Pyar ki ek anokhi dasta - 4 in Hindi Love Stories by Akansha books and stories PDF | प्यार की एक अनोखी दास्ताँ - 4

The Author
Featured Books
Categories
Share

प्यार की एक अनोखी दास्ताँ - 4

कुछ time बाद हम coaching पहुँच गये। R.K coaching institude यह पर हमे class के साथ neet और iit की भी caoching करते थे और शिमला के best teachers पढ़ते थे मुझे 12th के बाद neet की preparation करनी थी तो मेरे पापा ने यह join करा दिया था। और निया ने तो बस अपनी मस्ती के लिये और मेरे साथ के लिये coaching join करी थी। उसका intersted हमेशा से singer 🎤 बनना था, निया intersted पढाई मे नही था वो तो art लेने वाली थी। पर घर के दबाब के कारण science ली थी कुछ time बाद हमारे physics वाले टीचर आये और हमे पढ़ना start करा तभी एक लड़का भागते हुए बोला सर may I come in sir बोलते हुए room के अंदर आया और हमारी side वाली seat मै एक सीट खाली थी वह आकर बैठ गया तभी निया बोली nia - आरोही वो देख ये तो वही है ना हमारे class का लड़का मैने निया की बात सुनते हुए उस side को देखा तो वहा पर अध्विक बैठा था मैने जैसे ही उसे देखा हम दोनों की नज़रे टकरा गयी तभी सर ने सभी student को आगे देखने के लिया कहा और lecture start कर दिया हम दोनों का ध्यान भी सर की बताओ पर गया और हम दोनों आगे देखा और पढ़ने लगे कुछ time बाद जब lecture खत्म हुआ तो सर ने कुछ सवाल पूछने लगे सारे सवाल मै कभी वो जब देखता कभी मै सभी बच्चो की नज़र हम दोनों पर थी जैसे हम दोनों मे कोई competition चल रहा हो करीब 20 min बाद सर न पूछने बंद किये और हम दोनों से chemistry के 10 class के marks पूछे हम दोनों ने बताये हम दोनों के ही same marks थे 97 तभी सर बोले तो तुम दोनों के सबसे highest Score है इस क्लास मे सारी बताओ के बाद सर ने हमे coaching का timing बतायी और कल से कैसे क्लास लगेगी और जो बच्चे neet और IIT की क्लास अलग से लेंगे उन student को morning मे आना होगा और class end करी और सभी बच्चे जाने लगे , मै और निया भी जाने लगे तभी अध्विक भी वह से निकलने लगा मेरी और अध्विक कि नज़र टकराई उसने धीरे से मुस्कुरा दिया और मैने भी तभी मे और निया coaching से निकल गये घर जाते हुए nia- आरोही तुझे तो chemistry टक्कर देने वाला आ गया यार तेरी chemistry तो कितनी अच्छी है तु तो हमेसा से chemistry मे टॉप करती है तभी हम ऐसे ही बात करते करते घर पहुँच गये घर जाते जाते शाम हो गयी थी मै जब घर आई तो पापा रात के dinner की तैयारी कर रहे थे तभी पापा ने मुझे देखा और बोले बेटा आगयी चलो जल्दी fresh हो जाओ मैने तुम्हारे लिये कॉफी बना रखी है मै भी जल्दी fresh हो कर पापा के पास आ गयी पापा मेरे और अपने दोनों के लिये कॉफी ले कर आ गये हम दोनों कॉफी ले कर बाहर अपने घर के garden पर आ गये वही बैठ कर कॉफी पीने लगे पापा ने मुझसे पूरे दिन के बारे मे पूछा पापा हमेशा से शाम को मेरे पूरे दिन मे क्या क्या किया उसके बारे मे पूछते थे और मे भी उनको सब कुछ बताती थी कुछ time तक हम ने ऐसे ही बात करी और dinner का time हो गया हम दोनों dinner करने के लिये अंदर चले गये dinner करने के बाद मैने पापा से कहा पापा आप बर्तन रहने दीजिये मैं साफ कर दुगी पापा ने मुझे माना करते हुए बोले नही बेटा तुम थक गयी होगी तुम आराम करो कल शीला aunty आऐगी तो साफ कर देगी शिला aunty हमारे घर मे काम करने आती जब मेरी माँ थी तब से वो हमारे यह काम करती थी आज उनकी तबियत खराब थी तो इसी लिए वो आज नही आयी थी और मुझसे सिर्फ पापा के हाथ का खाना अच्छा लगता था तो पापा मेरी लिये हमेसा अपने हाथो खाना बनते थे मैने भी ठीक है कहा कर अपने रूम मे चली गयी और अपने बेड पर लेट गयी और अपने पूरे दिन के बारे मे सोचने लगी तभी मुझे तभी मुझे अध्विक का मुस्कुराता हुआ चेहरा याद आया मेरे चेहरे पे अपने आप एक छोटी सी मुस्कराहट आ गयी तभी मैने अपना लैपटॉप देखा मेरे बेड के बगल मे था मैने लैपटॉप लिया और अपना फेसबुक एकाउंट open किया और अध्विक के profile मे जा कर उसकी फोटो देखने लगी देखते देखते मुझे कब नींद आ गयी पता भी नही चला सुबह मेरी आँखे मेरे alarm से खुली 5 बजे थे क्युकी 6 बजे से coaching ka time था मै fresh होने के लिये बेड से उठी तभी मेरी नज़र मेरे लैपटॉप पर गयी उसमे अभी भी अध्विक की profile open थी मैने जल्दी से लैपटॉप को बंद किया और fresh होने चली गयी कुछ time बाद मै fresh हो कर आई और नीचे चली गयी मैने देखा पापा भी उठ गये थे और नास्ता तैयार कर रहे थे पापा ने मुझे देखा और बोले बेटा नास्ता कर लो मैने माना किया और पापा से बोला पापा नाश्ते को pack कर दो मै स्कूल मै जा कर लगी पापा ने मुझे बेटा पैक तो हो जायेगा पर एक रोटी तो खाते जाओ मैने माना करते हुए नही पापा इतनी सुबह मान नही कर रहा है पापा बोले चलो ठीक है पर अपनी कॉफी तो पीते हुए जाओ कॉफी पीते हुए मैने निया को call किया निया ने call उठाया मैने बोला coaching नही जाना है क्या निया ने बोला आरोही यार मे आज नही आ पाउंगी मेरी तबियत खराब है मैने बोला क्या हुआ तुझे निया बोली कुछ नही यार period आ आये है मेरे मैने बोला ठीक है और फोन रख के कोचिंग के लिये निकल गयी