शुक्ल पक्ष की षष्ठी, सप्तमी, अष्टमी, नौमी, दशमी इन तिथियों में स्वप्न देखने से शीघ्र फल की प्राप्ति होती है, स्वप्न सत्य निकलता है। शुक्ल पक्ष की एकादशी और द्वादशी इन तिथियों में स्वप्न देखने से विलम्ब से फल मिलता है। शुक्लपक्ष की त्रयोदशी और चतुर्दशी इन तिथियों में स्वप्न देखने से स्वप्न का फल नहीं मिलता स्वप्न मिथ्या होते हैं। पूर्णिमा तिथि के स्वप्न का फल अवश्य मिलता है।
कृष्णपक्ष की प्रतिपदा—इस तिथि के स्वप्न का फल नहीं होता। कृष्ण पृक्ष की द्वितीया—इस तिथि के स्वप्न का फल विलम्ब से मिलता है। कृष्ण पक्ष की तृतीया और चतुर्थी तिथियों के स्वप्न मिथ्या होते हैं। पंचमी और षष्ठी तिथियों के स्वप्न दो माह बाद और तीन वर्ष के भीतर फल देने वाले होते हैं। कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि का स्वप्न अति शीघ्र फल देता है। अष्टमी और नौवीं का स्वप्न विपरीत फल देता है। दशमी, एकादशी, द्वादशी, त्रयोदशी इन तिथियों के स्वप्न मिथ्या होते हैं। चतुर्दशी तिथि का स्वप्न सत्य होता है और शीघ्र फल देता है। अमावस्या इस तिथि के स्वप्न का फल मिथ्या होता है।सपने में बारिश का देखना
कई बार व्यक्ति सपने में बारिश होते हुए देखता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में बारिश का देखना एक शुभ संकेत माना जाता है. इस सपने का मतलब यह होता है कि आपको कहीं से कोई पुराना धन, पुराना निवेश या पैतृक संपंति से लाभ मिल सकता है. इस तरह के सपने का मतलब आपके मन में चल रही सभी तरह की इच्छाएं जल्द से जल्द पूरी हो सकती है. इसके अलावा सपने में बारिश का देखना प्रेम संबंधों में मजबूत की तरफ का इशारा होता है.सपने में घोड़े की सवारी का देखना
सपने में घोड़े की सवारी करते हुए दूर कहीं की यात्रा करते दिखाई देना एक शुभ संकेत माना जाता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार इसका मतलब आपको जल्द ही धन और मान-सम्मान की प्राप्ति होगी. नौकरी में अच्छे प्रस्ताव मिल सकते हैं. रुका हुए धन की प्राप्ति संभव है. व्यापार में लाभ के संकेत हैं
जब सपने में आपको आइने में खुद का चेहरा देखने को मिले तो यह भी एक शुभ संकेत है. इससे आपका दांपत्य जीवन में मिठास बनी रहती है. कार्यक्षेत्र में तरक्की और लाभ की संभावना सबसे ज्यादा होती है. जब कोई अविवाहित पुरुष या कन्या सपने में खुद को शीशे में दिखाई दे तो जल्द ही उनके जीवन में कोई खास इंसान आने वाला है.सपने में बाल या नाखून का दिखना
अगर आप सपने में खुद का बाल या नाखून काटते हुए दिखाई दें तो समझिए आपको कहीं से अचानक धन की प्राप्ति होने वाली है. इसके अलावा आपकी योजनाएं सफल होने की संभावना है. कर्जो से मुक्ति मिल सकती है.सपने में पान खाते देखना
जब कोई व्यक्ति सपने में खुद को पान खाते हुए देखता है तो यह सपना बहुत शुभ समाचार की तरफ इशारा करता है. आपको धन लाभ और भाग्य का अच्छा साथ मिलने का संकेत होता है. आपकी लग्जरी जीवन जीने की अभिलाषा जल्द से जल्द पूरी होने के संकेत होते हैं.
अतः सपनों का संसार बड़ा रहस्यमयी है । हम इसे नकारते भी हैं फिर भी मानते हैं । यह संकलन मैने किया है । सपने विज्ञान सम्मत है ऐसा नही कहा जासकता है । अभी इस पर शोध की आवश्यकता है । मनोविश्लेषक जो कहते है वह उनका अनुमान ही है । कोई प्रमाणिकता उनके कथन मे नही है ।