Devil se Mohhabat - 9 in Hindi Love Stories by aruhi books and stories PDF | Devil se Mohhabat - 9

The Author
Featured Books
  • अनोखा विवाह - 10

    सुहानी - हम अभी आते हैं,,,,,,,, सुहानी को वाशरुम में आधा घंट...

  • मंजिले - भाग 13

     -------------- एक कहानी " मंज़िले " पुस्तक की सब से श्रेष्ठ...

  • I Hate Love - 6

    फ्लैशबैक अंतअपनी सोच से बाहर आती हुई जानवी,,, अपने चेहरे पर...

  • मोमल : डायरी की गहराई - 47

    पिछले भाग में हम ने देखा कि फीलिक्स को एक औरत बार बार दिखती...

  • इश्क दा मारा - 38

    रानी का सवाल सुन कर राधा गुस्से से रानी की तरफ देखने लगती है...

Categories
Share

Devil se Mohhabat - 9

जिससे अंजलि एक के झटके में,,,उसकी नींद खुल जाती है ,,,,,और अपने सामने विराज को देखा ,,,,,उसकी आंखें बड़ी हो जाती है ,,,,,खासकर अपने होंठ पर,,,विराज के हाथों की छुवन महसूस करे,,,,, उसकी सासे बहुत तेज चलने लगती है,,,,,,और आंखों में एक अजीब सा दर्द सामान्य लगता है ,,,, जिससे वह हल्का करते हुए,,,तु तुम य यहां क्क्या कर रहे हैं ,, 

की तभी विराज बड़ी सुकून की नींद सोया जा रहा था ,,,,,शायद अब तुम्हारे अंदर से,,,,मेरा दर चला गया है ,,,,,या फिर तुम भूल गई हो ,,,,,कि यहां पर तुम किस लिए लाई गई हो,,,,

क्या हुआ तुम्हें याद नहीं ,,,,,,कि तुम्हें यहां किडनैप किया गया है ,,,,,कोई बात नहीं ,,,,,,आज तुम सुकून की नींद सो लो,,,,,,,कल से तुम्हारी सुकून छिन जाएगा,,

तुम सोच भी नहीं सकते,,,,कल क्या होने वाला है,,,,,तो कल के लिए तैयार रहना,,,,,,यह कह विराज नीचे नीचे झुक ,,,बगैर कुछ कहे अंजलि के होठों को हल्का सा व्हबइट कर,,,,,उसे हलका सा चुम,,,,वहां से चला जाता है,,,,,,

🩵🩵🩵🩵🩵

Aab aage______

और वही कॉलेज में क्या-क्या क्या कहा तूने ,,,, की तूने अपने भाई को किस कर लिया ,,,,,तुझे अपने भाई और अपनी  होने वाले बॉयफ्रेंड में फर्क नहीं पता क्या ,,,,,,उस वक्त नींद में थी ,,,,,, जो तुझे भाई और अपने बॉयफ्रेंड में फर्क नहीं पता चला ,,,,,तू सच में झल्ली है यार ,,,,, 

जिसे सुन विधि चिढ़ते हुए,,,,,क्या है,,,,पीछे पड़ गई हो ,,,, वो भी हाथ धो कर,,,,,

आरे हो गई गलती,,,,कौन सी मेरी जानबूझकर किया है,,,,,अब दूसरा  प्लान बताओ ,,,,,,   यह तो कितना घटिया था तुम्हारा प्लान ,,,,,,,,,, तो मैं क्या करूं नहीं,,,,

चलो अब दूसरा कुछ बताओ मुझे ,,,,,,,मुझे नहीं पता और इस बार सही होना चाहिए ,,,सुना तुमने,,,, 

जिसे सुन विधी की सारी फ्रेंड्स अपना दिमाग चलाने लगती है,,,,  कि तभी उसमें से एक फ्रेंड ,,,,विधि एक आईडिया है ,,, 

ऐसा कर तो उसके साथ वन नाइट स्टैंड बना ले,,,,,,अगर तूने उसके साथ वन नाइट स्टैंड मना लिया ,,,,,,तो कोई तुझे नहीं रोक सकता ,,,,,उससे शादी करने के लिए ,,,,,,तेरा भाई भी नहीं ,,,,,,और यहां तक,,,,,वह ऑफ कोर्स  तुझे शादी करेगा , , , , 

जिसे सुन विधी खुश होते हुए,,,,,,क्या सच में ,,,,वन नाइट स्टैंड करने के बाद ,,,,,विवेक मुझसे शादी करने के लिए तैयार हो जाएगा,, , 

विधि को खुश देख सब स्माइल करने लगते हैं,,,,,,कि तभी विधि पर वन नाइट स्टैंड उसने इतना ही कहा था ,,,,,,कि तभी उसकी फ्रेंड आब विधि यह मत कहना,,,,,, कि तुझे इसका मतलब भी नहीं पता,,,, 

जिसे सून विधि ,,,जबरदस्ती मुस्कुराते हुए,,,,,किसने कहा मुझे नहीं पता,,,,,मुझे सब कुछ पता है,,,,,,,और फिर अपने मन मे ,,,,,कैसे बताऊं मुझे नहीं पता,,,,,,जरूरी थोडो है,,,,,,,,, सब कुछ पता हो यार ,,,,,,लेकिन मैं इसे बता दूंगी ,,,,,,कि मुझे नहीं पता ,,,,,तो फिर से यह मेरा मोए मोए कर देंगे ,,,,

सुबह से मेरा मो मो करि,, जा रही है,,,,जब से यह पता चला ,,,,कि मैंने विवेक की जगह ,,,,,,,अपने भाई को किस कर दिया है ,,,,,,, इन्होंने बहुत कर लिया मेरा मोए,,,,अब मैं अपना मोए मोए करने नहीं दूंगी मैं  ,,,,,

,,,, लेकिन अगर गलती से भी ,,, इनहे पता चल गया ,,,,,,,कि मुझे इसका मतलब नहीं पता तो,,,,,,क्या यह तो मेरे दिमाग पर सवाल उठा देंगे ,,,,, यह सोच वह जबरदस्ती मुस्कुराते हुए ,,,,,अपनी फ्रेंड्स को देख रही थी

और फिर अपने मन मे ,,,,,, एशा करूंगी,,,, मैं किसी से पूछ लूंगी,,,,,,पर पूछूंगी किससे,,,,,,कहीं कुछ डाबल मीटिंग ना हो,,,,,इसमें तो लगता भी है,,,,,वन नाइट स्टैंड,,,,,,नाइट मतलब रात रात का मतलब,,,,अपने दिमाग को शांत कर ,,,,,,थोड़ा सोच बाद में बेटा तु,,,खुद समझ जाएगी पने आप समझ जाएगी,,,,यह कहते हुए अभी अपने फ्रेंड्स की तरफ देख मुस्कुरा रही थी

और वही विधि की फ्रेंड्स विधि को मुस्कुराता देख ,,,, क्या हुआ तू तो अभी से सपने सजाने लगी ,,,,,,अरे रात तो आने दे

जिसे सुन विधि अपनी फेस पर स्मइल ,,,ला,,,,,,तुमने मुझे इतना अच्छा आईडिया दिया है ,,,,तो मुझसे कंट्रोल नहीं हो रहा,,,,,तो प्लानिंग तो करनी होगी ना,,, 

जिसे सुन सभी फ्रेंड्स एक साथ विधि इस बार कोई गड़बड़ मत करना,,, 

🩵🩵🩵🩵🩵

और वहीं दूसरी तरफ विराज अंजलि का हाथ पकड़ खींचते हुए जबरदस्ती कमरे से बाहर लेकर आता है ,,,, और वही अंजलि खिचे चले हुए ,,,,,कहां ले जा रहे हो मुझे ,,,,छोड़ो मेरा ,,हाथ ,,,,,

मैंने कहा छोड़ो ,,,, अजली,,,विराज से जबरदस्ती अपने हाथों को छुडाने लगते हैं ,,,,,और वही विराज अंजलि को  बैक सीट पर,,,,,उसे धक्का दे खुद,,,,खुद भी उसी के साथ बैठते हुए,,,,,,,ड्राइवर को ,,,,,,कार ड्राइव करने को कहता है

 और वही अंजलि जो अभी डरी सैहमी कार के अंदर बैठी थी,,,,वहां जबरदस्ती कार का दरवाजा खोलने लगती है,,,,लेकिन दरवाजा नहीं खुलता ,,,,जिससे अजली पीछे पलट,,,,विराज की तरफ देखते हुए ,,,,,देखा तुम जो भी कर रहे हो ,,,,सही नहीं कर रहे हो,,,,मैंने कहा ना मुझे जाने दो ,,,,क्यों ,,,, तुम मेरे साथ यह सब कर रहे हो,,,,तुम्हें मिलेगा क्या मुझसे,,,,,,जाने क्यों नहीं देते मुझे,,,,,,अगर मेरे घर में किसी को भी पता चला ,,,,,तो सच में वह तुम्हें मार देंगे ,,,,,,या फिर तुम्हें जेल पहुंचा देंगे ,,,,,अगर तुम अपनी जिंदगी  चाहते हो तो ,,,,मुझे जाने दो 

अंजलि का इतना ही कहना था कि विराट की आंखों में खून करता है ,,,,,क्योंकि विराज को नफरत थी,,,, जेल के नाम से,,,,,उसने उस समय जेल का चेहरा देखा  था ,,,,,,जब उसकी उम्र स्कूल का चेहरा देखने की थी ,,,,,,,जिससे विराज बगैर देरी किए,,,,,अंजलि का चेहरा पकड़ ,,,,उसके जबड़े को दबाते हुए,,,,, जुबान संभाल के ,,,,,,अभी तक मैने तुम्हारे साथ  कुछ किया नहीं,,,,,मजबूर मत करो मुझे कुछ भी करने पर ,,,,,,क्योंकि तुम मुझे जिद नहीं पाओगी,,,,,सुना तुमने

 और फिर उसके जबड़े को इस तरह पड़े अपने करीब कर ,,,,,  उसकी आंखों में देखते हुए,,,,और हां अपनी जुबान से कुछ भी निकलने से पहले 100 बार जरूर सोचा करो ,,,,कहीं तुम्हें उन शब्दों का मूल न चुकाना पड़े ,,,,क्योंकि अगर मैं उससे भी गुससे में आ जाता हूं ,,,,,,

तो मैं देखना नहीं हूं ,,,,आपने सामने वाला कौन है ,,,,,और अपने हॉट अंजलि के होटो के करीब ले जा,,,,,,,   बगैर किसी मॉर्निंग के ,,,,,,गुस्से से अंजलि के होठों पर हॉट रख,,,,,उसे किस करने लगता है ,,,,,,,,,,,,,वह उसे बड़ी बेरहमी से  किस कर रहा था ,,,, जैसे कि वहां ,,, उसके कहे हुए ,,,शब्दों कि,,,उसे सजा दे रहा हो ,,,,जिससे लगभग 15 मिनट बाद अंजलि के होठों को छोड़ देता है ,,, 

विराज के छोड़ने से ही अंजलि अपने सीने पर हाथ रख लंबी-लंबी सांस लेने लगती है ,,,,,,कि तभी उसकी नजर ,,,,,विराज  की होठों पर जाती है,,,,जहां पर खून लगा था ,,,,,जिसे देख अजली,,झाट से ,,,,,अपने   होठों को छू देखती है तो ,,,,,,,उसके होठों से खून बह रहा था ,,,,,

जिसे देख आजली की आंखों में आंसू आ जाते हैं,,,,,,और फिर अंजलि रोते हुए,,,,,जानवर  हो तुम जानवर हो,,,,,यह कह अंजलि विराज से अपनी नजर फेर लेती है ,,, 

लगभग आधे घंटे बाद विराज की कार एक मंदिर की बहार रूकती है ,,,,और विराज जल्दी से कार से बाहर निकाल,,,,अंजलि का हाथ पकड़ ,,,जबरदस्ती उसने खींचते हुए मंदिर के अंदर ले जाने लगता है,,, 

और वही अंजलि मंदिर देखा,,,,तो जैसे सदमे में चली गई है ,,,क्योंकि उसे पता नहीं क्यों ,,,,एक अजीब डर लग रहा था,,,,,उसे नहीं पता कि विराज उसे यहां क्यों लाया है ,,,,,,लेकिन फिर भी उसे इस वक्त ने एक्टिविटी फील हो रही थी ,,,,,क्योंकि अंजलि एक क्रिश्चियन है ,,,,,इसलिए उसे इन सब की ज्यादा पता नहीं था,,, 

और वही विराज अंजलि को खींचते हुए,,,,मंदिर में ले जा उसे मंडल पर बैठता है ,,,,,और वही अंजली एक तक ,,,,बस हवन कुंड को देखी जा रहे थे ,,,,,और फिर अचानक से ही विराज की तरफ देख ,,,,यह सब क्या है,,,,,,यह कह ,,,,,अंजलि एक झटके में वहां से उठ जाती है

की तभी विराज अंजलि के बगल में बैठा     अंजलि का हाथ पकड़ दोबारा,,,उस मंडप पर बिठा देता है,,,,और फिर गुस्से से अपने दांत पिसते हुए ,,,,,चुपचाप यहां बैठी रहो,,,,,और यह शादी करो ,,,, 

और वहीं दूसरी तरफ,,,,क्या मॉम आप मुझे बता रही है,,,,कि अंजलि मिल नहीं रही है,,,,वह भी तीन दिन बाद ,,,,,मैं आ रहा हूं,,,,मैं आज ही इंडिया वापस आ रहा हूं ,,,,यह कह वह लड़का,, फोन कट कर देता है ,,,,और फिर अपने असिस्टेंट को बुला ,,,,,अभी के अभी ,,,,जैक तैयार करो ,,,,,हम इंडिया के लिए रवाना हो रहे हैं

, 🩵🩵🩵🩵🩵

आज के लिए बस इतना तो देखते हैं की क्या अंजलि और विराट की शादी हो पाएंगे ,,,,या फिर आएगा कोई नया ट्विस्ट

और प्लीज मेरी प्यारी दिवस,,,,अगर आपको स्टोरी पसंद आ रही हो तो प्लीज अपना लाइक कमेंट शेयर जरूर करें ,,,,क्योंकि मैं नहीं चाहती ,,,,कि मेरी यह नॉवेल बंद हो ,,,,तो प्लीज आप सब अपना सपोर्ट ,,,मुझे दीजिए