Chitranshi (a brave girl) in Hindi Anything by DINESH KUMAR KEER books and stories PDF | चित्रांशी (इक बहादुर लड़की)

Featured Books
Categories
Share

चित्रांशी (इक बहादुर लड़की)

1.
अरे भगवान करे तेरी ज़िंदगी में मेरे ते भी बढ़िया लोग आवें...
अर फिर भी तू मेरा होन खातिर तरसे...!

2.
इज़हार ए इश्क तुम ही करो तो बेहतर होगा
तुम्हें देखकर मेरे लफ्ज लड़खड़ाने लगते हैं।

3.
"मैं वो चिट्ठी हूं जो कभी बता ही नही सकी कि दरिया में बहाने से पहले उसे चूमा गया था"

अंत एक सुनहरे सफर का हुआ _

4.
आ जाना यार में मान लूंगी,
गलती मेरी थी ...!

5.
मोहब्बत में मर्जियां नही चलती हैं साहिब,
गर्दने झुकाई जाती हैं, हुक्म - ऐ - यार पर।

6.
कोई गवाह नहीं हमारी मोहब्बत का
आपके सिवा
यकीन ना हो तो अपने दिल से पूछ लो।

7.
बड़ी नादानी से पूछा उसने
क्या अच्छा लगता है...
हमने भी धीऱे से कह दिया
एक झलक आपकी ...!

8.
लोग ब्लड प्रेशर की वजह से नमक खाना छोड़ देते हैं,
शुगर की वज़ह से मीठा खाना...
तो भगवान के डर से...
दूसरों का हक़ मरना और गलत काम करना क्यों नहीं छोड़ते ...!

9.
कहते हैं पत्थर दिल रोया नहीं करते...
तो फिर पहाड़ों से झरना क्यों बहा करते हैं...!

10.
अपनी औकात भूल जाऊ इतनी अमीर भी नही हूँ मै
और कोई मेरी औकात बताए इतनी फकीर भी नहीं हूँ मै ...!

11.
दूर हो जाओ मेरी नजरों से ऐसा सुनने के बाद कितने किमी दूर होना जरूरी है

12.
मुद्दतें लगी बुनने में ख्वाब का स्वेटर,
तैयार हुआ तो मौसम बदल गया।

13.
ये सर्दी... चाय से
नही जाने वाली इस बार
तुम्हें करीब आना ही होगा ...!

14.
शिकायत तो बहुत है तुमसे,
लेकिन छोड़ो प्यार से ज्यादा नहीं...

15.
समझदार इंसान जब रिश्ते निभाना बंद कर दे,
समझ लेना उसके आत्मसम्मान को ठेस पहुंची है ...!

16.
कामयाबी हाथों की लकीरों में नहीं माथे
के पसीने में होती है!

17.
सुनो! मुझसे बातें करते रहा करो,
क्या पता मैं तुम्हारी बातों में आ जाऊँ ...

18.
खुबसूरत तो सिर्फ़ लड़कियां होती हैं
लड़के तो गरीब और अमीर होते हैं ...!

19.
चर्चा नशे की हो रही थी...
मै जिक्र तेरी निगाह की कर आया ...!

20.
तुम सामने आये तो अजब तमाशा हुआ...
हर शिकायत ने जैसे खुद ख़ुशी करली...!

21.
"आदत इश्क मोहब्बत या जरूरत"
"कुछ भी समझों वो सब तुम ही हो"

22.
Feelings को समझने वाला अनपढ़ इंसान दुनिया का
सबसे ज्यादा पढ़ा लिखा इंसान होता हैं...

23.
तुम मूझे भूल जाओ ये मैं होने नही दूंगी,
अपने पैसे से बादाम खिलाऊंगी।

24.
इज्ज़त सबकी करो लेकिन
खुद को कभी जलील मत होने दो ...!

25.
हासिल तू मुझे पहले भी नहीं था,
खोया तो मैंने तुझे आज भी नहीं है ...!

26.
पैसे और फेमस होने के लिए लोग कुछ भी कर लेते है,
मेरा मानना है अच्छा काम करो देर से कुछ बनोगे लेकिन बनोगे जरूर।

27.
"हर साल दिवाली से पहले एक कबाड़ी वाला ऐसा भी आना चाहिए ...!"
"जो टूटे - फूटे दिल और फटी पुरानी यादें भी लेता हो ...!!"

28.
क्या फर्क पड़ता है कि कौन तुम्हे पढ़ता है
गहराइयों की खबर तो डूबने वाला ही रखते हैं

29.
तेरे कहने पे लगाई है हाथों पर मेंहदी मैंने,
आज की रात अगर तू न आया तो क़यामत होगी ...!

30.
तुझसे गुफ्तगूँ के सिलसिले, बेशक ठहरे हुए हैं...
पर हम अब भी खुद से, बस तेरी ही बातें करते हैं...