
कैफ़ी ने कहा अच्छा आइसक्रीम खाएं।
सारा ने कहा हां,
कैफ़ी ने कहा यह लो।
सारा खाने लगीं।
कैफ़ी ने कहा ये कौन है फोटो दिखाते हुए कहा।
सारा ने कहा पापा ने कहा कि ये लोग मेरे अपनों ने।
कैफ़ी ने कहा अच्छा तो ये कौन है?अब दादाजी की फोटो थी।
सारा ने कहा हां ये गन्दा पानी गन्दा पानी गन्दा पानी गन्दा पानी हुं हुं हुं गुस्सा आ।।
कैफ़ी को समझते देर नहीं लगी कि कोई जो बुढ़ा आदमी ने कुछ किया है।।
कैफ़ी ने कहा ये लो तुम्हारा चाकलेट ब्राउनी केक।।
सारा ने कहा वाह क्या खुशबू है थैंक यू।।

फिर वो चली गई और फिर बाहर आकर संजना को सब कुछ बताया।।
कोई तो है जिसने ये सब किया है।
उसकी मेडिकल रिपोर्ट आ गया है।
संजना ने कहा नहीं कल आएगा।
कैफ़ी ने कहा ठीक है कल आती हूं।
इसके बाद विक्की जब आफिस से आएं तो सब कुछ बताया तो विक्की बहुत गुस्से में आकर कहा मुझे अभी जाना चाहिए।
संजना ने कहा नहीं मेडिकल रिपोर्ट आ जाएं।
विक्की ने कहा ओह माई गॉड मैं अभी आ रहा हूं।
फिर संजना और विक्की खाना खाने बैठ गए।
विक्की ने कहा सब कुछ उलझता जा रहा है क्या होगा?
संजना ने कहा हां ठीक है सब कुछ ठीक हो जाएगा समझौता गमों से कर लिया है।।
विक्की ने कहा हां ठीक है मैं तो बस यही सोच रहा हूं कि तुम अगर नहीं आती।
फिर संजना ने रेडियो पर गाना चला दिया।
अपने जीवन की उलझन को कैसे मैं सुलझाऊ।।

विक्की ने कहा ये गाना शायद मेरी किस्मत में लिखा है।
संजना ने कहा क्या यार गाना सुनो हां ठीक है।
फिर खाना खाने के बाद दोनों सारा से मिलने गए।
देखा तो सारा और बीना लुडो खेल रहे हैं।
विक्की ने कहा अरे वाह हम भी खेले।
सारा ने कहा हां ठीक बड़ा मज़ा आएगा भाई।
विक्की को सारा के मुंह से भाई शब्द अच्छा लगा।

फिर चारों मिल कर लुडो खेलने लगें।
कुछ देर बाद ही फौजी अस्पताल से फोन आया और फिर विक्की ने फोन पर जो कुछ सुना वो सुन कर उसके होश उड़ गए और फिर बोला मैं अभी आता हूं।
संजना ने कहा हां ठीक है तुम जाओ।
विक्की ने कहा सारा मै आ रहा हूं।
सारा  हंस पड़ी अरे बाबा ये क्या हो गया।।

विक्की आफिस पहुंच गया और फिर अस्पताल में जाकर डाक्टर साहब के पास गया और फिर डाक्टर ने कहा ये मेडिकल रिपोर्ट मेरी पच्चीस साल की तजुर्बा में ऐसा कभी नहीं देखा है।
विक्की ने कहा हां पर मुझे तो बताई।
डाक्टर ने कहा कि इतने बार दरिंदगी हुए हैं और फिर लगातार अबोर्शन भी जिस वजह से उसकी आंत और जो जो महिलाओं का शरीर में होता है वो सब खराब हो चुका है अगर आपरेशन नहीं हुआ तो खतरा बढ़ जाएगा।
विक्की जिसमें भी यह सब किया है उसे फांसी मिलनी चाहिए।।
विक्की रिपोर्ट लेकर सीधे बंगले में पहुंच गए और फिर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह तोमर से फोन पर काफी देर तक बात करने के बाद उन्होंने कहा कि कल आप आ जाओ।

क्या विक्की अपनी बहन को न्याय दिला पाएगा क्या सारा के साथ दरिंदगी होने के बाद भी सब कोई चुप चाप बैठा रहेगा।ये कैसा कानून हैं जहां एक मानसिक रूप से विकलांग बच्ची के साथ हुए अत्याचार को रोकने के लिए या सजा दिलाने के लिए विक्की का अगला कदम क्या होगा?


अगला अध्याय जरूर पढ़ें।
क्रमशः