My Toxic Love - 22 in Hindi Love Stories by misbutterfly books and stories PDF | My Toxic Love - 22

Featured Books
  • નિતુ - પ્રકરણ 70

    નિતુ માટે જન્મેલ નવીનનું નાનકડું આકર્ષણ દિવસેને દિવસે પ્રબળ...

  • દાદા ભિષ્મ

    પૌરાણિક દ્રષ્ટાંત કથા –                      પિતામહ ભીષ્મની...

  • અધુરો પ્રેમ

    જિગ્નાસુ ખુબ જ સરળ અને શાંત છોકરી.... પરીવાર મા વડિલ અને નાન...

  • વહુના આંસુ

    સવીતા રસોડામાં રસોઈ કરતી હોય છે,  ત્યાં જ છાંયા બહેન જોરથી ચ...

  • ભાગવત રહસ્ય - 164

    ભાગવત રહસ્ય-૧૬૪   પિતાજી નામદેવને કહે છે- કે “સવારે વહેલા જા...

Categories
Share

My Toxic Love - 22

ठंडी हवा महसूस करके नायरा को बहुत ही अच्छा लग रहा था,

कि अचानक ही उसे महसूस होता है कि किसी ने उसकी कमर को बहुत ही कसके जकड़ रखा है,

वो हल्का सा हिलने की कोशिश करती है कि उसे ऐसा फील होता ह की उसके पीछे खड़ा शख्स उसकी गर्दन पर अपनी गर्म सांसे छोड़ने लगता है जिसे महसूस करके नायरा की तो जान ही हलक में आ गई थी।

वह अपना सलाइवा निगलते हुए पीछे देखने की कोशिश करती है कि वह शक्स बहुत ही ठंडी और कोल्ड वॉइस में बोलता है।।।।।।।।


dont, dont move atherwaise....

बोलकर वो इंसान अपने शब्दों को अधूरा ही छोड़ देता है जिसे सुनकर नायरा का चेहरा पीला पड़ने लगता है और वह किसी मूर्ति की तरह खड़ी रहती है नायर को देखकर उस शख्स के चेहरे पर एक गहरी स्माइल आ जाती है।।।।।

रक्षित आपने हॉट niyera के कंधे पर रब करते हुए अपनी कोल्ड वॉइस में बोलता है हम्म्म मैंने तुमसे उस दिन क्या कहा था तुम किसी भी लड़के के पास नहीं जाओगीफिर तुमने उससे खुद को किस करने कैसे दिया।।

इतना बोल कर रक्षित नायरा के गले पर हॉट चलाते हुए हल्का सब बाइट कर लेता है जिससे नायरा की हल्की सी चीख निकल जाती है और वो जल्दी से अपने दोनों लिप आपस में दबा देती है ताकि उसकी आवाज बाहर ना आए

नायर को कुछ ना बोलते देख रक्षित एक झटके में नायरा को अपनी तरफ घूम आता है ,और उसे एकदम वॉल से चिपकाते हुए उसके दोनों पैर अलग करके अपना पैर बीच में रखते हुए उसके बहुत ही करीब आकर बोलता है।।।

और नायरा के लिप्स के बिल्कुल करीब जाकर उसके होठों पर अपनी सांसे छोड़ते हुए बोलता है now इट्स टाइम टू पनिशमेंट,

अपनी आंखें बड़ी कर कर रक्षित को देखते हुए बोलती है क्या पनिशमेंट पर किस चीज की में तो किसी लड़के के पास गई ही नहीं बोलते हुए नायरा की आवाज हल्की लड़खड़ा रही थी और जैसे-जैसे वो बोल रही थी उसके लिप्स बार-बार रक्षित के लिप्स से टच हो रहे थे,

नायरा को घूरते हुए उसकी आंखों में झांकते हुए बोलता है क्या तुम सच बोल रही हो

नायरा जल्दी से अपना सर हा में हिलाने लगती ह की रक्षित वापिस उससे रूड होकर words अभी जबान ह ना उसका इस्तेमा करो तुम पहले ही मेरा मीटर घुमा चुकी हो

वरना अगर मैं कुछ करने पर आया तो शायद तुम्हारे चीजों के साथ सिर्फ निकलेंगे तो जो सवाल पूछा जाए उसका चुपचाप जवान देना बोलते हुए अपना एक हाथ नाएरा के चेहरे पर रखकर उसके दोनों गाल दबा देता है।।।

नायरा रक्षित की डरावनी आवाज सुनकर रोना शुरू कर देती हैं और रोते हुए उसके चेस्ट पर मारते हुए बोलती

आप ऐसा क्यों कर रहे हो मैं तो आपको कुछ कहती भी नहीं हूं मुझे तो आप से डर लगता है।

में तो आपके सामने भी नहीं आना चाहती और पता नहीं कहां से आप भूत की तरह प्रकट हो जाते हैं और हमेशा उल्टी सीधी बातें करते रहते हो फिर

सिसकते हुए बोलती है आपको पता कभी मेरे से इस तरीके से किसी ने भी बात नहीं करी और आप ही ह जो जब देखो तब आकर बे लगाम घोड़े की तरह ना जाने क्या-क्या बोल जाते हैं।।

क्या कहा तुमने अभी जरा फिर से बोलना रक्षित अपनी एक आईब्रो ऊपर करके नायरा को घूरते हुए बोलता है जिससे नायरा सक पका जाती है और जल्दी से अपने दोनों हाथ मुंह पर रखकर गर्दन ना में हिलाने लगती हैं।।।

रक्षित नायरा को देखते हुए lets go लेकिन जाना कहां है रक्षित नायर को घूरने लगता है उसको बोलने पर