अब आगे,
और वही जब हिमानी ने अपनी जुड़वा बहन साक्षी की बात सुनी तो वो शौक ही रह गई उस को यकीन ही नहीं हो रहा था कि उस की जुड़वा बहन साक्षी, किसी भी लड़की के साथ ऐसा कुछ करने का भी सोच सकती थी..!
फ्लैश बैक एंड,
अब राघव ने अपने जूस के गिलास मे नशे वाली पुड़िया को डाल दिया था और उस को अच्छे से मिक्स कर दिया था जिस से अब पता नही चल रहा था कि उस मे कुछ मिला हुआ भी था या नही..!
अब राघव अपनी सीट पर से उठ खड़ा हुआ और आराध्या की तरफ बढ़ने लगा जो अभी भी डांस फ्लोर पर डांस कर रही थी और जब राघव आराध्या के पास पहुंच गया तो राघव को देख कर आराध्या ने डांस करना बंद कर दिया..!
और अब आराध्या, राघव को गुस्से से देख रही थी, वही जब राघव ने ये देखा कि आराध्या उस को गुस्से से देखे जा रही थी तो राघव के चेहरे पर एक मुस्कान आ गई..!
और वो मुस्कराते हुए अब आराध्या से कहने लगा, "आराध्या मुझे माफ कर दो और तुम्हारी बात का भी मुझे मान रखना चाहिए था कि तुम्हे ये सब पसंद नही है और मै जबरदस्ती तुम्हे अपने साथ रिलेशनशिप में आने के लिए केसे मजबूर कर सकता हूं जबकि मै तो तुम से प्यार करता हूं इसलिए मुझे तुम्हारी फीलिंग को भी समझना चाहिए था और इसलिए प्लीज मुझे माफ कर दो मै आगे से ऐसा कभी कुछ नही करूंगा...!"
अपने सीनियर राघव की बात सुन कर अब आराध्या को लगा कि उन को अपनी गलती का पछतावा हो गया है और इसलिए ही अब आराध्या ने राघव को एक नजर देखा..!
और उस से मुस्कराते हुए कहने लगी, "कोई बात नही, पर मैने कभी आप को अपना दोस्त माना था उस के लिए मै आप को माफ कर रही हु पर ये मत समझना कि माफी मिल गई तो दोस्ती वापस से जुड़ जायेगी, माफ करना मगर एक बार "आराध्या श्रीवास्तव" ने किसी से दोस्ती तोड़ ली तो इतनी आसानी से दुबारा नहीं जोड़ती हैं पर मै आप के साथ नॉर्मल हों की कोशिश जरूर से कर सकती हूं...!"
आराध्या की बात सुन कर राघव थोड़ा सा और मुस्कराने लगा और आराध्या से कहा, "कोई बात नही, फिलहाल के लिए मेरे लिए इतना ही काफी है कि तुम ने मुझे माफ कर दिया है और मै ये बात बहुत अच्छे से जानता हूं कि "आराध्या श्रीवास्तव" से दुबारा से दोस्ती करना कितना मुश्किल काम है पर मै पूरी कोशिश करूंगा कि तुम से दुबारा से दोस्ती कर पाऊं...!"
अपने सीनियर राघव की बात सुन कर अब आराध्या ने उस को कुछ नही कहा बस थोड़ा सा मुस्करा दिया और आराध्या को ऐसे मुस्कुराता देख कर अब राघव ने अपने मन में अपने आप से कहा, "कोई बात नही आराध्या, वैसे भी आज के बाद मुझे, तुम्हारी दोस्ती की जरूरत ही नही पड़ेगी...!"
अपनी बात कह कर राघव ने आराध्या को देखा और अपने हाथ में पकड़ा हुआ जूस का गिलास उस की तरफ बढ़ाते हुए उस से कहने लगा, "वैसे आज तुम काफी थक गई होगी न क्योंकि तुम ने इतना कुछ जो प्लान करा है तो ये जूस पी लो अच्छा लगेगा...!"
अपने सीनियर राघव की बात सुन कर अब आराध्या उस को देख मुस्कराने लगी और उस ने राघव के हाथ से उस जूस के गिलास को ले लिया और उस जूस को पीते हुए डांस करने लगी..!
आराध्या को जूस का गिलास देने के बाद, राघव फिर से अपनी सीट पर जाकर बैठ गया और वहा बैठ कर आराध्या को ही देखने लगा..!
और थोड़ी देर बाद,
आराध्या पर उस जूस का असर होने लगा और उस का सिर धीरे धीरे गोल गोल घूमने लगा और आराध्या को कुछ अजीब सा महसूस होने लगा...!
पर आराध्या सोचा, कि शायद सुबह से लेकर अब तक की भाग दौड़ से उस को थकान महसूस हो रही हो और इसलिए उस ने इस बात पर ज्यादा ध्यान न देते हुए वो पार्टी एंजॉय करने लगी..!
और थोड़ी देर बाद,
अब आराध्या पर उस जूस का असर हो गया था और वो इस समय पूरे नशे में हो गई थी और आराध्या इस समय पूरे नशे मे थी और उस का सिर गोल गोल घूम रहा था और अब उस को सब धुंधला धुंधला दिखाई दे रहा था..!
वही दूर बैठा हुआ राघव, आराध्या को ही देख रहा था और जब उस ने देखा कि आराध्या पर नशे का पूरा असर हो गया तो उस के चेहरे पर एक टेढ़ी मुस्कान आ गई..!
आराध्या इस समय डांस फ्लोर पर ही अपना सिर पकड़ कर खड़ी हुई थी, जहा उस के कॉलेज के स्टूडेंट्स डांस कर रहे थे और वही जानवी जो उस से थोड़ी दूर पर डांस कर रही थी..!
जब उस ने आराध्या को अपना सिर पकड़े हुए खड़ा देखा तो वह आराध्या के पास पहुंच गई और उस के कंधे पर अपना हाथ रखते हुए उस से पूछने लगी, "क्या हुआ अरु, तू ठीक तो है ना...?"
To be Continued......
हेलो रीडर्स, यह मेरी दूसरी नोवेल है। कृपया इसे अपनी लाइब्रेरी में जोड़ें, मेरी प्रोफाइल को फॉलो करे और कमेंट्स, रिव्यू और रेटिंग के साथ मुझे अपना सपोर्ट दे। अधिक जानने के लिए पढ़ते रहिए मेरी दूसरी नोवेल "डेविल सीईओ की मोहब्बत" और अगला भाग केवल "मातृभारती" पर।