31
परिचित
अविनाश??? उसका मुँह खुला रह गयाI
मैं नहीं मान सकताI आपको ज़रूर कोई गलतफहमी हुई हैI
हम पुलिस वाले है, हम कोई गलतफहमी नहीं पालतेI
जो भी है, इस दफा तो आपके पास पक्का सबूत हैI
उसने उसे घूरकर देखा और कहा, "आप क्यों उसकी हिमायत कर रहें है? आपका भी हाथ है, क्या इसमेंI"
अभिमन्यु खिसिया गया, उसने कहा, आप साफ़-साफ़ बताए, आप कहना क्या चाहते हैं?
तो फिर सुनिए!!!!
आपको जो नैना की किडनैपिंग का फ़ोन आया था, वो योगेश ने किया था, अविनाश के कहने परI वह आपसे दो करोड़ लेना चाहते थेंI मगर उनके हाथ लगे, एक करोड़I फ़िर उन्होंने तन्मय को किडनैप करने का प्लान बनाया, जिसमें वो कामयाब हो नहीं सके और पकड़े गएI
इसका मतलब पल्लवी का मर्डर ?
वो योगेश ने किया थाI योगेश उसका प्रेमी था और उसके सम्बन्ध बड़े-बड़े अपराधियों के साथ थेंI वह खुद भी लूटपाट और चोरी में अंदर जा चुका हैI जब उसका और पल्लवी का ब्रेकअप हुआ तो उसे लगा वो उसे छोड़कर कहीं चला गया है, मगर वो उस समय जेल में था और उसके माँ-बाप ने उसकी शादी उसके गॉंव के ही सोहम से तय कर दीI जबसे आपकी बीवी नैना गायब हुई है, तबसे अविनाश के दिमाग में कुछ खुराफ़ाती ही चल रहा थाI जेल से छूटने के बाद योगेश पल्लवी को मिला और उसने ही उसे योगेश से मिलवायाI अविनाश स्मार्ट थाI उसने योगेश का बैकग्राउंड चेक करवायाI अविनाश को अपने प्लान को अंजाम देने के लिए कोई साथी मिल गयाI दोनों को पैसे की जरूरत थीं, इसलिए उसने उसे हाँ कह दींI योगेश ने पल्लवी को शादी का झाँसा दिया और इस किडनैपिंग में शामिल कर लियाI लेकिन जब तन्मय की किडनैपिंग की बात हुई तो उसने मना का दिया और उसे अपनी जान गँवानी पड़ीI
इसका मतलब पल्लवी भी इन सबमे शामिल थीं ?
जब योगेश ने उसे सपने दिखाए तो वह मुंबई जाने के लिए राज़ी हो गईI वैसे भी उसे सोहम से शादी नहीं करनी थींI
उसे अविनाश के बारे में पता थाI
उसे तो योगेश के बारे में भी नहीं पता था, फ़िर अविनाश के बारे में कैसे पता होताI
इसका मतलब उसने सिर्फ़ योगेश का साथ दियाI
आप यह कह सकते हैंI
तभी यहाँ से अविनाश पहले निकला लियाI
उसे पता चल गया होगा कि हम उसके पीछे है, लेकिंन वो पकड़ा जायेगाI
रुद्राक्ष जाने के लिए हुआ तो अभिमन्यु ने उसे रोककर कहा,
इसका मतलब नैना का अब भी नहीं पता चलाI
मगर नैना जी की वजह से कई अपराधी पकड़ में आएंगेI आप योगेश को कम नहीं समझिए उसके ज़रिए कई मुज़रिमो तक पहुँचा जायेगाI
पर मेरी बीवी का कुछ पता नहीं चला न ?
रुद्राक्ष ने कोई ज़वाब नहीं दिया, बस एक हमदर्दी भरी नज़र उस पर डाली और बाहर की तरफ निकल गयाI अपनी गाड़ी में बैठते समय, उसने तन्मय को देखा और तन्मय भी उसे देखकर रुक गयाI
अंकल आप?
तुम्हारे किडनैपर पकड़े गएI
अच्छा! और मेरी मम्मी?
वो भी मिलेगी बेटाI उसने उसके गाल थपथपाएं और गाड़ी में बैठ गयाI पुलिस स्टेशन पहुँचने से पहले ही उसे फ़ोन आ गया कि दिल्ली एयरपोर्ट पर आकाश पकड़ा गया है क्योंकि योगेश ने पहले ही बता दिया था कि वह देश छोड़कर चला जायेगाI रुद्राक्ष ने गहरी साँस ली और गंभीरता से बोला, "कोई कितना भी बड़ा जुर्म कर लें, एक न एक दिन तो उसको ज़वाब देना ही पड़ता हैI चाहे वो कानून के आगे दे या उस उपरवाले की अदालत में I हर मुज़रिम का दिन आता हैI
पापा ! यह पुलिस अंकल क्या कह रहें थेंI
कुछ नहीं बेटा, कहना क्या है? जो गलत काम करेंगा, वो पकड़ा भी जायेगाI
तुम बताओ, टूयशन नहीं जाना?
आज मेम ने छुट्टी कर दी हैI मैं स्टेडियम में मैच खेलने जा रहा हूँI तभी राघव भी आ गयाI उसने अभिमन्यु को नमस्ते कहा और फ़िर दोनों दोस्त साथ में निकल गएI अभिमन्यु अभी भी सदमे में था, उसने इसकी कल्पना भी नहीं की थीं कि उसके साथ यह सब होगाI आजकल लालच और मक्कारी लोगों के रग-रग में बस गए हैंI इस अविनाश पर मैंने कितन भरोसा किया और तो और इसे अपने पूरे मॉल की जिम्मेदारी सौंप दीI इतनी अच्छी सैलरी और बोनस भी देता थाI मगर इसके लालच की कोई सीमा ही नहीं थीI मेरी कमज़ोरी का फायदा उठाकर इसने मेरे साथ गद्दारी की I मेरा एक करोड़ का नुकसान हो गयाI वो पैसा मुझे बिज़नेस में लगाना थाI उसने अब सिर पकड़ लियाI
राघव और तन्मय क्रिकेट खेल रहें हैंI
यार! उस नंबर से कुछ पता चला?
नहीं, उन्हें भी मेरी मम्मी के बारे में कुछ नहीं पताI
अब ?
मैं सोच रहा हूँ कि हर साइट पर अपनी मिसिंग मम्मी के बारे में डाल दोI
क्या पता इससे कुछ पता चल जाएI
यह काम तो पुलिस का हैI
पुलिस कभी भी इंटरनेट को रिलाएबल सोर्स नहीं मानतीI
फ़िर तो हमें भी नहीं मानना चाहिए, क्या पता हम फ़िर फँस जाएँI
हम्म, यह रिस्क तो हमेशा रहेगाI उसने अपनी बॉल को ज़ोर से हिट किया तो वह सीधा बाउंड्री पार हो गईI
शाम को अभिमन्यु एक क्लब में बैठा लगातार पीता जा रहा हैI उसे इस तरह पीते देखकर बार टेंडर ने कहा,
सर कितना पियेंगे?
जितना मेरा मन करेंगाI जाओ, अपना काम करोI
रात नौ बजे तन्मय ने उसे फ़ोन करके पूछा कि क्या वह आज रात राघव के यहाँ पर रुक सकता है?
उसने उसे रुकने की अनुमति दे दींI
जब उसे लगा कि उसने कुछ ज़्यादा ही पी ली है तो वह जाने को हुआI मगर तभी उसके कदम लड़खड़ा गए और वह वहीं गिर गयाI तभी वेटर ने उसका बजता हुआ फ़ोन उठाया और उसे उसकी हालत के बारे में बता दियाI करीब आधे घंटे बाद वह वहाँ पहुँच गई I उसने उसे संभाला और अपनी गाड़ी में बिठा दियाI नशे में धुत अभिमन्यु को यह होश ही नहीं है कि वो कहाँ और किसके साथ जा रहा हैI
सुबह जब उसकी ऑंख खुली तो उसने देखा कि वह अपने घर में न होकर किसी और के घर में हैI जब वह कमरे का दरवाजा खोलकर बाहर हॉल में आया तो वह वहाँ जतिन को बैठा देखकर हैरान हो गयाI