My Toxic Love - 31 in Hindi Love Stories by misbutterfly books and stories PDF | My Toxic Love - 31

Featured Books
Categories
Share

My Toxic Love - 31

सक्सेना एंटरप्राइजेज,,,

माहिरा ने सब कुछ अपने कंट्रोल में ले लिया था अभी मीटिंग रूम में थोड़ी शांति थी माहिरा उन्हें थोड़ा वेट करने के लिए बोल कर बाहर चली जाती हैं ।।।

और मानव भी ये देखते हुए एक्सक्यूज बोल कर बाहर आ जाता है माहिरा जो वॉशरूम की तरफ जा रही थी कि अचानक ही मानव उससे खींचते हुए अपने साथ ले जाता है और दीवार के सहारे लगाकर अपने हाथ उसके इधर और उधर रखते हुए ,,उसकी आंखों में देखते हुए बोलते हैं।।।

नोट bad माही तुम तो काफी बदल चुकी हो तुम्हें तो फर्क नहीं पड़ता तभी माहिरा मानव की आंखों में और ज्यादा घोरतेहुए

dont tok to mei like this way मैं कोई माही नहीं हू माहिरा माहिरा सक्सेना नाम है मेरा जो एक कामयाब बिजनेस वूमेन है और दूर हटो तुम यहां से।

मानव क्यों मेरे पास आने से तुम्हें कुछ फील होने लगता है देखो तुम्हारे दिल की धड़कन कैसे बढ़ रही हैं बोलते हुए माहिरा के ऊपर ही झुकना लगता है।।

माहिरा गुस्से से खुद से दूर करने लगती है कि मानव माहिरा के हिलते हुए होंठ को देखकर एक झटके में उसके होंठ को अपने में मुंह में भर लेता है।।

और माहिरा को जबरदस्ती किस करने लगता है माहिरा बार बार अपना चेहरा हीला रही थी जिसे देखकर मानव गुस्से में

माहिरा के बालों को पीछे से खींचता है और उसके होठों को दोबारा अपने मुंह में भरते हुए तेजी से शक करने लगता है ।।।

माहिरा को तो सांस लेने तक में दिक्कत हो रही थी जब मानव को ऐसे लगता है कि माहिरा अब और उसे टोल रेट नहीं कर पाएगी तो उसे छोड़ देता है।।।

पर उससे अभी भी दूर नहीं होता ,,

और अपना हाथ बालों से नीचे ले जाकर धीरे-धीरे उसके स्कर्ट को ऊपर करने लगता है।।

कि माहिरा जो अपनी सांसों को काबू कर रही थी वह अचानक मानव के ऐसे करने से हैरान हो जाती हैं और छटपटाना लगती हैं।

पर मानव उसे खुद से और चिपकाते हुए बहुत ही धीमी मगर डरावनी आवाज में बोलता है ।।

शॉर्ट कपड़े तुम नहीं पहनोगी बिकॉज़ जब भी मैं तुम्हें शॉर्टकट में देखता हूं तो मैं खुद को कंट्रोल नहीं कर पाता

और वैसे भी मुझसे ज्यादा बेहतर तरीके से कौन ही जानेगा कि तुम कितनी हॉट हो ।

आफ्टर ऑल मेने तुम्हें पूरी तरह से सेटिस्फाई

या फिर नही शायद इसीलिए तुम बार-बार ऐसे कपड़े पहन कर आती हो तो क्यों ना एक राउंड और हो जाए बोलते हुए उस रूम में पड़े हुए सोफे की तरफ इशारा करता है।।

जिससे माहिरा का चेहरा पूरा लाल हो चुका था। वह अब मानव को जान से मारना चाहती थी।।।

और जैसे ही मानव के गाल को छु पाती उससे पहले ही उसका हाथ पकड़कर पीछे लगाते हुए, अपनी लाल आंखों से माहिरा को घूरते हुए ,

क्या हुआ गुस्सा आ रहा है मारने का मन कर रहा है।

फिर अपनी जहरीले आंखों से माहिरा को और ज्यादा घूरते हुए सोचना भी मत माहिरा सक्सेना,,

मैं वो मानव नहीं हूं जो तुम्हारे प्यार में पागल था ,तुम्हारी हर बात मानता था, मैं तुमसे नफरत करता हूं ,

और अब इसका खामयाजा तुम्हें जिंदगी भर भुगतना पड़ेगा तुमसे तुम्हारी जिंदगी से खुशयो को इस तरीके से छिनलूंगा

की तुमसे और बर्दाश्त नहीं होगा पल-पल मरने की भीख मगोगीब मुझसे और मैं तुम्हें मरने भी नहीं दूंगा सुकून से माहिरा

मानव की बात सुनकर मुस्कुराते हुए_ सीरियसली मानव सीरियल तुम्हें क्या लगता है तुम बात किस्से कर रहे हो हा बोलो महिरा सक्सेना से तो मैं तुम्हें करेक्ट करती हूं।

तुम एक ऐसी लड़की से बात कर रहे हो जो जिंदा तो है लेकिन वह मर तो पहले ही चुकी थी। उसकी सांसे चल रही है वह दूसरों के सामने मुस्कुराती तो है लेकिन वह जिंदा नहीं है तुमने उसे मरा दिया मानव शार्गिल ,,