Humsafar - 12 in Hindi Love Stories by Seema Tanwar books and stories PDF | हमसफर - 12

Featured Books
  • बैरी पिया.... - 38

    अब तक :संयम वापिस से सोफे पर बैठा और पैर सामने टेबल पर चढ़ा...

  • साथिया - 109

    " तुमसे पहले भी कहा है माही आज फिर से कह रहा हूं  बेहद  मोहब...

  • My Devil Hubby Rebirth Love - 39

    रूही को जैसे ही रूद्र की बात का मतलब समझ आया उसके गाल बिल्कु...

  • बेखबर इश्क! - भाग 23

    उनकी शादी का सच सिर्फ विवेक को ही पता था,एक वो ही जानता था क...

  • इंद्रधनुष उतर आया...... 1

    छत पर उदास सी अपने में खोई खड़ी थी राम्या। शायदअपने को खो दे...

Categories
Share

हमसफर - 12



.....ये सब क्या हे ऐश्वर्या .,,,,

ऐश्वर्या आस्था को हॉल मे ले आयी थी ...
वहा दादासा अजिंक्यजी सुनीता उत्तरा ही थे..

बाकी सब अपने अपने काम से बाहर गये हुये थे ..,,,

ऐश्वयों और उत्तरा को आस्था बिल्कुल भी
पसंद ऐश्वर्या अपनी बेस्ट फ्रेंड सौम्या को अपनी
भाभीसा बनाना चाहती थी जो की बहोत खूबसूरत भी
थी और उनकी तरह राजपरिवार से बिलोंग करती थी,,,

दादासा गुस्से से चिखे,,,

दादासा कुछ कहना है तो इससे कहिये ये रुद्र के
कमरे में चोरी कर रही थी.... और अब पकड़ी गई तो

.....
आसू दिखाकर रोने का नाटक कर रही है ..

ऐश्वर्या इससे नही इनसे..... भूलिए मत आस्था इस घर
की सबसे बड़ी बहू और हम सब की कुँवराणीसा
दादासा ,,,

और आपकी यही कुँवराणीसा चोरी कर रही थी ..
ऐश्वर्या

ये क्या कह रही है आप ऐश्वर्या .. सुनीता हा माँसा .....
हमने खुद इन्हे रुद्र के कमरे में चोरी करते हुये देखा
ऐश्वर्या हमे तो पहले ही पता था .....
.....
ये छोटे घर की लडकियाँ ऐसी ही होती हे .. लालची
आपको शर्म नही आती
इस तरह चोरी करते हुये
......
....
अब एक शब्द और नही ....
एकांश बस,,,

गरजा .. जो दरवाजे मे खड़े रहकर
सबकी बातें सुन रहा था उसे इस तरह गुस्से में देख सब
डर गये .....

वो आस्था के पास आकर खड़ा हो गया ऐश्वर्या उत्तरा
क्या अब आप तमिज भी भुल गयी हे किससे कैसे बात
करनी चाहिये और कैसी,,,


भाईसा आपको नही पता इसने रुद्र के कमरे से चोरी की है,,,
उत्तरा हा भाईसा .....

.....
हमने खुद इसे लैपटॉप चुराते हुये देखा है. इसकी
सिर्फ शकल ही काली नही नियत भी काली ऐश्वर्या,,,,

बस ऐश्वर्या .,,,,
एकांश चीखा और आगे कुछ बोल पाता इससे पहले
ही आस्था बेहोश होकर गिर गयी.,,,, आज उसका
रिजल्ट लगने वाला था और इसी टेंशन मे उसने सुबह
से कुछ नही खाया था ..

सदमा
बेहोश होकर गिर चुकी थी,,,

ऐश्वर्या का इस तरह से उसे चोर बोलना उससे वो बहोत
हर्ट हो चुकी थी ....

और उपर से एकांश का गुस्सा

उसके आवाज से ही वो डर गयी और बेहोश होकर गिर
गयी एकाश ने उसे अपनी गोद में उठाया और कमरे मे ले गया,,,
आकाश ने डॉक्टर को कॉल किया ले गया.,,,

और कुछ ही देर मे डॉक्टर आ गये What
haapend doctor एकांश ने फिक्र से पुछा

सदमा लगा हे उन्हें किसी बात का .... इस वजह से
बेहोश हो गयी .....
.....
She is very weak kunwarsa ...

शायद उन्होने काफी दिनो से ठीक से कुछ खाया भी
नही हे .... मैने इन्जेक्शन दिया हे ....
सब हॉल मे आ गये,,,,

ध्यान रखिये and make sure की वो ठीक से खाना
खाए .... डॉक्टर,,,,

एकांश ने एक नजर उसकी तरफ देखा
काफी कमजोर लग रही थी ....

थकान उसके चेहरे पर साफ देखी जा सकती थी
एकांश ने लंबी सांस ली .... और कहा दाईमाँ ....

आप इनका ध्यान रखिये और बाकी सब चलिये
हमे बात करनी हे ... एकांश

सब हॉल मे आ गये.... एकांश ने गुस्से मे सब पर एक
नजर डाली .. बाबा .... कहते हुये एकांश चुप हो गया

एकांश आस्था आपकी हमसफर हे,,,,

आपने आस्था की जिम्मेदारी ली थी तो फिर
निभायी क्यु नही या फिर अपने बेटे की जिंदगी
महफुज करके आप उनके बारे मे भुल गये ....

एकांश अपने गुस्से पर काबू रखते हुये हमने उनकी
जिम्मेदारी आप पर दी थी एकांश ..

अजिंक्य
तो वो हमारी जिम्मेदारी है ....

right .....
फिर से : आज से उनके जिंदगी के हर एक डिसीजन
हम लेंगे,,,,,

उनसे जुडी हुयी हर एक छोटी से छोटी
और बड़ी से बड़ी बात का फैसला सिर्फ और सिर्फ हम
करेंगे .. और सबको ये बात माननी होंगी....

.....
एकांश आस्था आपकी हमसफर हे.... तो उनसे जुडी
हर एक बात का फैसला आप ले सकते हे एकांश ..
अजिंक्य,,,,

हम्म और एक बात आप सबमे से किसिने..
किसिने भी आस्था को कुछ कहा या फिर उनसे
मिसबिहेव किया तो उन्हे हमारे गुस्से का सामना करना
होंगा..... एकांश ,,,,

लेकीन भाईसा.
उसने चोरी .....
ऐश्वर्या,,,

आगे कुछ बोल पाती तभी तक एकांश ने उसे कहा
उसने नही उन्होंने .. उनकी इन्स्ल्ट हम बर्दाश्त नही
करेंगे .. ,,,

सवाल चोरी का .. उन्होंने ....ऐसा क्या
चुराया था,,,

रुद्र का लै लैपटॉप ऐश्वर्या,,,,

What ..... ये क्या बोल रही है आप ऐश्वर्या जिजीसा,,,,
छोटिसी भाभीसा ने कोई चोरी नही की. उन्होंने
हमसे पुछा था ....

हमसे पुछा था .... हमने ही उन्हें कहा था की आपको
जो चाहिये वो ले ले और कॉल की वजह से हम
बाहर चले गये ..

अभी वहा आया था उसने कहा रुद्र जो अभी उस
गवार को आपके लैपटॉप से क्या काम ...




ऐश्वर्या जिसे आप गवार कह रही हे ना ऐश्वर्या वो
स्टेट टॉपर हे .... और आज उनका रिजल्ट आने वाला
इसिलिए उन्होने रुद्र का लैपटॉप लिया था
एकांश,,,

State topper ... उत्तरा ने हैरानी से कहा

.....Yes state topper,,,,

आकाश ने उन्हें आस्था के रिजल्ट की प्रिंट दिखाई ..
सब हैरान हो गये .....

And one more thing both of you अगर
आपको लगता है की हम आस्था की वजह से आप से
बात नही कर रहे थे तो अपनी ये गलतफहमी दूर
कर दिजीये,,,,,

आप दोनो से ( ऐश्वर्या और उत्तरा )
बात नहीं करने का रीजन आपका बिहेवियर हे,,,,

हमारी बहनो की सोच इतनी छोटी होंगी हमे पता नही
और आप सब एक बात जान लिजिये आज के
बाद आस्था को कोई भी कुछ नहीं बोलेंगा. समझ
गये .....
.....
.....
एकांश ने कहा और अपने रुम मे चला गया एक तरफ
आस्था दवाई के असर गहरी नींद में सो रही थी ..... !

वही एकांश को रात भर नींद नही ,,, अस्था के ग्रेड
देखकर उसने सोच लिया था की वो आस्था को बेस्ट
एजुकेशन देंगा,,,,

उसने आस्था के लिये बेस्ट कॉलेज सिलेक्ट किया
और वही उसका एडमिशन कराने की सोची ..
अस्था की नींद लेट ही खुली..... घड़ी मे आठ बज रहे
थे

उसने आस्था के लिये बेस्ट कॉलेज सिलेक्ट किया
और वही उसका एडमिशन कराने की सोची ..
अस्था की नींद लेट ही खुली..... घड़ी मे आठ बज रहे
थे,,,,

वो जल्दी से उठ गयी और नहाने चली बाथरूम से
बाहर आने के बाद एक नौकर वहा आया
कुँवराणीसा आपको कुँवरसा बुला रहे है
आस्था डर गयी ..

उसे सिर्फ एकांश का चीखना और गुस्सा याद आ रहा
था ., वैसे भी उसका एकांश से सामना दो बार ही हुआ
था ....

पहली बार शादी वाले दिन और दुसरी बार कल
दोनो बार उसने उसे बहोत गुस्से में देखा था ..... इस
वजह से उसे बहोत डर लग रहा था ..... . वो बाहर गयी
एकांश उसे देखता ही रह गया .. बेबी पिंक कलर का
चुडीदार एक साइड ओढनी ली हुयी खुले,,,
गीले घुटनो से निचे तक के बाल फ्रेश चेहरा,,,
उसने अपने आप को खयालो से बाहर निकाला और

कहा आस्था हमारे साथ बैठीये .... नाश्ता होने के
बाद हमे आपसे जरूरी बात करनी हे.... एकांश
आस्था वैसे ही खड़ी रही..

बैठीये .....
झट से उसके पास के कुर्सी पर बैठ गयी
नाश्ता करने लगी.,,,,

एकांश उसे देख रहा था. ऊसने
सोचा .... चींटी का खाना भी इनसे फास्ट ही होंगा ....
तभी ये इतनी हल्की हे....

एकांश ने थोडा जोर से कहा और आस्था

इनसे ज्यादा वजन के तो मेरे डम्बल्स हे और
उसके चेहरे पर स्माइल आ गयी
कुँवरजी .... ये
..... ये आ.... पके लिये,,

एकांश को रोज देते हुये कहा

ये किसलिए????

एकांश वो वो आस्था खामोश हो गयी और
नजरे उठाकर उपर देखा ....

एकांश ने जैसे ही उसकी आखें देखी बस देखता ही रह
गया उसकी वो हरी आखें.,,,

उफ्फ.

उसकी नजरे आस्था की नजरो से उलझ गयी
आस्था उसकी बाहों में चली गयी ..

***********************************
अब ये सब क्यु हुआ .... ये नेक्स्ट पार्ट मे पता चलेंगा
See you in next part