Rebirth of devil - 4 in Hindi Fiction Stories by Sanju books and stories PDF | रिबर्थ ऑफ़ डेविल - 4

The Author
Featured Books
Categories
Share

रिबर्थ ऑफ़ डेविल - 4

अब तक पढ़ा.....
यामिनी - हो रही है मिना जाकर बुलाकर लाओ.
आगे आप सब पढ़े......
मिना केयर टेकर है जो बहुत सालो से काम करती थी {याँ कह लीजिये घर का सदस्य का अहम हिस्सा है।

तोड़ी देर बाद....
ब्रेकफस्ट कर रहे थे।
अभय बिना इमोशन के अपना नास्ता कर रहा था उसकी शन्ति को तोड़ती हुईं।
भैयाँ मेरा गिफ्ट कहा है?.नव्या { एक्साइटेड से }

अभय चुप चाप नास्ता करो नव्या...

नव्या मुँह बनाकर क्या भैयाँ आप ऑल टाइम खड़ूस कैसे रह शकते है?.
आव्या - चुप कर बड़बोली नहीं तो गिफ्ट भी केंसल हो जाएगा.... मेरा लेपटॉप मुझे नहीं मिलेगा लेटेस्ट वर्जन।

नव्या - रोते हूए नहीं देंगे भैयाँ मेरा गिफ्ट माँ देखो...?

अभय - मिल जाएगा शाम को... तुम्हारा फोन..अपने ये आशू पूछो।
नव्या हम तबसे कहा रो रहे है भैयाँ... उल्लू बनया बड़ा मजा आया.. 🤣

अभय - नव्या आज अगर तुम्हारा टेस्ट में कम मास्क आया तो फोन नहीं मिलेगा.. जो तुम कपड़ो की तरफ चेंज करती हो.

नव्या - {डर कर } आ जाएगा ब्लेकमेल करना जरुरी है।
आव्या - भैयाँ हमने टेस्ट के लिए सारे क्वेश्चन को कई बार सॉल्व करे है।

अभय- गुड जॉब( हल्की मुस्कान }
नव्या चिढ़ कर कोई हमसे प्यार नहीं करता है सब हमें डाटते है।
आँखो को रगते हूए बच्चो की तरह।😭 हाय रे मेरी फूटी किस्सम।


यामिनी - अभय हम जा रहे है इंजिओ कल आएगे इन दोनों को संभाल लेने।
अपनी जगह से उठते हूए टिसु से हाथ पोछ, आव्या, नव्या के फोरहेड पर किस करते हूए अभय के गाल पर हाथ ज्यादा गुस्सा मत करना।


अभय - माँ अपना ख्याल रखना कोई भी अर्जेन्ट हो इनफार्मे कर देना।
यामिनी - मेरा प्यारा बेटा और चली गईं
अभय नए गार्ड्स को ऑडर देते हूए उनको एक पल भी अकेला मत छोड़ना
गार्ड्स- ok बॉस.


नव्या छोटी बच्ची की तरफ अभय के पास आई और क्यूट सा फेसबनाते हूए.. भैयाँ इस बार टेस्ट मत लीजिए ना?.
अभय -{ नौटकी को एन्जॉय करते हूए} 'वो क्यों?.'

नव्या अपने उंगलियों को एक दूसरे में करते हूए नजरें नीचे करे हूए कल हम शिनचेन मूवी रात भर देखे तो याद नहीं रहा टेस्ट का।


आव्या - भैयाँ हमने तो कितनी बार कहा कर लो स्टडी बट, ये नहीं सुनी { हसीं को रोके हूए }

अभय - ये तो गलत है ना?. जब आपको आव्या बोली तो क्यों नहीं सुना {गुस्से में }

नव्या -{ फर्श पर बैठ फुट फुट कर रोने लगी } सॉरी भैयाँ आखिरी भार है आगे से नहीं करेगे।
अभय {नव्या को रोता देख पिघल गया} अरे मेरी नव्या रो क्यों रही है कोई बात नहीं अगली बार अच्छा मास्क लाना,{ उठाकर गले से लगा लिया }

आव्या - भैयाँ आप नव्या के लिए ऐसा नहीं कर सकते है में भी हूँ। 🥺


अभय उसे अपनी तरफ आने को कहा।
आव्या खुशी के मारे आई।
अभय अपने दो अनमोल गलेजे के टुकड़े को गले से लगाया।
"लेकिन इसका ये मलतब नहीं की टेस्ट नहीं होगा "

नव्या फिर से रोने वाली थी की अभय डोन्ट क्राय!.
नए स्टूडेंट का एड्मिशन हुआ है... उनका आईक्यू लेबल भी चेक करना है।

नव्या - ok भैयाँ चले कॉलेज में एक्साइटेड हूए नए फ्रेंड्स बनाने के लिए

अभय ok में बाहर वेट कर रहा है ।
बाहर जाते हूए।

आव्या नव्या अपना बेग लिए पीछे चल दी।


घर के बाहर रेंज रॉवर कार के साथ ड्राइवर गर्दन नीचे किए खड़ा था
गार्ड्स से घर घिरा हुआ था जिससे अंदाजा लग गया होगा छोटा मोटा इंशान नहीं है शख्सियत फेमस था।

गार्ड्स बॉस को देख आदर से ग्रिट करे...
ड्राइवर नए बैकसीट का गेट खोला....
अभय ऐटिटूड से बैठा लेपटॉप लिए... अपने आज के सेलब्स के टेस्ट का क्वेश्चन पॉइंट कर rha था।
आव्या नव्या भी बैठी तो कार स्टार्ट हो गया।

उनके पीछे गार्ड्स के कार चल रहे थे सिक्योरटी के लिए।
नव्या भैयाँ अपना फोन दो ना मुझे तोड़ा रिवीजन करना है।
अभय दें दिया लॉक खोल कर।
अभय { लेपटॉप बंद कर खिड़की से बाहर देखते हूए }- अभय महेस्वरी "तब तक चूप है जब तक तुम सब के गर्दन में शिकजे ना आ जाए "खुंखार लग रहा था अगर उसकी बहने देखती तो डर के मारे रो ही देती।

कहा है आप?. इश्क़ में इंतज़ार करने वाले अक्सर राह तकते-तकते उन्हीं रास्तों पर अपना घर बना लेते हैं, जो हम सालो से कर रहे है प्यार के वादे पर एतबार कर उनके आने तक ख़ुद को बेकरार करने में उन्हें लुत्फ़ होता है। दीवाने अंदाज में..."आहटें सुन रहा हूँ यादों की
आज भी अपने इंतज़ार में ग़ुम हूँ ।"
इस बार हम विश्वास करेगे,हम पूरी तरह समर्पित रहेंगे,


आप सब कंफ्यूज मत होए स्टोरी ri- बर्थ पर बेश हैं।
कैरेटर पर आएगे 3पार्ट में.....