Shyambabu And SeX - 16 in Hindi Drama by Swati books and stories PDF | Shyambabu And SeX - 16

The Author
Featured Books
Categories
Share

Shyambabu And SeX - 16

16

शॉपिंग

 

 

श्याम अपनी गाड़ी दौड़ाकर हॉस्पिटल पहुँचा तो उसने देखा कि बबलू अपनी बीवी इमरती के वार्ड के बाहर  बैठा आँसू बहा रहा हैI  उसके पास बैठते ही वह उससे गले लगकर रो पड़ा,  श्याम ने उसे दिलासा देते हुए पूछा कि “बताएगा भी कि क्या हुआ हैI” उसने कहा, “पता नहीं, डॉक्टर कौन सी अजीब बीमारी के बारे में बात कर रहें हैंI”  चल, मैं चलता हूँ, अब दोनों डॉक्टर के केबिन में गए,  डॉक्टर ने उन्हें बिठाया और श्याम के पूछने पर दोबारा उसे बीमारी के बारे में बताने लगें,  

हेपेटाइटिस बी एक वायरल संक्रमण है जो लीवर पर हमला करता है और तीव्र और पुरानी, दोनों तरह की बीमारियों का कारण बन सकता है। यह वायरस आमतौर पर मां से बच्चे में जन्म और प्रसव के दौरान,  प्रारंभिक बचपन में,  साथ ही संक्रमित साथी के साथ यौन संबंध के दौरान या फिर रक्त या शरीर के अन्य तरल पदार्थों के संपर्क में आने से और असुरक्षित इंजेक्शन या तेज उपकरणों के संपर्क में आने से भी फैलता है और इमरती से बात करके पता चल कि उसे बचपन में कमज़ोरी के कारण काफ़ी खून चढ़ाया गया था इसलिए खराब खून चढ़ने की वजह से यह हुआ हैI” “डॉक्टर इसका इलाज क्या है? “ “वैसे इसका उपचार नहीं है, बचपन में ही एक वैक्सीन लगा दी जाती है,  लेकिन इमरती को वो भी नहीं लगी हैI  इसलिए कुछ दवाइयों से इसका इलाज किया जायेगा लेकिन इमरती के केस में यह इतना खतरनाक भी नहीं हैI”  

 

दोनों के चेहरे पर चमक आ गई?  डॉक्टर ने फिर बोलना शुरू किया, तीव्र हेपेटाइटिस बी की देखभाल का ध्यान व्यक्ति को आरामदायक बनाने पर  केंद्रित होना चाहिए। उल्टी और दस्त से होने वाले निर्जलीकरण को रोकने के लिए उन्हें स्वस्थ आहार खाना चाहिए और खूब सारे तरल पदार्थ पीने चाहिए, फिर दो-तीन महीने बाद यह खुद ब खुद  शरीर से निकल जाता हैI  

 

दोनों ने राहत की साँस लीI “डॉक्टर! और कुछ ज़रूरी बात जो ध्यान रखने योग्य हो? श्याम ने पूछाI  यही कि सही समय पर दवाई का सेवन, खाना और पानी अच्छा और स्वस्थ होना चाहिए और कुछ  महीने तक पति पत्नी आपस में सम्बन्ध न बनाये तो बेहतर हो वरना यह बीमारी मिस्टर बलबीर को भी हो सकती हैI”  डॉक्टर ने बलबीर को देखकर जवाब दियाI  जो बड़ी देर से डॉक्टर को एक उम्मीद से देखा ही जा रहा हैI  श्याम ने उन्हें थैंक्स कहा और बलबीर को चलने का ईशारा कियाI

 

“क्या ! यार तूने तो डरा ही दिया थाI” “ इसका मतलब डरने वाली बात नहीं हैI”

 

“नहीं यार!!! अच्छा खानपान, दवाई, आराम और भाभी से थोड़ी दूरी बनाकर रखनी हैI दो-तीन महीने में वह ठीक हो जाएगीI”  “इसका मतलब नो सेक्स ???” “ यस फॉर टू और थ्री मंथ!!!” “अगर बारहवीं के बाद पढाई न छोड़ी होती तो इतनी हाय तौबा नहीं मचाताI” अब बलबीर ने उसे गले लगाते हुए कहा, “अच्छा हुआ श्याम तू आ गयाI “ “चल,  अब भाभी को डिस्टार्च करवाकर घर ले जा और आराम करI”

 

गायत्री शिप्रा मॉल पहुँच गईI  सुजाता एक कपड़े के ऑउटलैट में इंतज़ार कर रही हैI गायत्री को देखकर बोली,  “देख! दोनों शॉपिंग कर रहें हैंI  कैसे यह उसकी मनपसंद चीज़े उसे दिलवा रहा हैI मुझे शुरू से ही पता था कि विकास जैसा हैंडसम और बॉडीबिल्डर लड़का तुझसे क्यों शादी करेगाI “ गायत्री  ने उसे घूरकर देखा तो सुजाता  शर्मिंदा हो गईI  अब दोनों छुपते-छिपाते विकास की हरकतों पर नज़र रखने लगीI

 

श्याम ने अब तान्या के मेसेज का ज़वाब दिया कि “दो दिन बाद, कॉलेज में फेस्ट है, उसके बाद मिलेंगेI” “किसी लड़की के पीछे मत पड़ जाना’ तो उसने हँसते हुए लिखा,  “वहाँ पर सब स्टूडेंट्स ही होंगे, मैं तो तुम्हारे प्यार में पहले ही गिरफ्तार हो चुका हूँI”

 

अब वो लड़की ट्रायल रूम जाती है और एक-एक कपड़ा विकास को पहनकर दिखाती फिर वह उसे बताता है कि  वह कैसी लग रही हैंI ये सब देखकर  गायत्री का खून खोलने लगा, अब गुस्से में  उसने भी एक ड्रेस उठाई और उसके पास जाने लगी, सुजाता ने उसे रोका भी,  मगर वह नहीं मानी,  फिर विकास के पास पहुँचकर कहने लगी,  “क्यों विकास? यह ड्रेस कैसी लग रही है??”  उसने गायत्री को देखा तो हैरान हुए बिना नहीं रह सकाI