Existence in Oat in Hindi Anything by DINESH KUMAR KEER books and stories PDF | ओट में अस्तित्व

Featured Books
Categories
Share

ओट में अस्तित्व

1.
न नींद आती है मुझे न चैन आता है मुझे
न जाने कब रात से सुबह हो जाती है
बस पूरी रात अपनी दिल की बातें लिखती रहती हूँ ...

2.
मन लागे चाहे न लागे मन लगाना पड़ता है
नींद आए या न आए लेकिन सोने की कोशिश करनी पड़ती है...

3.
इतने अपने नाराज़ होकर चले गए
ज़िन्दगी से मेरी मुझे खुद पता नही चला
पता चला तो ये कितनी लापरवाह हूँ
मैं अभी भी रिश्ते निभाने मे मैं
पर मैं खुद पर गुरुर क्यों न करुँ
मैंने कभी किसी को
अपने आप कभी बेगाना नही करा...

4.
मेरा तुम्हारा दिल देखो न एक जैसा है
ओ मेरे प्यारे हम एक दूसरे के सुकून है...
... तुम ये बात कब समझोगे

5.
पता नही क्यों आप बिना बात के नाराज़ हो जाते हो जी
क्या बात है कुछ पता तो चले तभी तो हम कुछ बता पाएँगे
और अगर जाना ही था बिना बात के ऐसे ही हमसे दूर ही
तो जहाँ रहो बस खुश रहो
हम भी कभी अब कुछ न पूछेगें न तेरा इन्तेज़ार करेंगे...

6.
अचानक से आते हो आचनक से जाते हो
बताइए न आप हमें ऐसे क्यों सताते हो...

7.
पता नही क्यों इन्तेज़ार रहता है तुम्हारा
कुछ तो रिश्ता है हमारा तुम्हारा...

8.
इन्तेज़ार पता नही क्यों रहता है खुशियों का
जबकि वो मेरी किस्मत में है ही नही...
और न ही मेरे लिए बनी...

9.
आपके और हमारे रिश्ते में क्या खास है जी
आपको पता है आपकी और हमारी हर बात मिलती है जी
बस हमारी हाथों की लकीरें ही नही मिलती जी
आप हमसे दूर रहते है हम आपसे लेकिन फिर भी
एक - दूसरे का ऐसे ख्याल रखते है जैसे सँग हो हम दोनों...

10.
मैं तुमसे आज कुछ माँगना चाहती हूँ...
मैं जा रही हूँ तुमसे दूर...
लेकिन...
मैं तुमसे दूर जाना भी नही चाहती जी...

11.
देखो न मेरे पागल दिल मे सिर्फ अधूरे ख्वाब रहते है
की जैसे तुम बुलाओगे हम आएँगे फिर तुम कभी न जाओगे...

12.
बहुत डरते है कान्हा तुम्हे खोने से इसलिए
मैंने कभी किसी को भी दर्द का जवाब दर्द से नही दिया
बस ये ही सौचते है ये ही कर्म होंगे मेरे जी
पर कभी कभी उनके दिए गम नासूर बनकर बहुत दुःख देते है
क्या करुँ मैं कान्हा न रो पाते है न कुछ कह पाते है
क्या करुँ मैं बोलो न ...

13.
ओ मेरे कान्हा अजीब सी बैचनी बहुत उदास है दिल
तुम सुनते नही हो मेरे दिल की बहुत परेशान है आज दिल...

14.
बेकार की बात है सबके साथ अच्छा करो तो
आपके साथ भी अच्छा होगा मैं तो अब
बिल्कुल भी नही मानती में ये।

15.
जीते जी कोई नही समझा मेरे दिल को
मरने के बाद समझा अगर मेरे दिल को तो क्या फायदा फिर ...?

16.
वो दूर रहता है मुझसे
फिर भी सबसे ज्यादा ख्याल वो ही रखता है मेरा।
वो दूर रहता है मुझसे
फिर भी सबसे ज्यादा प्यार वो ही करता है मुझसे।।

17.
मेरे प्यारे मेरे लाडले कान्हा जी
चहरे पे से हँसी हमारे ऐसे गायब हो गई है
जैसे मानो हँसे ही नही थे कभी हम
आपकी कसम...
...बहुत याद आ रही है आपकी।

18.
मैंने देखा है अश्कों को बाहर नही भीतर बहते हुए जी
मैंने देखा है किसी की सांस चलते हुए जिन्दा रहते हुए जी
लेकिन पल - पल मरते हुए तड़पते हुए जी ...।