सभी लोग पार्टी इंजॉय कर रहे थे और अब तक माहिरा नायरा और मिष्टी भी में आ चुके थे नायर ने सभी को माहिरा और मिष्टी से मिलवाकर उनकी इतनी तारीफ की थी
कीअब मिष्टी शर्म से अपना एक घुमा कर महिरा के कान में धीरे से बोलती हैं,
यार ये नायर को क्या होगया ह ये ऐसे बात
क्यों कर रही है इससे बात करने से तो मुझे ऐसी फीलिंग आ रही जैसे मैंने बचपन में माय फ्रेंड लेटर m लिखा था और उसमें से एक भी क्वालिटी जो बचपन से लेकर अभी तक हमारी मैच नहीं हो रही ओर आज पता नहीं कोन सी क्वालिटी ये गिन वा रही हैं जो मुझे खुद को नहीं पता ,,,
माहिरा मिष्टी को एक डिसकस्ड लुक देती है जिसे देखकर मिष्टी शिली स्माइल करते हुए नायरा की तरफ देखकर अरे यार बस करना और कितना बोलेगी हम लोग खुद ही अंकल आंटी को अपना इंट्रो दे देते हैं ना।
बस कर यार कितनी तारीफ करेगी हम लोग खुद ही अंकल आंटी का अपने बारे में बता देते हैं ना ले तुझे प्यास लगी हो gi na इसे इंजॉय कर थक गई होगी बोलकर जबरदस्ती नायरा के मुंह में जूस का गिलास घुसा देती है।
मिष्टी की इस हरकत पर वहां खड़े सभी लोग हंसने लगते तो है विराट मिस्टी को घूरने लगता है तो मिष्टी अपनी नजरें चुराते हुए खुद से ही बोलती है आज तो बच गई लेकिन घर जाकर तो खैर ही नहीं पता नहीं मेरा क्या होगा एक तरफ एंजेल है मेरे तो दूसरी तरफ डेविल ओ गॉड प्लीज save your चाइल्ड,
वहां पर अचानक से अगस्त्य आ जाता है और सभी से हाय हेलो करने के बाद मिष्टी को प्यार भरी नजरों से देखकर अपने पीछे डीजे वाले को कुछ इशारा करता है ।
जिसके साथ ही वहां की लाइट हल्के डिम होंजती ह ओर म्यूजिक स्टार्ट है जिसमें अगस्त बहुत ही रिस्पेक्टफुली मिष्टी के आगे हाथ करके can you dance with me
बोलकर मिष्टी को देखने लगता है जो अगस्त के आने के बाद से उसे ही देख रही थी अगस्त के ऐसे बोलने से वह
अगस्त को दिखती है और उसके बाद सभी लोगों को क्योंकि वह अभी अगस्त को कुछ कह नहीं सकती थी इसीलिए अपने चेहरे पर एक फेक स्माइल लाकर उसके हाथ में अपना हाथ रखते हैं।
अगस्त्य उसे बहुत ही प्यार से स्टेज पर लेकर चला जाता है कि तभी माहिरा और नायरा को भी दो लड़के जाकर डांस के लिए पूछते हैं जिसे माहिरा तो साफ इनकार कर देती है और नायरा भी करने वाली होती है कि राकेश जी जबरदस्ती उसका हाथ पड़कर उसे लड़के के साथ भेज देते है।
वहीं दूसरी तरफ बार काउंटर पर,,,
मानव बस ड्रिंक pr drink करते जा रहा था और उसकी नजर अभी भी सिर्फ और सिर्फ माहिरा पर थी और उसके कानों में बार-बार सिर्फ माहिरा की कही हुई बातें गूंज रही थी कि सिर्फ एक वन नाइट स्टैंड है तो और कुछ नही ।
वही रक्षित जो मानव के बगल में बैठकर सिर्फ और सिर्फ वहां सभी चीजों को इग्नोर करके अपने फोन में झांक रहा था और तिरछी नजरों से सिर्फ नायर को देख रहा था।
वो जैसे ही नायरा हो किसी और लड़के के साथ जाते हुए देखा है तो उसकी आंखें छोटी हो जाती हैं और वो एक झटके में अपने हाथ में पकड़े हुए वाइन के गिलास को काउंटर पर लगभग पटकते हुए रखता है और सीधा स्टेज की तरफ चला जाता है।