My Devil Hubby Rebirth Love - 19 in Hindi Adventure Stories by Naaz Zehra books and stories PDF | My Devil Hubby Rebirth Love - 19

Featured Books
Categories
Share

My Devil Hubby Rebirth Love - 19

सुबह 8:00 बजे


रूही आज बहुत एक्साइटेड थीं अपनी जॉब पर जाने के लिए सुबह जल्दी तैयार होकर ब्रेकफास्ट करके ऑफिस के लिए निकल गई हुई ऑफिस पहुंची और सीधा मैनेजर के केबिन में गई मैंनेजर ने कुछ डॉक्यूमेंट पर साइन करवाया और उसका केबिन दिखा दिया रूही अपने केविन में बैठकर काम करने लगी







रूही को जाॅब पर जाते एक हफ्ता हो गया था‌ आज सुबह से रूही को कुछ अजीब सी बेचैनी हो रही थी रूही ने ज्यादा ध्यान नहीं दिया और ऑफिस के लिए निकल गए जैसे ही रूही ऑफिस पहुंची उसने देखा ऑफिस में सारे लोग डरे हुए थे



और ऑफिस भगदड़ माची होई थी और‌ जैसे ही रूही ने जब उन लोगों को दिखा उसने अपने मन में कहा यहां हो क्या रहा है कहीं में ग़लत जगह तो नहीं आ गई लेकिन जगह तो यही है फिर



उसने एक लड़की को बुलाकर पूछा रूही एक्सक्यूज मी ये सब लोग इतने डरे हुए क्यों हैं लड़की जिसका नाम लिना था उसने कहा तुम्हें नहीं पता आज इस ऑफिस के सीईओ आ रहे हैं जिसकी वजह से सब डरे हुए हैं रूही तो इसमें डरने की क्या बात है




क्योंकि वो बहुत ख़तरनाक है उनको एक भी गलती बर्दाश्त नहीं है इसलिए हम उनके आने की तैयारी कर रहे हैं और तुम भी ध्यान रखना उनके सामने अच्छे से पेश आना वरना वह तुम्हें जाॅब से निकाल देंगे ये कहकर वो चली गई




रूही अपने मन में क्या सच में वो इतने खतरनाक है नहीं मुझे घबराने की क्या जरूरत है जब मैं अपने इतने खतरनाक पति से नहीं डरती तो फिर भी ये मेरे पति से कमी खतरनाक होंगे यह कहकर अपने केबिन में चली गई




थोड़ी देर बाद




आफिस के बाहर बहुत सारी कार अ नके रुकी उनमें से बॉडीगार्ड निकले और एक कर को घेर कर खड़े हो गए उनमें से एक लड़का निकला उसने जल्दी से पीछे का दरवाजा खोला उसमें से एक लड़का निकला जो दिखने में हैंडसम और डेरिंग





ब्लैक थ्री सूट में आंखों पर गॉगल्स उसने गोगल्स निकल कर एक नजर पूरी बिल्डिंग को दिखा और अंदर चल दिया जैसे ही वो अंदर आया ऑफिस का मैनेजर और एम्पलाई उसका स्वागत किया मैनेजर वेलकम सर हम आप का ही इंतजार कर रहे थे




यह कहकर फूल‌ का गुलदस्ता उसे की तरफ बढ़ा दिया उसे लड़के ने एक नजर मैनेजर को देखा और सीधा अंदर चला गया बिना किसी पर ध्यान दें जैसे ही वह आगे बाड़ा उसको बेचैनी होने लगी उसने बेचैनी से अपनी नजरे‌ पूरे ऑफिस में घुमाई इतने में उसकी नजर एक लड़की पर पड़ी जो पीछे मुंह करके खड़ी किसी से बातें कर रही थी उसको देखकर उसके दिल की धड़कन तेज हो गई





और बहुत बेचैनी से उसको देखने लगा जैसे ही वह लड़की पलटी उसको देखकर जो बेचैनी से देख रहा था अब उसको बहुत जुनून से देखने लगा जैसे ही सब लोगों ने उसे लड़के को किसी लड़की को देखते हुए पाया सब आपस में बातें करने लगे


एक लड़का जो शायद इस लड़के का असिस्टेंट था उसने उसे लड़की को देखकर कहा मैं आप आखिर मिली गई आपको कहां-कहां नहीं ढूंढा यह कह कहकर वह उसे लड़की को देखने लगा


जी हां यह और कोई नहीं रुद्र और उसका असिस्टेंट विक्रम था और यह किसी और का नहीं रुद्र का ही ऑफिस था जहां रूही जाॅब करती है



Cantinue