Facebook love in Hindi Love Stories by Manshi K books and stories PDF | Facebook वाला इश्क

Featured Books
Categories
Share

Facebook वाला इश्क

नशीली और बड़ी आंखों वाली , जिसकी कद लगभग पांच
फिट चार इंच थी । लंबे घने सुनहरे रंग के बाल , बहुत
आकर्षित और खूबसूरत दिखने वाली जिसका नाम भी
बहुत प्यारा था रागिनी ,,,, मानो उसकी आवाज में शहद घुला हो इतनी मधुर आवाज़ है उसकी क्या ही कहे ..??
बहुत प्यारी और सब की लाडली थी ।।

रागिनी अब ग्रेड्यूशन अपनी पूरी कर चुकी थी।।
अब आगे उसे क्या करना चाहिए ये सोच रही थी ?
एक दिन रागिनी बैठे बैठे यूं सोच रही थी अपने भविष्य के बारे में बीएससी तो मैं पूरी कर ली अब आगे क्या करूं....?? 🤔🤔
नीट की तैयारी करू या और कुछ मुझे कुछ समझ में नहीं आ रहा क्या करूंगी आगे ।
सोचते सोचते रागिनी सो गई । सुबह हो चुकी थी लगभग दिन के आठ बज चुके थे । लेकिन रागिनी अभी तक सो
रही थी ,,, रागिनी की मां उसे किचेन से आवाज़ लगा रही थी पर उनकी आवाज़ रागिनी को नहीं सुनाई दी ।
रागिनी के पापा को ऑफिस निकलना था तो मां नाश्ता
बनाने लगी और रागिनी को दोबारा आवाज़ नहीं लगाई ।
अब रागिनी के पापा को ऑफिस के लिए लेट हो रहा था
तो नाश्ता किए और ऑफिस निकल गए । " जाते जाते रागिनी के मम्मी को कहते गए बेटी को ज्यादा सिर पर मत चढ़ाव कल को शादी हुआ तो ऐसे ही करेगी जा कर ससुराल "।

रागिनी के मां क्या जी सोने दीजिए न उसे अभी बच्ची है वो सब सिखा दूंगी मैं धीरे धीरे लेकिन अभी
तो उसे अपने तरीके से जीने देते हैं न एक ही तो बेटी है हमारी ।उसे भी अब डरा धमका कर रखेंगे क्या ??
तुम्हारा कुछ नहीं हो सकता कुछ भी हो जाए बेटी के
साइड में खड़ी रहोगी । अब निकलता हूं मैं अब उसे उठा देना दिन के दस बज चुके है लेकिन अभी तक सो रही है।

रागिनी के पापा के जाने के बाद उसकी मां उसके रूम में जाती है उसे उठाती है .. रागिनी मां पापा चले गए ऑफिस क्या?? मां गए नहीं तो क्या यही पर रहेंगे कब
सुधरोगी तुम रागिनी एसे तुम्हे कब तक तेरे पापा से बचाती रहूंगी । मां अब बस भी करो न भी अभी बहुत ज़ोर की भूख लग रही है मैं फ्रेश होकर आती हूं ....

रागिनी फ्रेश होकर मम्मी के पास जाती है
उसकी मां उसे नाश्ता देती है , रागिनी खा कर बिना कुछ बोले अपने रूम में चली जाती है। जाकर बेड पर लेट जाती और सोचने लगती की किससे मदद लूं क्या मेरे
भविष्य के लिए अच्छा होगा ,,,,, रागिनी आजकल तो इंटरनेट , फेसबुक , इंस्टाग्राम और भी सोशल मीडिया है
जहां से लोगो से कनेक्ट होकर अपनी प्रॉब्लम का सोल्युएशन ढूंढ़ते हैं , मुझे भी एक बार वहां कोशिश करनी
चाहिए ... शायद कुछ बात बन जाए ये अच्छा रहेगा ।
रागिनी बहुत सोचने के बाद अपना अकाउंट फेसबुक पर बनाती हैं .... और अपनी परेशानी वहां shared
करती हैं । बहुत लोगों का कहना था जो तुम्हे पसंद हो
वो करो , कुछ ने कहा मम्मी पापा से सलाह लो ।
वहां अनेक प्रकार के लोग थे जिसने पढ़ा अपना मत दिया । लेकिन रागिनी अब भी परेशान ही थी ख़ुद के फ्यूचर को लेकर। रागिनी की एक ही दोस्त थी शमा जिसकी कार एक्सिडेंट में पिछले साल मौत हो चुकी थी ।
आज ही के दिन शमा इस दुनियां से हमेशा के लिए चली गई थी। रागिनी के पास कोई ऐसा इंसान नहीं था जिससे अपनी परेशानी बताए शमा के जाने के बाद।
रागिनी आज शमा को याद कर काफी उदास थी और
फेसबुक पर शमा के लिए कुछ lines post की....

" शमा तुम होती तो आज मेरी परेशानी का सॉल्यूशन
बता देती , आज तुम बहुत याद आ रही हो ऐसा नहीं है कि
तुझे सिर्फ़ आज मैं याद कर रही .... ऐसा कोई भी दिन नहीं है जो तुझे याद न किया हो ..... काश तुम
लौट आती "😔😔😔

" तेरा यूं मेरे जिंदगी से चले जाना
और तुझे खोने के बाद मेरा यूं ख़ामोश रहना
सब कुछ ठीक होते हुए भी
तेरी यादों में टूट कर यूं बेतहाशा रोना " ,,,,,,😭😭😭

इतना पोस्ट कर रागिणी फ़िर अपना फोन ऑफ कर सो जाती है।
रागिनी के इतनी sad Post देखकर एक लड़का बहुत अपसेट होता है क्यूंकि उसके साथ भी ऐसा ही हुआ था।
उस लड़के का नाम रणवीर था ,,,, सोचा कि एक बार इससे बात कर के देखता हूं मुझसे बेहतर भला कौन जान सकता है अपने दोस्त को खोने का दर्द।
कितना भी भुलाना चाहो उस इंसान को लेकिन उसकी यादें दिल से जाता ही नहीं ।

रणवीर रागिनी को सिर्फ़ हायय ,,,, का मैसेज करता है उसका रिप्लाई आया तो थोड़ा दर्द बांटने की कोशिश करूंगा ..... काफ़ी परेशान और उदास लग रही पोस्ट से ।

ना रणबीर रागिनी को जनता था और नहीं रागिनी रणवीर को जानती थी। फेसबुक पर भी ये दोनों अपने अपने फोटो नहीं लगाए थे डीपी में । एक दूसरे से दोनों काफी अंजान थे ।

रागिनी उस दिन के बाद फिर फेस बुक चलाना छोड़ देती है ,,, सोचती है M . Sc का एडमिशन में अभी वक़्त है डेट निकले तब तक घर पर बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती हूं ।।
मेरा मन भी लगा रहेगा और फ़्री में ट्यूशन दी तो कुछ बच्चो का मदद भी हो जाएगी जो असमर्थ है फ़ी देने में।

रणवीर एक दिन बाद फेस बुक खोल कर देखता है तो रागिनी का रिप्लाई नहीं आया था । धीरे धीरे वक़्त बीतता गया लगभग एक महीने बीत चुके थे । लेकिन रागिनी का रिप्लाई रणवीर को नहीं मिला । रणवीर अपना अकाउंट रोज़ चेक करता है कभी तो इसका रिप्लाई आयेगा
मुझे यकीन है एक दिन जरूर मैसेज का रिप्लाई करेगी।
देखते देखते दो महीने बीत गए । रागिनी गरीब बचें और
जरूरतमंद बच्चों के लिए अपने घर के पास ट्यूशन देने लगी। रागिनी को उन लोगों की मदद कर बहुत खुश हुआ करती थीं । रागिनी को उन बच्चों के साथ रहना और पढ़ना अच्छा लगने लगा । रागिनी सोच रही थी मैं क्यूं न कुछ ऐसा करूं की जिससे मैं डॉक्टर भी बन जाऊं और इन बच्चों की एक उम्मीद की किरण।

रागिनी तीन महीने बाद अपना अकाउंट फेसबुक पर चेक करती है तो उसे पता चला की जिस दिन से अकाउंट फेसबुक पर बनाई है उसी दिन से एक ही टाइम पर हाय
का मैसेज आया है। रागिनी देख कर थोड़ी हैरान हुई ये
कौन है जो पागल की तरह हर रोज़ हाय का मैसेज भेजा है..... रागिनी आज इसका इंतजार करती हूं नाम रणवीर है , आज इससे बात कर के देखती हूं आखिर हर रोज मुझे
मैसेज भेजा क्यूं है .. ..???
सुबह से रात हो गई बस ग्यारह बजने का रागिनी इंतेज़ार कर रही थी ,,,,, जब ग्यारह बजे तब रणवीर का मैसेज आया । रागिनी भी उसे हाय का मैसेज सेंड करती है ।

रागिनी क्या मैं जान सकती हूं आपने इतने सारे मैसेज क्यूं भेजा ... हमारी तो जान पहचान भी नहीं फ़िर ये क्यूं...??
रणवीर बोला उस दिन आपने अपने दोस्त को याद कर एक पोस्ट यहां साझा की थी , उस दिन बस मन किया आपसे दर्द बांटने का क्यूंकि मेरी कहानी भी कुछ ऐसा ही है .... मेरा भी एक दोस्त था खैर जाने दीजिए ।
रागिनी ओह सॉरी रणवीर जी ,,,, मैं किसी से ज्यादा कनेक्ट नहीं होती हूं बस एक शमा थी जिसके मैं बहुत और वो मेरे करीब थी .... पर खुदा को मेरी दोस्ती भी मंजूर नहीं थी इसीलिए मुझसे मेरी बहन जैसी दोस्त को इस दुनियां से और मेरे जिंदगी से बेगाना कर दिया ।
रणवीर को रागिनी के बातों से समझ गया था कि वो रो रही है ... रणवीर प्लीज आप पहले रोना बंद कीजिए ।
रागिनी आपको कैसे पता मैं रो रही हूं???
बस ऐसे ही मेरे मुंह से निकल गया तो टाइप कर दिया ।

रागिनी जी आपके प्रॉब्लम का एक उपाय है मेरे पास अगर आप चाहो तो एक बार सुना सकता हूं , जब कुछ समझ न आए तो सिर्फ अपने दिल की सुनिए लेकिन
किसी को देखकर उसके जैसा बनने की कोशिश न करें .... उनसे सीखिए पर आप अपने दिल की करे और
अपना फ्यूचर बनाना हो या कोई काम करना पहले देखिए आपको उस काम को करने के बाद खुशी मिलती हैं न।

रणवीर की बातें रागिनी को उसके तरफ आकर्षित करने लगी। बातें करते करते सुबह के चार बज चुके थे .. ।
रागिनी रिप्लाई करते करते सो गई तो रणवीर भी सो जाता मैसेज का रिप्लाई नहीं मिलने पर ।
रागिनी सुबह उठकर सोच रही थी तब उसकी मां अाई
रागिनी क्या हुआ किस सोच में डूबी हो .... मां कुछ नहीं
लेकिन रागिनी को अब आसान लगा सोचने पर की भविष्य में क्या करे ...... रागिनी रात होने का इंतजार कर रही थी , आज रात रणवीर का मैसेज नहीं आया तो रणवीर को रागिनी ख़ुद मैसेज करती है ,,,,," अगर आप फ़्री
हो तो आप मुझसे बात कर सकते ,,,, रणवीर का मैसेज आया जी बोलिए क्या बात करना है .... आज रात भी सुबह हो गई बात करते करते । धीरे धीरे अब रणवीर को भी अच्छा लगने लगा था रागनी से बाते करना ।
अब रोज़ कभी रागिनी तो कभी रणवीर दोनों कोई न कोई
प्रॉब्लम लेकर आते और एक दूसरे से बात करते । देखते देखते लगभग छः महीने बीत गए दोनों एक दूसरे से बातें करना फेसबुक पर दोस्त बनकर । रागिनी अपना एडमिशन करा ली और साथ में फ़्री में ट्यूशन भी पढ़ाने लगी। वक़्त के साथ रणवीर और रागिनी एक दूसरे के बहुत क़रीब आने लगे ... रात की जगह अब दिन में भी बात होने लगी। फेसबुक चैट से अब कॉल पर भी कभी कभी क्या हर रोज़ बातें करने लगे । लेकिन एक दूसरे को दोनों नहीं देखे थे । अब दोस्ती प्यार में बदलने लगी थी।
लेकिन दोनों में से किसी ने नहीं अपने प्यार का इजहार किया था । देखते देखते दो साल बीत गए रागिनी M sc
पूरा कर डॉक्टर की डिग्री भी प्राप्त कर ली । दूसरी तरफ बच्चो को ट्यूशन भी पढ़ाया करती थी। रणवीर का भी इंजीनियरिंग पूरा हो गया एक अच्छे कंपनी में नौकरी भी मिल गया । सब कुछ ठीक चल रहा था , एक दिन रागिनी के पापा रागिनी के मां से बात कर रहे थे ... रागिनी की अब पढ़ाई भी पूरी हो चुकी और अब बड़ी भी हो गई
अब रागिनी के हाथ पीले कर देना चाहिए हमें। आजकल जिंदगी का कोई भरोसा नहीं कब क्या हो जाए ।
रागिनी के पापा के बातों से उसकी मां सहमत होती हैं ।
शादी की बात रागिनी सुन लेती हैं सुनकर काफी उदास होती हैं ऐसा मानो पैरो तले ज़मीन खिसक गई हो ।
जा कर अपने रूम में ख़ुद को बन्द कर रोने लगी मानो उसका सारा सपना टूट कर बिखर गया हो....
वो सपने जो रणवीर के साथ देखे थे। रात हो गई रणवीर का मैसेज आया रागिनी रिप्लाई की और अपनी सारी बातें
रणवीर को बताई । रणवीर शादी के बात जानकर बहुत रोया लेकिन रागिनी को इस बात का एहसास नहीं होने दिया कि वो अभी रो रहा है और रागिनी से बेइंतेहा मोहब्बत करने लगा है आज ख़ुश होकर रागिनी को मैसेज किया था कि आज रागिनी को प्रपोज करूंगा ।
लेकिन रागिनी सारी बातें पहले ही बता दी। रागिनी भी
बहुत रो रही थी मेरा पहला प्यार अधूरा रहा जिसके वजह से मैं अपने इस मंजिल को हासिल की उससे आज आखिरी बार बातें कर रही हूं सोच रही थी। रणवीर का दिल टूट गया ,,,,,

रणवीर के वजह से ही आज काफी लोग मुझे मेरे नाम से जानने लगे हैं। रागिनी मेरी अब शादी हो रही है तो अब हमारा बातें करना सही नहीं होगा और मिलने की जो सोच रहे थे वो भी अब नहीं होगा शायद। हम दोनों का दूर जाना ही सही होगा ।

रागिनी कभी मैंने आपका दिल दुखाया हो तो माफ़ करना
रणवीर कुछ बोल नहीं रहा था बिल्कुल ख़ामोश हो गया था।
रागिनी good bye ,,,,,,,
और फोन कट कर देती हैं , दोनों एक दूसरे के लिए बहुत रो रहे थे लेकिन किसी ने नहीं इजहार किया ।
दोनों अब बातें नहीं करते थे । एक महीने बित चुके थे ।
बहुत रिश्ते देखने के बाद रागिनी के लिए बहुत अच्छा रिश्ता मिला ।। रागिनी की उस लड़के से शादी फिक्स्ड हो गई। रागिनी अब फेसबुक एकाउंट डिलीट कर दी।
उस लड़के का नंबर भी डिलीट कर देती हैं उधर रणवीर भी यही करता है। समय के साथ रागिनी को भूलने की कोशिश करता है लेकिन भूल नहीं पता .....
रागिनी भी रणवीर को भूल नहीं पाती परन्तु भूलने की कोशिश करती । अचानक रागिनी के मां की तबीयत बहुत ख़राब हो गई इसीलिए रागिनी की शादी बहुत जल्द हो गई
आखिरी इक्षा थी उसकी मां की रागिनी की शादी देखकर इस दुनियां से जाऊं .. ।।।

रागिनी के जिससे शादी हो रही थी इतना वक़्त नहीं मिला की रागिनी लड़के से मिले या उससे बात करे .,,,,, यहां तक कि रागिनी को यहां तक नाम भी नहीं पता और शायद उस लड़के को भी नहीं पता था कि उसकी होने वाली पत्नी का नाम रागिनी है ।

दोनों की शादी हो गई जल्दबाजी में । रागिनी के शादी के बाद कुछ ही समय
बिते होंगे
तब तक रागिनी की मां इस दुनियां से चली जाती है । एक तरफ कुछ घंटे पहले शादी की शहनाई बज रही थी
अब सभी के आंखों में आंसू अा रहे थे । घर में खुशी के जगह मातम पसरा था। अंतिम संस्कार हो गया। रागिनी मां को याद कर बहुत रो रही थी । रोते रोते सुबह हो गई , पापा रोते हुए रागिनी के हसबैंड से कहा बेटा लेकर जाओ मेरी बेटी को यहां से रहेगी तो मां को याद कर बहुत रोएगी। रागिनी मुझे आपको इस हालत में छोड़ कर कहीं नहीं जाना है और पापा से लिपटकर रोने लगी।

बेटा तुम मेरे खातिर और अपनी मां के लिए अब अपने नए घर में जाओ ,,,,, सबका ख़्याल रखना एक भी शिकायत का मौका नहीं देना अगर तुम्हारी आज मां जिंदा होती तो वो तुम्हें समझा देती । कुछ दिन के लिए मैं तीर्थ यात्रा पर जाऊंगा मन के शांति के लिए और शायद तुम्हारी मां को खोने का एहसास थोड़ा कम हो ।
रागिनी अपने नए घर चली जाती हैं । परिवार में सभी लोग से। रागिनी काफी उदास थी क्युकी वो अपनी मां को खो चुकी है । रागिनी ख़ामोश रहने लगी । ऐसे ही एक से डेढ़ महीने बीत गए ,,,, रागिनी को अपने हसबैंड का सिर्फ़ नाम पता था की रणवीर नाम है उसे भी पता था कि मेरी पत्नी
का नाम रागिनी है । रूम के साफ सफाई करने के दौरान रागिनी को एक डायरी मिलती हैं उस डायरी में कहानी लिखा मिलता है । उस कहानी का शीर्षक
" फेस बुक लव " था । रागिनी उस कहानी को पूरा पढ़ ली । पढ़ने के बाद पता चला की वो वहीं रणवीर है जिससे मैं प्यार करती थी । बहुत खुश हुई रागिनी यहां तक कि अपनी मां के खोने के गम को भी भूला गई । रणवीर अपने ऑफिस से घर आया और अपने रूम में गया
रागिनी रणवीर का इंतज़ार कर रही थी , रणवीर
के रूम में आते ही रागिनी रणवीर से लिपटकर कहती है
I love you ❤️ रणवीर जी आप मुझसे दूर
कभी नहीं जाना ।
रणवीर ये सब देख कर हैरान था क्यूंकि डेढ़ महीने में आजतक मुझसे रागिनी कुछ बोली नहीं थी आज अाई लव यू बोल रही है।

रागिनी वो डायरी दिखाती हैं रणवीर को और सारी बातें बताती हैं ,,,,, इस बात को जानकर रणवीर भी बहुत खुश हुआ ,,,,, I love you to रागिनी तुम्हे पता भी
नहीं मैं तुम्हें कितना प्यार करने लगा था । रागिनी मैं भी आपसे बहुत प्यार करने लगी थी लेकिन कभी हिम्मत नहीं हुई थी कि ये लब्ज़ आपको बोल पाऊं ।।।
रणवीर लेकिन आज तो आप बहुत हिम्मत दिखा दी
अाई लव यू बोलकर ,,,,, रागिनी 😅😅 आप भी न
रणवीर जी ,,,,,,,,,






किसी ने सच ही कहा है अगर आप किसी को सच्चे मन से चाहो न पूरी कायनात आपको मिलवाने की शाजिस करती है ,,,,,,,,,,,


खुश रहिए ,,,,, मुस्कुराते रहिए ,,,,,✍️✍️❤️❤️



: Manshi_k