towards love in Hindi Love Stories by Your Dreams books and stories PDF | प्यार की तरफ

Featured Books
Categories
Share

प्यार की तरफ

हम Class में आ गये और हमारी शुरू हो गयी
Hello दोस्तो, मेरा नाम Anuj है | मैं 20 साल का हूँ | मेरी कहानी 9th Class में शुरू हुई थी | हमारी Class में 13 लड़के थे | हमारी Row लड़कियों के पीछे थी | आगे एक लड़की बैओथी थी जिसे मैं प्यार से Riu बुलाता था | एक दिन पीछे मेरी तरफ देख रही थी तो मैं उसकी तरफ देखकर हसा और वो भी मेरी तरफ देखकर हसने लगी |हमने पहली बार एक-दुसरे की तरफ़ नज़रें मिलाकर देखा था | हमारी बातें होती रही और मुझे उससे प्यार हो गया | हम एक-दुसरे से मिलकर रहने लगे | हर बात पर हमको एक-दुसरे की जरूरत पड़ने लगी | मैं भी उससे बात करने के बहाने कुछ ना कुछ पड़ने के लिए मांगता रहता था | हम एक-दुसरे की फ़िक्र करते थे लेकिन प्यार करते थे ये कह नही पाए | अब हम 10th Class में आ गये और हमारी Tuition Classes भी शुरू हो गयी थी | एक दिन उसको किसी लड़के ने Purpose किया और किसी लड़की ने | एक दिन उसने मुझे कहा कि आप किसके साथ बोलते हो तो मैंने कहा कि उस लड़की ने मुझे Purpose किया था और मैंने उसे मना कर दिया | मैंने कहा कि तुम भी किसी लड़के के साथ बोलती हो … ऐसा बोलकर चला गया क्योंकि मुझे रोना आ रहा था क्योंकि किसी ने मुझे कहा था कि वो सच्च में बोलती है | लेकीन वो झूठ था |वो मेरे पास आई और कहने लगी कि मैंने उसे मना कर दिया है |मैं खुश हो गया और मन में हसने लगा | फिर बारी-बारी सब Hug, Kiss, Purpose, Choclate Day आते रहे | Purpose Day के दिन वो बहुत बोला रही थी और मैंने बोला कि बोलना बंद क्र नही तो Purpose कर दूंगा | मैंने बोला कि सब देख रहे हैं और बात मजाक में चलती रही | Annual Day नजदीक था | हमने एक-दुसरे केक साथ काफी Personal बातें Share की थी | लेकिन अभी भी प्यार का ज़िक्र नही किया था | अब हम कुछ ही दिन साथ थे और मैंने कैसे भी करके उसका Number ले लिया | उसके पास फोन नही था और ये उसके पापा का Number था | उसकी वजह से फोन करना मुश्किल था | काफी दिन हो गये थे मिले हुए | Exam की Receipt लेने School जाना था | अब हम मिलने वाले थे | सभी दोस्त वहां थे | वो अपने पापा के साथ आई थी | हम बात कर रहे थे तो उसे वक्त मैं उसे School के Gate के बाहर जाते हुए देखा | उसने शायद मुझे देखा नही होगा | मैं वहां रो पड़ा तो सभी दोस्तों को पता चल गया और एक दोस्त ने कहा कि उसे सच में प्यार करने लगा है | मैं वहां ये सोचकर रोने लगा कि उसे I Love You बोल दिया होता | ये हमारा आखिरी दिन था हम कभी मिलने वाले नही थे | उसके बाद हमने अलग-अलग College में Admission ले लिया | मैंने उनकी दी हुयी यादें ही पास रखी थी | अब कुदरत का ये करिश्मा था कि जो नसीब में हो वो मिलता ही है | शायद भगवान को भी मुझसे दूर अच्छा नही लगता था | उसने भी नजदीक में ही Admission ले लिया| वो 3 महीने देरी से आई थी | पहले वो मुझे बस में दिखी और उसे देख कर रोना आ गया और मैंने वहां बस में सभी के सामने खुद को सम्भाल लिया | बस में बहुत जगह थी लेकिन मैं उसके पास खड़ा रहा | वो तो ख़ुशी से पागल हो गयी थी | College में सबसे दोस्ती करवाई | हम दोनों काफ़ी करीब रहते थे | हमारा एक Group था और Group में एक लड़की Shveta ने हमें देखा | उसने उसे पूछा कि तुम दोनों Girl Friend और Boy Friend हो तो उसने बोला नही | Shveta ने कहा मुझे नही लगता | Riu ने कहा कि हाँ मुझे वो बहुत पसंद है | Shveta ने मुझे आकर बताया और मैं वहीं रोने लगा और वो भी रोने लगी | Riu ने कहा कि मैंने भगवान से बहुत प्राथना की थी कि एक बार Anuj से मिलवा दो | Shveta! हम दोनों को मिलाने के लिए Thank you…. अब हम खुश हैं और भगवान करे कि उसके पापा भी मान जाएं दोस्तो ये थी हमारी कहानी I Love You Riu………..”