The dark side of the human world: cursed souls. in Hindi Horror Stories by Your Dreams books and stories PDF | इंसानी दुनिया का काला हिस्सा श्रापित आत्माएं

Featured Books
Categories
Share

इंसानी दुनिया का काला हिस्सा श्रापित आत्माएं

भूत-प्रेत के इंसानी दुनिया का हिस्सा बनने जैसी बातें हमेशा से ही विवादास्पद रही हैं. कुछ लोग जहां ऐसी घटनाओं को सिर्फ और सिर्फ मस्तिष्क का वहम मानते हैं वहीं कुछ लोग इन्हें पारलौकिक घटनाएं कहते हैं, जिन्हें अकसर इंसानों द्वारा महसूस किया जाता रहा है. इसी संबंध में पैरानॉर्मल एक्टिविटी का हर सच सामने लाने के लिए संस्थाओं का गठन होता है जो विभिन्न सर्वेक्षणों और शोधों द्वारा यह साबित करती हैं कि वाकई भूत-प्रेत इस दुनिया में हैं या नहीं, अगर हैं तो फिर वो कहां और कैसे इंसानों को प्रभावित कर सकते हैं.
जैसलमेर स्थित कुलधरा के विषय में अकसर यह सुना जाता था कि वहां भूतों का वास है या वहां भूतों का होना महसूस किया जाता है. लेकिन कोई भी इसके पीछे की सच्चाई से वाकिफ नहीं था इसीलिए दिल्ली की पैरानॉर्मल सोसायटी के कुछ सदस्य रात को वहां जांच-पड़ताल करने के लिए गए और जो सच उन्होंने दुनिया के सामने रखा वह दिल दहला देने वाला था.
भूत-प्रेत से जुड़ी अपनी सभी जिज्ञासाओं को शांत करने के लिए सोसायटी के सदस्य वहां रुके और बहुत से सदस्यों ने किसी के होने और बार-बार उन्हें छूने का प्रयास करने जैसी हरकतें महसूस की. टीम के एक सदस्य का कहना था कि उन्होंने बार-बार यह महसूस किया कि कोई उनके कंधे पर हाथ रखता है लेकिन जब उन्होंने पीछे मुड़कर देखा तो वहां कोई नहीं था.
लेजर तकनीक का प्रयोग करने के कारण पैरानॉर्मल सोसायटी के सदस्यों ने यह भी महसूस किया कि कोई परछाई उनके साथ-साथ चल रही है.
स्थानीय लोगों का मानना है कि कुलधरा में रात बिताना आसान नहीं है क्योंकि वहां आत्माओं का वास है. पारलौकिक ताकतों पर शोध करने वाली यह सोसायटी अपने साथ कुछ इलैक्ट्रॉनिक उपकरण भी लेकर गई थी जिसकी सहायता से उन्होंने असमान्य स्थितियों का सामना किया. कहीं उन्हें परछाई नजर आई तो कहीं छोटे बच्चों के चिल्लाने की आवाजें. इतना ही नहीं टीम के सदस्यों ने गाड़ी के शीशों पर बच्चों के हाथ के निशान भी देखे.
पैरानॉर्मल सोसायटी के सदस्य के अनुसार उनके पास एक ऐसा उपकरण है जिसकी सहायता से वे आत्माओं के साथ संपर्क साध सकते हैं और इसी यंत्र की सहायता से उन्होंने आत्माओं से कुछ सवाल पूछे. उन्हें इस यंत्र की सहायता से वो आवाजें भी सुनाई दीं जो आम इंसान नहीं सुन सकता और साथ ही उन्हें आसपास मंडराने वाली आत्माओं ने अपने नाम भी बताए.
पैरानॉर्मल सोसायटी के अनुसार वह ऐसी श्रापित कही जाने वाली जगहों पर घूमती है और लोगों के अंधविश्वास को दूर करती है लेकिन हैरानी की बात यह है कि कई बार यह सिर्फ अंधविश्वास ही नहीं रह जाता. हालांकि कई बार लोग आत्मविश्वास में कमी आ जाने के कारण भी हर घटना को पारलौकिक घटना के तौर पर देखने लगते हैं लेकिन भूत-प्रेत भी इंसानी दुनिया का एक काला हिस्सा हैं इससे भी पूरी तरह इंकार नहीं किया जा सकता

भारत के अलग अलग हिस्सों में लोगो का भूतो में विश्वास अलग होता है लेकिन उनको अलग अलग नामो से जाना जाता है इंडियन परनोर्मल सोसाइटी के गौरव तिवारी ने अपने लेख में भारत के 25 भूतो का उल्लेख किया है आइये इनके बारे में जाने
भूत :- सामान्य भूत जिसके बारे में आप अक्सर सुनते है
प्रेत :- परिवार के सताए हुए बिना किर्याकार्म के मरे आदमी
हाडल :- बिना नुक्सान पहुचाये प्रेथबातित करने वाली आत्माए
चेतकिन :- चुडेले जो लोगो को प्रेतबाधित कर दुर्घटनाए करवाती है
मुमिई :- मुंबई के कुछ घरो में प्रचलित प्रेत
विरिकस:- घने लाल कोहरे में छिपी और अजीबोगरीब आवाजे निकलती
मोहिनी : -प्यार में धोका खाने वाली आत्माए
शाकिनी:- शादी के कुछ दिनों बाद दुर्घटना से मरने वाली औरत की आत्मा | कम खतरनाक
डाकिनी :- मोहिनी और शाकिनी का मिला जुला रूप | किन्ही कारणों से हुई मौत से बनी आत्मा
कुट्टी चेतन :- बच्चे की आत्मा जिसपर तांत्रिको का नियंत्रण होता है
ब्रह्मोदोइत्यास :- बंगाल में प्रचलित | शापित ब्राह्मणों की आत्माए
सकोंधोकतास :- बंगाल में प्रचलित | रेल दुर्घटना में मरे लोगो की सर कटी आत्मा
निशि :- बंगाल में प्रचलित | अँधेरे में रास्ता दिखाने वाली आत्मा
कोल्ली देवा :- कर्नाटक में प्रचलित | जंगलो में हाथो में टोर्च लिए घुमती आत्माए
कल्लुर्टी ,:-कर्नाटक में प्रचलित | आधुनिक रीती रिवाजो से मरे लोगो की आत्मा
किचचिन:- बिहार में प्रचलित | हवस की भूखी आत्मा
पनडुब्बा:- बिहार में प्रचलित | नदी में डूबकर मरे लोगो की आत्मा
चुड़ैल:- उत्तरी भारत में प्रचलित | राहगीरों को मारकर बरगद के पेड़ पर लटकाने वाली आत्मा
बुरा डंगोरिया :- आसाम में प्रचलित | सफ़ेद कपडे और पगड़ी पहने घोड़े पसर सवार आत्मा
बाक :- आसाम में प्रचलित | झीलों के पास घुमती आत्माए
खबीस :- पाकिस्तान ,गुल्फ देशो और यूरोप में प्रचलित |जिन्न परिवार से ताल्लुक रखने वाली आत्मा
घोडा पाक :- आसाम में प्रचलित | घोड़े के खुर जैसे पैर बाकी मनुष्य
बीरा :- आसाम में प्रचलित परिवार को खो देने वाली आत्माए
जोखिनी :-आसाम में प्रचलित पुरुषो को मारने वाली आत्मा
पुवाली भूत :-आसाम में प्रचलित छोटे घर के सामनो को चुराने वाली आत्माए