Pyar ek anokha rishta - 38 in Hindi Love Stories by RACHNA ROY books and stories PDF | प्यार का अनोखा रिश्ता - भाग ३८

Featured Books
Categories
Share

प्यार का अनोखा रिश्ता - भाग ३८

काफी दूर निकल गया था राज।।।।
और फिर उधर हिना और जीनत रात तक गाजियाबाद पहुंच गए जहां जीनत का घर है।
दोनों थक चुके थे किसी तरह से मैगी नूडल्स मसाला बनाकर खा लिया और सो गए।

काफी देर रात में हिना का फोन बजने लगा। पर हिना गहरी नींद में थी तो उसने देखा नहीं फिर रिंग हुआ तो हिना ने किसी तरह से फोन उठाया और उधर से आवाज आया हिना बेटा।।
हिना ने कहा अरे मम्मी जी आप?
साॅरी में फोन करना भूल गई थी।
आभा ने कहा हां,चिंता हो रही थी।
हिना ने पूछा सब कुछ ठीक है ना?
आभा ने कहा क्या बताऊं कि रात के दो बज रहे हैं राजीव घर नहीं आया है? और ना ही फोन उठा रहा है।
हिना ने कहा अच्छा आप सो जाओ मैं देखती हूं।
फोन रखते ही हिना बड़बड़ाने लगी और फिर राज को फोन किया। लम्बी रिंग जा रही थी पर राज ने फोन नहीं उठाया।
यह क्या हो गया राज को।।
बहुत देर तक फोन करतीं रही। फिर टेक्स मैसेज,वायस मैसेज, वाट्स अप मैसेज सबकुछ करके देख लिया। चार बज गए थे पर कोई अपडेट नहीं मिला।
हिना ने कहा ओह माई गॉड ये क्या हो गया??
सब मेरी ग़लती है।।
कुछ देर बाद ही फोन बजने लगा और हिना ने उठाया तो राज ने कहा क्या हुआ? इतना फोन किस लिए??
हिना ने कहा खुद के लिए तो नहीं, मम्मी जी के लिए।।
राज हंसते हुए बोला कि अरे जाने दो, अगर इतनी चिंता होती तो जाती नहीं?
हिना ने कहा किस हक से बोल रहे हो?
राज ने कहा अरे नासमझी की भी हद होती है।।हक की बात तुम कर रही हो?
जब हल्दी लगाया तो बोली कि ये क्यों?
जब बोला कि हक से मौका है, दस्तुर भी है,कर देता हूं हक अदा!
तो उसमें उनका सेल्फ रेस्पेक्ट आ गया बीच में।।
और आप तो हो सेलफिश।।
हिना ने कहा यू आर हंटिंग मी!
राज ने कहा अरे मैडम अभी तक तो कुछ हर्ट किया ही नहीं।
हिना ने कहा देखो तुम घर जाओ।
अगर चला गया तो वापस आ जाओगी?
किस को बेवकूफ बना रही हो?
हिना ने कहा क्यों चैन से जीने नहीं देते।
राज ने कहा ओह ये बात है तुमने तो मेरा चैन छिन लिया है।।
हिना ने कहा शादी कर लो अब।। सुना तुमने!
प्लीज़ घर जाओ। तुम्हें मेरी कसम!!
ओह अब कसम भी दे रही है आप। और उन कसमों का क्या जो हमने साथ खाएं थे। अब शादी करने को बोल रही हो?
ये कैसा प्यार है तुम्हारा?
मेरी कोई वेल्यू नहीं है अब।
हिना ने कहा बस करो अब।
घर जाओ।
राज ने कहा हां, घर ही जा रहा हूं क्या करूं किसी ने कसम जो दे दी।
फिर हिना फोन रखने के बाद रोने लगी।

रोने की आवाज से जीनत उठ गई और बोली ओह माई गॉड क्या हुआ अब?
हिना ने फिर सारी बातें बताईं।
जीनत ने गुस्से में कहा अभी राज को बताती हूं।
हिना ने कहा अरे नहीं जाने दे।
चल सो जाते हैं सर दर्द से फट रहा है।
उधर राज पांच बजे तक घर पहुंच गए। और आभा के पास जाकर माफी मांगने लगा।
आभा ने कहा क्या हुआ?
राज ने कहा मां थक गया हूं।
आभा ने कहा हां,चल जाकर सो जा।
इस तरह एक हफ्ते निकल गया।
हिना को उसकी काबिलियत पर अच्छी नौकरी मिल गई।
आभा जब भी हिना को फोन करती थी तो या तो बिजी रहता या तो फोन नहीं उठाती।
राज को यकीन तो गया कि हिना वापस नहीं आएगी।
एक दिन नाश्ता करते समय आभा ने कहा अरे राज हिना के किसी दोस्त का नम्बर है क्या?
राज ने कहा अरे मां आप मिस्टर मेहता को फोन कर लिजिए।
हिना के पापा।
आभा एक दम से चौंक गई कि राज को कैसे पता हिना के पापा का नाम?
क्रमशः