Tum hi to ho - 11 in Hindi Love Stories by Queen of Night books and stories PDF | Tum hi to ho - 11

Featured Books
  • अनोखा विवाह - 10

    सुहानी - हम अभी आते हैं,,,,,,,, सुहानी को वाशरुम में आधा घंट...

  • मंजिले - भाग 13

     -------------- एक कहानी " मंज़िले " पुस्तक की सब से श्रेष्ठ...

  • I Hate Love - 6

    फ्लैशबैक अंतअपनी सोच से बाहर आती हुई जानवी,,, अपने चेहरे पर...

  • मोमल : डायरी की गहराई - 47

    पिछले भाग में हम ने देखा कि फीलिक्स को एक औरत बार बार दिखती...

  • इश्क दा मारा - 38

    रानी का सवाल सुन कर राधा गुस्से से रानी की तरफ देखने लगती है...

Categories
Share

Tum hi to ho - 11

पढ़ते हैं आगे क्या हुआ

मेम ( mam) कहके पुकारे वर्ना खुद का नाम भूल जाओगे.
राघव तो बस उसके बॉस के गुस्सैल चेहरा देख कर ही डर जाता है
आज तक कभी उसके बॉस ने किसी लड़की के लिए इतना protectiveness नहीं देखी थी.
फिर फट से सॉरी बोलता है
शुभ कहता है
उन्हे अंकल के कैबिन में लेके जाओ ओके
राघव उसकी बात मानते हुए वहां से चला जाता है
शुभ दिग्विजय जी से कहता हैं
अंकल मैने कहा था ना की आपको इंटरव्यू लेना है
तो वो यही है सिद्धि राउत है
दिग्विजय जी हा में सिर हिलाते है अपने कैबिन के और बढ जाते है
शुभ मन ही मन बस ये सोच रहा होता है की कैसे भी उसके अंकल सिद्धि को ही उसकी सेक्रेटरी चुने
वो खुद भी समझ नहीं पा रहा था की बस एक बार ही मिला था पर उसे सिद्धि से एक लगाव सा हो गया था ना जानते वो सब कर रहा था ताकि सिद्धि को कोई परेशानी ना हो
इधर सिद्धि के पास राघव आता है वो कहता हैं Mam चलिए
सिद्धि भी उसके पीछे चल पड़ती है
मन ही मन भगवान से प्रार्थना करती हैं ये जॉब उसे मिल जाए
इधर अंकल सिद्धि को यह जॉब कैसे दिलाए ये सोचते है
क्युकी वो ये नहीं जानते थे की जिसे वो सेक्रेटरी के लिए चुनना चाहते वो और जिस का इंटरव्यू वो अभी लेने वाले है वो और कोई नहीं सिद्धि हैं
दिग्विजय अपनी चेयर पर जाके बेठ जाते है
वहीं सिद्धि भी पहुच जाती है
राघव उसे कहता है तुम अंदर जाओ एंड बेस्ट ऑफ लक
सिद्धि स्माइल करते हुए thank you बोलती है
राघव चला जाता है
फ़िर सिद्धि एक गहरी सास लेती है और दरवाजा nock करती हैं
दिग्विजय जी उसे come in कहते है
जब दोनों ही एक दूसरे को देखते है तो हैरान रह जाते है
उन्हें लगा नहीं था वो ऐसे मिलेंगे
और दिग्विजय जी तो खुश हो हो जाते है क्यु की उनकी इच्छा जो पूरी हो रहीं थीं
सिद्धि उन्हें greet करती है
दिग्विजय जी भी उसे बैठने को कहते है
कुछ ही देर में इंटरव्यू हो जाता है
दिग्विजय जी कहते है तुम्हारी जॉब का रिजल्ट कल ईमेल पर मिल जाएगा
दिग्विजय जी फिर उसे कहते है
बेटा तुम यहाँ
सिद्धि कहती है
अंकल हा आपके आशिर्वाद से मुझे यहां इंटरव्यू देने का मौका मिल गया
बस अब सिलेक्ट हो जाऊं
वेसे अंकल आप ठीक हो ना
दिग्विजय जी हा बेटा
और जरूर तुम्हारा सिलेक्शन होगा
सिद्धि उनसे पूछ ती है पर अंकल आप यहां
तब दिग्विजय जी उसे बताते है ये कंपनी उनके बेटे की है और उसी ने आज इंटरव्यू लेने के लिए बोला था
सिद्धि ओ अच्छा ऐसा बोलती है
फिर वो कहती है अंकल बुरा ना माने तो क्या मे कुछ बोलू .

अब सिद्धि क्या कहने वाली है ये तो अगले आने वाले एपिसोड में पता चलेगा
तब तक के लिए पढ़ते रहे ये कहानी Tum hi to ho

और आपको ये कहानी अच्छी लगे तो reviews देना ना भूले
मेरी insta id lekhikaji07 hai butterfly photo hai dp