थोड़ी देर बाद
रुद्र का केबिन रुद्र चेयर पर बैठा हुआ था और असिस्टेंट और बॉडीगार्ड सब रुद्र के सामने सर झुका के खड़े थे रुद्रा ने अपने मैनेजर को बुलाया और वोला वाइफी यहां कब से काम कर रही है मैनेजर जो डरा हुआ था उसने डर कर कहा सर उनको अभी एक हफ्ता हुआ है
और मेंम अपना काम बहुत अच्छे से करती थी उनके काम में कोई खराबी नहीं होती और उन्होंने अच्छे कॉलेज में पढ़ाई की है काफी इंटेलिजेंट थी इसलिए हमने उनसे ज्यादा उनके बारे में नहीं पता किया लेकिन डॉक्यूमेंट है जो मैंने हमें इंटरव्यू के टाइम दिए थे जैसे ही रूद्र ने यह सुना वह सूच में पड़ गया फिर उसने कहा ठीक है
वह डॉक्यूमेंट लेकर आओ मैनेजर ओके सर यह कह कर चला गया थोड़ी देर बाद मैनेजर आया उसने वो सारे डॉक्यूमेंट रूद्र को दे दिए रूद्र ने फाइल ली और सब को जाने का इशारा किया रुद्र का इशारा समझ कर सब केबिन से निकल गए
रूद्र ने जैसे ही फाइल पड़ी उसने फाइल टेबल पर रखी और अपने असिस्टेंट को बुलाया और कहा यह रिया सक्सेना कौन जिसकी आईडेंटिटी से वाइफी यहां काम कर रही है मुझे उसकी सब इनफॉरमेशन 1 घंटे के अंदर अंदर चाहिए असिस्टेंट जी सर यह कहकर वो केबिन से चला गया
1 घंटे बाद के रुद्र का केबिन विक्रम रुद्र के केबिन में आया और कहा सर हमें इनफॉरमेशन मिल गई है रिया सक्सेना ने इंजीनियर में डिप्लोमा क्या है वह मिडिल क्लास फैमिली थी फैमिली से थी लेकिन उनकी 6 महीने पहले कर एक्सीडेंट में डेट हो गई और वह साइना सोसाइटी में रहती थी और हमें यह भी पता चला है कि मेंम इंडिया से सीधा उनके घर गई थी और वहां ही रहती हैं और रिया सक्सेना के पेरेंट्स रूही मैम को अपनी बेटी मानते हैं और मेंम मैं भी उन्हें अपने पेरेंट्स मानती हैं
जैसे ही रूद्र ने यह सुना उसने कहा ठीक है कार निकालो हमें अभी वहां जाना है यह कह कर वो अपने केबिन से निकल गया रूही जो सीधा अपने घर आई इस टाइम घर में कोई नहीं था इसलिए उसको ज्यादा परेशानी नहीं हुई सीधा अपने कमरे में गई कमरे की पूरी कमर में चक्कर लगने लगी रूही अब मैं क्या करूं भगवान जी वो यहां भी यह आ गया
लेकिन उसने मुझे ढूंढ कैसे मैंने तो अपना नाम भी बदल दिया था तो उसको पता कैसे चलाएं मैं वहां काम करती हूं मुझे बहुत डर लग रहा है कुछ समझ में नहीं आ रहा अब क्या करूं अब मैं यहां से जा भी नहीं सकती मां पापा को छोड़कर लेकिन उसको कैसे पता चला मैं वहां जॉब करती हूं अब वह मुझे नहीं छोड़ेगा
यह कहकर उसने अपना सर पकड़ लिया मेरे सर में बहुत दर्द होने लगा यह सब तुम्हारी वजह से हो रहा है अगर तुम मुझे परेशान नहीं करते तो ऐसा नहीं होता नहीं मे परेशान होती और नहीं ही मेरे सर में दर्द होता मैं तुम्हें छोडूंगी नहीं डेविल उसने अपने बाल सही किये और बोली वो मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता उसमें इतनी हिम्मत नहीं है वो मुझे कुछ करें फालतू में परेशान हो रही है यह कहकर वो फ्रेश होने चले गईं थोड़ी देर बाद बाहर आई और बेड पर जाकर सो गई
शाम के 7:00 बजे उठ
रुही आंखें खोली उसने चारों तरफ को देखा और उठ कर बैठ गई किया इतनी जल्दी रात हो गई मुझे भूख भी लगी है चल बेटा रूही फ्रेश होकर अपने लिए कुछ खाने के बना ले वरना भूख ही सोना पड़ेगा ले वह फ्रेश होने चली गई
थोड़ी देर बाद
जैसे ही रुही नीचे आई उसने रूद्र को सोफे पर बैठा पाया रुही रूद्र को देखकर जैसे ही वापस जाने को हुई इतने में सुनीता जी की आवाज आई जो रुद्र के लिए पानी लेकर आई थी उन्होंने रूही को वापस जाते देखा तो कहा रूही तुम कहां जा रही हो देखो तुमसे मिलने कौन आया है रूही जो अपनी मम्मी की आवाज सुनकर पीछे मुड़कर रुद्र के रूद्र को दिखा
रूही ने अपनी मामा को दिखा और कहा मामा आप यहां क्या कर रही हैं आप तो आंटी के घर गई थी ना सुनीता जी हां गई थी लेकिन तुम्हें अकेला छोड़ने दिल नहीं कर इसलिए वापस आ गए आओ बैठो मैं तुम लोगों के लिए काफी लेकर आती हूं यह कहकर उन्होंने रूही को सोफे पर बैठा दिया और खुद कॉफी बनाने चली गई
Cantinue