19.
20.
हमने कभी पूछा नहीं उसने कभी बताया नही
क्या वजह रही कि हमें छोड़ दिया हमने तों कभी हक जताया हीं नहीं
21.
मुझे पसंद है चुप रहना, पर ये मेरी कमजोरी नहीं !!
22.
तन्हाई से मेरा क्या वास्ता तुम्हारी यादो का कारवाँ, जो साथ है मेरे ।।
23.
बातों में तो शायद झलक जाए इश्क़ पर,
जो इन ख़ामोशियों में इश्क़ है वो लफ़्ज़ों में कहां ।।
24.
तुझसे दूर जाने का कोई इरादा ना था,
पर रुकते भी कैसे जब तू हमारा ना था।।
25.
जा कर कोई समझायें उन्हें जो हमें नादान समझते हैं,
बात ना करने से दिल के रिश्ते खत्म नहीं होते हैं ।।
26.
दिल्लगी कर ने आया है वो,
जिंदगी मेरी बन गया है वो ।।
27.
अगर जीत तय हैं तो, कायर भी लड सकता है,
बहादुर तो वो है जो हार तय हो, फिर भी मैदान ना छोडे ।।
28.
इन होठों की भी ना जाने क्या मजबूरी होती है,
वहीं बात छुपाते है जो कहनी जरूरी होती है ।।