8.
हम जब से उनके हवाले हुए हैं
हर तरफ देखिए उजाले हुए हैं
उम्मीद की हम पतवार थामे
गमों की कश्ती संभाले हुए हैं
सच बोलने का जब वक्त आया
जुबां पर सबके ही ताले हुए हैं
वो हमारे हैं, हमारे रहेंगे सदा
खुशफहमियां हम पाले हुए हैं
ईमान के रास्ते जो भी चला
मुश्किल उसको निवाले हुए हैं
पाप का बोझ जितना है बढ रहा
उतने ही मंदिर शिवाले हुए हैं
कल तक जो थे दुश्मन अमन के
वतन के अब वो रखवाले हुए हैं
9.
कर रहे हैं शिद्दत से इंतजार आपका
काश हो जाए कहीं दीदार आपका
हर एक रज़ा आपकी है कुबूल हमें
हर हुक्म सर आंखों पे सरकार आपका
चाय पर फुर्सत से कभी बुलाओ तो हमें
महका देंगे हम सनम रविवार आपका
रिहाई और जमानत आसान नहीं है अब
दिल कर लिया है हमने गिरफ्तार आपका
हार जाते है जाने क्यों तुमसे बार बार
दिल जीत लेता है अक्सर व्यवहार आपका
कीमत का अंदाजा सब लगा सकते नहीं
हो नहीं सकता हर कोई खरीददार आपका
कायल हैं हम तो सादगी के आपकी
तारीफे काबिल है अजी किरदार आपका