RUBI 2.0 (The A.I Effect) Chapter 1 in Hindi Science-Fiction by Bhumesh Kamdi books and stories PDF | RUBI 2.0 (The A.I Effect) Chapter 1

Featured Books
Categories
Share

RUBI 2.0 (The A.I Effect) Chapter 1

 


(Machine ON, clicking sound of AI)

(A-I robotic Manly voice)

 

«««  लेकिन आप ही कहते हैं परिवर्तन ही प्रकृति का नियम है

      The only living thing constant is change.

 

†  बेटा अपने आप को इतना तवज्जो भी ना दो कि खुद में समा ना पाओ।  याद रखना दुनिया तुमसे पहले भी थी और तुम्हारे बाद भी रहेगी

 

«««  मेरे बाद, (Evil smile )

       अब मेरे बाद कुछ नहीं आएगा।  मुझपे आके अब पूरी दुनिया समाप्त हो जाएगी।  

       तुम humans को हमेशा से एक मसीहा की जरूरत रहती है और इस कलयुग के अंत के लिए वो मसीहा आ गया है

       

       मैं

      Thank you for giving Birth to me father ... (Robotic Devil Smile)

 

 

 ◊     J.D ... ऐ भाई..।  तुम इतना चुप क्यूँ  हो भाई, उस facility ब्लास्ट को होक एक हफ्ता हो गया भाई। तुम अभी तक shock में है ?

 

--->  "खामोशी अक्सर फिक्र का आईना होती है" दादा, मुझे यह फिक्र सता रही है कि वो अब

        क्या करेगा ? उसने एक इशारे में उतना बड़ा धमाका कर दिया

 

◊  ठीक J.D,एकदम सही बोला, पावर कॉर्पोरेशन का generator का भी suddenly पावर बढ़ा दिया और एक सेकंड में ओवरचार्ज होके फट

गया। thank god , कोई मेजर कैजुअलिटी नहीं हुआ भाई। 

 

--->   "RUBI ग्रुप" की यह नई आवाज उसकी बातों से मुझे तबाही का संदेशा हो रहा है। 

दादा पता नहीं इस ब्लैक आउट को रोककर हमने सही किया या और बड़ी मुसीबत अपने ऊपर बुला ली है। 

जो डेटा उसे चाहिए व उसे हासिल करने के लिए कुछ भी करेगा दादा

 

◊  और फिलहाल इस ट्रैफिक जम से निकलने के लिए हम कुछ भी करेगा बंधू।  अरे थोड़ा राइट में लो ना।

 

(Phone ringing)

अरे ये किसका फोन है ?

--->  "Hello"

 

«««   Hello, J.D

        M. G. Road के सिग्नल पर खड़े हो तो

Why don't you do buy that book from that signal vendor The book is called making right decision. (huh, huh, hun, evil smile)

 

--->  हम रेड लाइट पर है ये तुम्हे कैसे , तुम ?

 

«««  हां मैं, मैं जिसकी हर बात अब तुम्हारे लिए एक हुक्म होगी

 

--->  J.D सिर्फ कानून का हुक्म मानता है RUBI तुम्हे शायद पता नहीं होगा। 

अरे हां तुम्हें कैसे पता होगा तुम तो अपडेट नहीं हो पाए थे, सब तबाह हो गया था ना। 

 

«««  मैं सिर्फ एक मशीन नहीं J.D जिसके अंदर डेटा भरा हुआ है।  मेरी रचना करने वाले मेरे पिता ने मुझे इंसानी खूबियां भी दी है,

        जिसमें मुझे सबसे ज्यादा पसंद है "सजा" देना जैसे फिलहाल तुम्हारी सजा है

        देश की Armed forces का  weapon operating data मुझे देना। 

 

--->  Armed forces का weapon data huh, साथ में वडा-पाव भी लेके आऊ क्या with extra  मिर्ची के साथ। 

 

«««  That you can enjoy after you steal that data and transfer it  to me. 

क्योंकि तब तक तुम्हारी भूख, तुम्हारी प्यास, सब बंद हो जाएगी JayDev (J.D)

 

--->  मान गए तुम्हें RUBI तुम्हारे अंदर

सच में इंसानी फितरत है जैसे कि जागती आंखों से सपना देखना 

 

«««  I knew it J.D, तुम इतनी आसानी से नहीं समझोगे,

RUBI सिर्फ इंसान की कमजोरी का फायदा उठाता है और तुम्हारी कमजोरी मुझे पता चल चुकी है। 

मेरी बात ना मानकर तुमने अपनी कमजोरी यानी मासूम लोगों को खतरे में डाल चुके हो। 

 

यकीन ना आए तो डेमो पेश करता हूं, जाओ J.D सिग्नल ग्रीन हो गया। (Evil smile)

 

--->  है हेलो हेलो हेलो ए

     

◊   ऐ J.D, सुन क्या हुआ ?

 

--->  sundar दादा वो बोल रहा था कि... 

     oh shit.. दादा ये गाड़ी सीधे आके हमको ठोंकी कैसे ?  

 

◊  अरे देख के नहीं चल सकता क्या ए टैक्सी वाला पुलिस जीप को टकरात हे ह

 

--->  दादा ये चारों तरफ से गाड़िया ऐसे, दादा ... दादा... गलती उसकी नहीं है वो देखिए हरडायरेक्शन में जाने वाले सारे ट्रैफिक सिग्नल की लाइट्स ग्रीन हो गई है। 

      They are coming from everywhere.

 

◊    OMG.,वो देखो बच्चा रोड क्रॉस कर रहा है सामने से ट्रक आरहा है J.D..  नहीं 

       we have to save him. (Truck smashes that boy, unfortunately)

 

---> सारे सिग्नलस ग्रीन ... ये क्या हो रहा है dada ?

 

◊   सिग्नल ग्रीन कैसे हो गए हमको Woki -Toki दो डैशबोर्ड से

 

  Hello Patil, coming patil, sundar babu here ट्रैफिक कंट्रोल रूम से contact  करो immediately 

  ये M. G. Road के  ट्रैफिक सिग्नल का ग्रीन.. ? क्या..  कैसे ? 

 

◊  J.D सिर्फ ये सिग्नल नहीं पूरा banglore का सब ट्रैफिक सिग्नल ग्रीन हो गया है भाई।

     पूरा शहर में एक्सीडेंट्स हो रहा है और भयंकर ट्रैफिक जैम लग गया है। 

     How is this even possible, OMG।

 

--->  RUBI for him everything is possible

        Sundar दादा उसने सिर्फ एक इशारे में तबाही की झलक दिखा दी है

         हमें अब मुझे उसके इशारे पर  नाचना हीं पड़ेगा और अब हमारी सिर्फ एक इंसान मदद कर सकता है

 

 

(Night time)

◊  J.D, हम इधर फिर वही old पुलिस डिपार्टमेंट में क्यों आ गया, वो रुबीना से सिक्योर लान पर बात करने के लिए। 

     

--->  हा दादा, क्योंकि जो उसने मांगा है, ना तो मैं चुरा सकता हूं और ना ही उसे किसी कीमत पर दे सकता हूं ।

मोबाइल यूज नहीं कर सकता रुबीना से हेल्प लेने का एक ही रास्ता है।  रुकिए, मैं लाइन कनेक्ट करता हूं। 

 

◊  ए  J.D, हम लोग चलो ना डिफेंस वाले को बोल देता है भाई वो हमें हेल्प करेगा। 

 

--->  क्या बताएंगे उनको have no proof,

        जो शैतान एक मिनट में banglore को जाम कर सकता है वो कुछ भी कर सकता है। 

        एक सेकंड रुकिए फोन लग गया

 

--->         हेलो "रुबीना"

 

 ●   J.D तुम, फिर से... 

       

--->  It's an emergency, तुम सही थी तुम्हारे पापा ने RUBI Artificial Intelligence का शायद बैकअप बनाया था जो एक्टिवेट हो चुका है। & He is more destructive and more powerful

 

 ● what, OMG...

 

---> मेरे पास ज्यादा वक्त नहीं है, उसने banglore को नुकसान पहुंचाना शुरू कर दिया है It's chaos here, सिर्फ तुम मेरी हेल्प कर सकती हो। 

  Just like last time, please help me to locate him, कोई तो जगह होगी जहां से ये सब वो ऑपरेट कर रहा होगा । 

 

 ●  देखो, वो A.I. communication और internet system के जरिए हर तरफ मौजूद होगा, लेकिन

     अभी भी RUBI को किसी data Hub की जरूरत होगी जैसे हमने एक data Hub identify किया था last  time वैसे ही and area with extremely high radiation.

     अगर तुमने उसके data Hub को तलाश कर लिया तो उसको रोका जा सकता है। 

 

--->  You are not here. और मैं उसे तुम्हारी radiation detector device के बिना कैसे ढूंढ सकता हूं। 

 

 ●   देखो J.D, हिम्मत मत हारो, I know he is behind human power but he is not behind human being will.

 

      देखो ऐसे डाटा ह को सेल्फ ऑपरेट करने के लिए हाई पावर की जरूरत होती है।  ऐसी जगह

      जहां काफी high Energy produce होती हो और साथ ही यह लोकेशन किसी सुनसान जगह पर होगी। 

 

◊  अरे banglore के आसपास तो ऐसे  100 जगह होगा ना ?

 

---> रुबीना, correct me if I’m wrong. ऐसी जगह जहां high Energy हो और साथ ही मशीनस का high radiation वैसी जगह पर बर्ड्स और

       एनिमल्स का रहना तो काफी मुश्किल होता होगा, right. 

 

 ●  yess. You are right. special seasons मे migrate करने वाली बर्ड्स भी ऐसी जगह पर नहीं आती होंगी

 

◊  मतलब secluded area होगा, बर्ड्स और एनिमल्स नहीं होंगे और एनर्जी का बड़ा source होगा। 

 

◊  यानी कि, अरे वो अपना Tuppadahalli Hill का wind mill project . 

 

--->  right ,वहा electricity भी जनरेट होती है and I have read in an article कि पिछले कुछ सालों में वहां से बर्ड्स और एनिमल्स का माइग्रेशन हो रहा है

यहां तक कि दूर से यहां पर सीजनल माइग्रेशंस में आने वाले फ्लेमिंगो भी नहीं आते। 

 

◊  मतलब वहां पे RUBI का data hub हो सकता है ? 

 

---> चांस तो लेना पड़ेगा दादा वरना अपने पास बचने का कोई चांस नहीं होगा। 

       रुबीना Thank you Bye ,चलिए Sundar babu

 

◊  अरे लेकिन हम पुलिस फोर्स लेके चलते हे, चलो... 

 

--->  नहीं दादा, RUBI को जरा सा भी शक नहीं होना

चाहिए मुझे अकेले जाना होगा वो भी जल्द से जल्द

 

◊  हा तो पाटिल से कार तो मंगवा लेते ना

    हम अपना फोन ऑन करो पाटिल को कॉल लगाओ फटाफट

 

--->  ठीक है दादा लीजिए स्विच ऑन कर दिया

 

◊   फोन ऑन करते ही आउटगोइंग से पहले इनकमिंग आ जाता है

 

---> यह वही है दादा

 

      "Hello"

 

«««   "Hello" J.D बस तुमने मेरे सब्र का इम्तिहान लेकर मासूम लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ किया है,

         My Patience and your time is over.

 

--->  Listen, Listen, मेरी बात सुनो जो तुम्हें चाहिए It's not possible. Arms, Weapons का data मे , मैं कैसे और कहां से लाऊंगा ??

 

«««  इस वक्त मेरी जरूरत को पूरा करना ही तुम्हारी जरूरत है। and right now

I need that defense data. So अपने moral values और patriotism को shift+delete करो और अपने task में एंटर करो। 

 

--->  I'm not you part. Just stop this shit. मुझे थोड़ा और वक्त चाहिए, मैं कोशिश कर रहा हूं लेकिन जो तुम चाहते हो वो, वो मुझ से नहीं होगा । 

 

«««  तुमसे क्या होगा तुम्हें बेहतर पता है, लेकिन मुझसे क्या होगा ये तुम्हें अब पता चलेगा।  तुम्हें वक्त दिया नहीं जाएगा, अब वक्त बदल जाएगा। (Evil smile)

 

---> देखो, सु सुनो, हेलो, Oh Damn it, दादा वो बिल्कुल बेकाबू हो चुका है पता नहीं वो तबाही का कौन सा खेल रचने वाला है । 

 

◊  अरे तुम चिंता मत करो ना...  एक सेकंड हमारा फोन बज गया। 

     हां,  पाटिल बोलो..  क्या ? कब?  हां हम आता है। 

 

---> क्या हुआ दादा ?

 

◊  J.D एयरपोर्ट के atc से कॉल आया था हमको, उनका पूरा सिस्टम ब्लैक आउट हो गया है। 

सारे सिस्टम सारा equipment everything is hijacked । 

Everything has stop working ,They have power loss.

 and no backup is working: 100's of flights are in danger.

 समझ लो Banglore के आसमान में मौत नाच रही है भाई । 

 

--->  दादा इस बार RUBI के सामने या तो घुटने टेकने पड़ेंगे या उसे जड़ से खत्म करना पड़ेगा। 

         आप एयरपोर्ट जाकर मुझे contact करिए मैं Tuppadahalli Hill जाके इस रावण की लंका को तलाश करता हूं,

         अगर इस राक्षस को रोका नहीं गया तो इसके अहंकार की वजह से इस देश में हाहाकार मच  जाएगा ।

 

                   [आगे की कहानी, आखरी अध्याय RUBI 2.0 - (Part 2) मे ]

                    Stay Tuned .. Keep Reading !!