Sapno ka Shubh ashubh fal - 19 in Hindi Astrology by Captain Dharnidhar books and stories PDF | सपनो का शुभ अशुभ फल - भाग 19

Featured Books
Categories
Share

सपनो का शुभ अशुभ फल - भाग 19

  • साग देखना – अचानक विवाद हो , सावधान रहे
  • साबुन देखना – स्वस्थ्य लाभ हो , बीमारी दूर हो
  • सांप मारना या पकड़ना – दुश्मन पर विजय हो , अचानक धन मिले
  • सांप से डर जाना -नजदीकी मित्र से विश्वासघात मिले
  • सांप से बातें करना -शत्रु से लाभ मिले
  • सांप नेवले की लडाई देखना – कोर्ट कचेहरी जाना पड़े
  • सांप के दांत देखना -नजदीकी रिश्तेदार हानि पहुंचाएंगे
  • सांप छत्त से गिरना – घर में बीमारी आये तथा कोर्ट कचहरी में हानि हो
  • सांप का मांस देखना या खाना – अपार धन आये परन्तु घर में धन रुके नहीं
  • सिपाही देखना – कानून के विपरीत काम कारनेका संकेत
  • सिनेमा देखना – समय व्यर्थ में नष्ट हो
  • सिगरेट पीते देखना -व्यर्थ में धन बर्बाद हो
  • सिलाई मशीन देखना – पति पत्नी में झगडा हो
  • सिलाई करना – बिगडा काम बन जाये
  • सियार देखना -धन हानि हो , बीमारी आये
  • सिन्दूर देखना – दुर्घटना की सम्भावना
  • सिन्दूर देवता पर चडाना – मनोकामना पूर्ण हो
  • सीताफल देखना -कुछ समय के बाद गरीबी दूर होगी
  • सीता जी को देखना -मान सम्मान बढे
  • सीमा पार करना -विदेश व्यापार में लाभ हो
  • सिप्पी देखना – उसे देखने पर हानि , उठाने पर लाभ
  • सीना चौडा होना – लोकप्रियता में वृद्धि हो
  • सीताफल देखना -कुछ समय के बाद गरीबी दूर होगी
  • सीता जी को देखना -मान सम्मान बढे
  • सीमा पार करना -विदेश व्यापार में लाभ हो
  • सिप्पी देखना – उसे देखने पर हानि , उठाने पर लाभ
  • सीना चौडा होना – लोकप्रियता में वृद्धि हो
  • सीड़ी पर चढ़ना – काम में असफलता मिले
  • सुनहार देखना – साथी से धोखा मिले
  • सुटली कमर में बंधना -गरीबी आये , संघर्ष करना पढ़े
  • सुम्भा देखना (लोहे का)- कार्य में सफलता मिले , विवाह हो
  • सुदर्शन चक्र देखना – बईमानी का दंड शीघ्र मिले
  • सुपारी देखना -विवाह शीघ्र हो , मित्रों की संख्या में वृद्धि हो
  • सुनहरी रंग देखना – रुका हुआ धन मिले
  • सुरंग देखना या सुरंग में प्रवेश करना – नया कार्य आरंभ हो
  • सूई देखना – एक देखने पर सुख तथा अनेक देखने पर कष्ट में वृद्धि हो
  • सुलगती आग देखना – शोक समाचार मिले
  • सुन्दर स्त्री देखना – मान सम्मान में हानि हो
  • सुनहरी धूप देखना – सरकार से धन लाभ हो , मान सम्मान बढे
  • सुराही देखना – गृहस्थी में तनाव हो , पति या पत्नी का चरित्र ख़राब हो , रोग दूर हो
  • सुगंध महसूस करना – चमड़ी की बीमारी आये
  • सुनसान जगह देखना – बलवृद्धि हो
  • सूद लेते देखना – मुफ्त का धन मिले
  • सूद देते देखना -धन नाश हो , गरीबी आये
  • सूली पर चढ़ना – चिन्ताओ से मुक्ति हो , शुभ समाचार मिले
  • सूर्य देखना – धन संपत्ति तथा मान सम्मान बढे
  • सुनसान जगह देखना – बलवृद्धि हो
  • सूद लेते देखना – मुफ्त का धन मिले
  • सूद देते देखना -धन नाश हो , गरीबी आये
  • सूली पर चढ़ना – चिन्ताओ से मुक्ति हो , शुभ समाचार मिले
  • सूर्य देखना – धन संपत्ति तथा मान सम्मान बढे
  • सूर्य की तरह अपना चेहरा चमकता देखना – पुरस्कार मिले , मान सम्मान बढे
  • सूअर देखना – बुरे कामों में फँसना पड़े , बुरे लोगों से दोस्ती हो तथा मानहानि हो
  • सूअर का दूध पीना – चरित्र खराब हो , जेल जाना पढ़े
  • सूरजमुखी का फूल देखना – संकट आने की सूचना
  • सूर्य चन्द्र आदि का विनाश देखना – मृत्यु तुल्य कष्ट मिले
  • सेम की फली देखना – धन हानि हो परन्तु अच्छा भोजन मिले