My Toxic Love - 36 in Hindi Love Stories by misbutterfly books and stories PDF | My Toxic Love - 36

Featured Books
  • નિતુ - પ્રકરણ 70

    નિતુ માટે જન્મેલ નવીનનું નાનકડું આકર્ષણ દિવસેને દિવસે પ્રબળ...

  • દાદા ભિષ્મ

    પૌરાણિક દ્રષ્ટાંત કથા –                      પિતામહ ભીષ્મની...

  • અધુરો પ્રેમ

    જિગ્નાસુ ખુબ જ સરળ અને શાંત છોકરી.... પરીવાર મા વડિલ અને નાન...

  • વહુના આંસુ

    સવીતા રસોડામાં રસોઈ કરતી હોય છે,  ત્યાં જ છાંયા બહેન જોરથી ચ...

  • ભાગવત રહસ્ય - 164

    ભાગવત રહસ્ય-૧૬૪   પિતાજી નામદેવને કહે છે- કે “સવારે વહેલા જા...

Categories
Share

My Toxic Love - 36

बेशर्म की तरह क्या देख रहे हो मुझे तो समझ में नहीं आता किस बेवकूफ ने ऐसी जगह पर पार्टी रखी है ।

तभी उन्हें किसी और चीज का भी शोर सुनाई देखने लगता है तो सभी लोग स्विमिंग पूल की तरफ देखने लगते हैं अब तक वहां का म्यूजिक भी बंद हो चुका थ।




सभी लोग स्विमिंग पूल एरिया की तरह घेरा लगाकर खड़े हो जाते हैं और उसी तरफ देखने लगते हैं जहां से आवाज आ रही थी ,

वही एक लड़की ने नेकलेस को लड़के के गले में कस के दबा रखा वो लड़का नेकलेस अपने गले से हटाते हुए चिल्लाकर माहिरा तुम्हारा दिमाग खराब हो गया क्या क्या कर रही हो मर जाऊंगा मैं हटाओ इसे ,,

बोलकर जोर-जोर से खांसने लगता है तो वही माहिरा अपनी पकड़ और कसते हुए चिल्लाकर क्या कहा था तुमने वह लड़की बहुत मासूम है लेकिन उसकी मासूम कुछ देर की हा तुम उसे एक रात के लिए अपने बिस्तर पर चाहते हो तुम्हें तो में खुद के बिस्तर पर लेटने लायक नहीं

लायक नहीं छोडूंगी बहुत शौक है ना तुम्हें लड़कियों के साथ बिस्तर गर्म करने के का चलो मैं तुम्हें बताती हूं कि आखिर बिस्तर गर्म करना क्या होता है ।।




वही नायरा सदमे में महिरा को देख रही थी तो अब मानव भीं पूरी तरीके से सदमे में जा चुका था ।

अगस्त जल्दी से आगे बढ़कर उस लड़के को महिरा से अलग करने लगता है कि महिरा एक हाथ से उस नेकलेस को कस के दबाते हुए दूसरे हाथ से अगस्त के गाल पर चांटा मार देती जिससे अगस्त्य अपने हाथ गाल पर रखे दूसरी साइड जाकर खड़ा हो जाता है।।।।

मानव जल्दी से आगे

आकर माहिरा को कमर से पकड़ कर अपनी तरफ खींचते हुए_ ये क्या कर रहीं हो पागल हो गई हो क्या मर जाएगा वो




माहिरा अपने हाथ पर झपटआते हुए चिल्लाकर मैं उसे जान से मार दूगी उसकी हिम्मत कैसे हुई मेरी दोस्त पर बुरी नजर डालने की छोड़ो मुझे मानव उसे पड़कर दूसरी तरफ खींचने लगता है।

कि वह आदमी अपने गले पर हाथ रखकर लंबे-लंबी सांस लेते हुए तुम पागल हो गई हो तुम मुझे मारना चाहती हो मैं तुम्हारा बॉय फ्रेंड हु ।

मानव उसे अपनी जलती हुई आंखों से घूरने लगता है कि तभी वहां पर कारण आकर माहिरा को मानव से अलग करते हुए _दूर रहो उससे




माहिरा जैसी ही मानव की पकड़ ते हैं छुटते ही




सीधा उस लड़के के पास जाकर उसका कॉलर खींचकर चिल्लाकर कहती है क्या कहा बॉयफ्रेंड।







क्या कहा तुमने बॉयफ्रेंड हो तुम मेरे शक्ल देखी है अपनी तुम जैसे छछूंदर को तो मैं अपने घर का नौकर ना बनाओ और बॉयफ्रेंड तुम्हें क्या लगता है ।

मैं तुम्हें और तुम्हारे बाप की साजिश को नहीं जानती की तुम दोनों क्या चाहते हो हां क्या सोच रखा था मुझे कुछ नहीं पता कि तुम मुझ से शादी करके मुझे कैद करोगे

मेरा सारा बिज़नस पैसा अपने नाम करना चाहते हो हां मैं यूं ही बिजनेस में इतनी ऊंचाई पर हु बहुत कुछ देखकर यहां तक आई हू समझे

तुम्हें तो में छोडूंगी नही बोलते हुए उस लड़के की तरफ कदम बढ़ने लगती है ।।




तो उस लड़के का चेहरा पीला पड़ जाता है और हल्का ठंडा पसीना आने लगता है वह लड़का धीरे-धीरे अपने कदम पीछे लेने लगता है ।




कि वो स्विमिंग पूल के एकदम किनारे आ जाता है और गिरने वाला होता है जिससे वो महिरा की तरफ हाथ बढ़ाता है तो mahira खींच के उसके पेट पर अपनी लात मारती है जिससे वह लड़का एकदम उड़ते हुए पानी में गिरता है।।।










कुछ देर के लिए तो अचानक वहां एकदम शांति हो जाती है कि तभी एक लड़की की तेज तेज ताली बजाने की और हंसने की आवाज से सब उस तरफ देखने लगते हैं ये




कोई और नहीं मिष्टी थी जो इस सब मामले को कुछ ज्यादा ही इंजॉय कर रही थी वो स्विमिंग पूल की तरफ उस आदमी को देखते हुए सीधा महिरा के पास जाती है और उसे गले लगा कर




आए हाय मेरी डेविल मुझे तो तुझे प्यार ही हो होंगा है क्या डायलॉग बाजी किया है ।।

कही तुझे किसी की नजर ना लगे बोलते हुए उसकी नजर उतरने लगती हैं

माहिरा उसे खुद से दूर करती है तो उसकी नजर नायरा पर जाति हैं जो एक कस के अगस्त का हाथ पकड़ कर डरी हुई नजरों से माहिरा को देख रही थी ।।

माहिरा उसकी तरफ आने लगती है कि नायरा जल्दी से अगस्त के पीछे छिप जाती है जिससे माहिरा उसका हाथ पकड़ कर अपने सामने खड़ा करते हुए तुम्हें क्या हुआ




मैं कोई डायनासोर नहीं हूं जो तुम मुझसे डर रही हो नायर जबरदस्ती की स्माइल करते हुए मैंने ऐसा थोड़ी ना कहा वह मुझे जाना था हां मुझे याद है मुझे किसी का कॉल आया है तो मुझे जाना है




माहिरा कुछ कहती की उससे पहले ही पीछे से आवाज आती है तुम यहां क्या कर रही हो ।

सब उस तरफ देखने लगते हैं जहा रक्षित अपने आंखों में सन क्लास लगाया और अपने दोनों हाथ जेब में डाल कर उन्हीं की तरफ देख रहा था।।

और आसपास के सभी लड़कियों की नजर सिर्फ और सिर्फ रक्षित पर थी जैसे उनका बस चलता तो अभी उसे किस करना शुरू कर देती जिसे देखकर नायरा को पता नहीं बहुत ज्यादा जलन होती है और उसका चेहरा लाल होने लगता है वह जल्दी से




के पास जाकर उसका हाथ में अपने दोनों हाथ डालते हुए आसपास घूर कर देखती है और फिर प्यार से रक्षित को देखते हुए आप यहां क्या कर रहे हैं रक्षित जो नायरा के ऐसे रिएक्शन पर उसे ही देख रहा था उसे पता नहीं क्यों पर उससे बहुत हंसी आ रही थी । ।।




रक्षित नायरा की कमर में हाथ डालकर खुद से चिपकाते हुए उसके कान के पास हल्का सा छूकर कहता है मैं तुम्हारा ही हूं।