My Toxic Love - 15 in Hindi Love Stories by misbutterfly books and stories PDF | My Toxic Love - 15

Featured Books
Categories
Share

My Toxic Love - 15

नायरा और रक्षित एक दम एक दूसरे के बहुत पास थे और दोनों ही एक दूसरे की आंखों में देख रहे थे नायरा को पता नहीं क्यू रक्षित की आंखें जानी पहचानी लग रही थी।।।







नायर धीरे से अपने हाथ को रक्षित के गाल पर रखते हुए




बहुत ही धीमी आवाज में __

मैंने आप को पहले भी देखा है आप मुझे जानते हो ना रक्षित नायरा की आवाज सुनकर एक झटके में नायर को छोड़ देता है और वहां से चला जाता है।।।

नायरा अभी भी रक्षित को देख रहे थी उसे समझ में ही नहीं आ रहा था आखिर उसने यह आंखें कहां देखी है वह अपने दोनों हाथ बाल में फंसा कर अपनी आंखें बंद कर लेती है।।।







तभी उसे एक लड़की के चिल्लाने की आवाज आती है वह चिल्ला कर बोल रही थी नायरा जाओ मैं संभाल लूंगी जाओ आगे नायरा उस तरफ देखते है

उसतरफ बहुत अंधेरा था।।।

सिर्फ कुछ लोगों की चीखने और चिल्लाने की आवाज आ रही थी तभी वहां पर बहुत सारी गाड़ियों की आवाजें आती हैं ।

और उसके बाद से सब धुंधला होने लगता है नायरा एकदम से अपनी आंखें खोलती है उसका चेहरा बिल्कुल पसीने से

भीग चुका था उसे कुछ समझ में नहीं आता




नायरा परेशान हो चुकी थी परेशानी से वहां से चली जाती ऐसी धीरे-धीरे दिन बीत जाता है।।।।

रात का वक्त,,,,

sabrwal हाउस,,,

यह का सीन ही कुछ अलग ही चल रहा था सभी लोग तैयार हो चुके थे और वही नायरा अभी भी ट्राउजर टीशर्ट में बैठी सभी को घूर रही थी।।

इस वक्त उसके चेहरे पर चिड़चिड़ापन और गुस्सा साफ देखा जा सकता था ।

वही माही नायरा का मजाक उड़ाते हुए ओ हो दी आप तो ऐसे डर रहे हो पार्टी में जाने से जैसे कि वहां पर मॉनिटर है और आप को खा जाएगा।।।

मॉन्स्टर नहीं उससे भी बड़ा शैतान वहा और उसकी तारीफ में शैतान जैसे शब्द भी कम पड़ जाए क्योंकि

वह तो एक राक्षस है जो जब देखो तब मुझे निगलने की फिराक में लगा रहता है,, और अपनी बिल्ली जैसी आंखो से मुझे डर आता ही रहता है ,,

नायरा खुद में ही धीरे से बढ़ बढ़ाती हैं,,,

आपने कुछ कहा क्या दी माही नायरा को घूरते हुए बोलती है और नायरा बिल्कुल बच्चों की तरह ना में सर हिला देती ह

नीलम जी नायरा को देख कर परेशान हो गई थी तभी राकेश जी जल्दी से आगे आकर नीलम जी को अपने साथ बाहर जाते हुए बोलते चलो हम लोग लेट हो रहे हैं और नायरा को देखा कर

बच्चा इंजॉय करना और कोई बात हो तो कॉल मी ओके बाय

बोल कर जल्दी से निकल जाते ह

नायरा उन सभी के जाने के बाद एक लंबी सांस लेकर वापस अपने कमरे की तरफ चली जाती है।।।।।।

_________________________

वही घर के बाहर राकेश जी बुरी तरीके से नीलम जी को घूर रहे थे ,,

और वही नीलम जी की आंखों में आंसू आ चुके थे माही गाड़ी के अंदर हेडफोंस लगाकर बैठी थी क्योंकि राकेश जी नहीं चाहते थे कि दूसरी बातों का असर उस पर पड़े क्योंकि वह अभी छोटी थी अभी वह स्कूल में ही थी,,,




राकेश जी नीलम जी को देखकर अपने भारी आवाज में,,,

आखिर चाहती क्या हो तुम क्यों वो सारी बातें तुम दोबारा सोच रही हो तुम जानती हो ना दो साल पहले क्या हुआ था।।

पहले भाई भाभी का एक्सीडेंट हो गया ,,और उसके बाद नायरा पूरी तरीके से बदल गई है।

उस रात के बाद हम लोग जानते हैं उसने कैसे खुद को संभाला

वो जरूर हमारे सामने हंसते मुस्कुराती है लेकिन मैंने आज भी उसकी आंखों में वह पुराना दर्द देखा है

आइंदा मैं नहीं चाहता कि कभी भी या गलती से भी तुम वहां पर उसके सामने उस रात का जिक्र करो इतनी मुश्किल से वो बदली है।

उसने मेंने

देखा है अपनी आंखों के सामने बदलते हुए भले ही वह अपने आंसू छुपाती है लेकिन उसे दर्द रोते हुए रातों कोदेखा है।

मैंने मेरी कैसी थी मेंरी बच्ची क्या हो गई ,खि

बोलते हुए उनके आवाज में भी हल्का दर्द झलकनेलगा था।।।

नीलम जी आगे बढ़कर कसके उन्हें गले लगा कर रोते हुए,,

उसे जानती हु मैं देखा ह उसे रोते हुए आप ही बताइए कोई मां कैसा अपने बच्चे को रोते हुए देखेगी,,,,




मैं बस इतना चाहते हो कि वह खुद को संभालना सीख जाए क्या पता आगे हम हो ना हो तो कैसे वो सब कुछ ऐसे अकेले हैंडल करेगी इसलिए।।




मॉम डैड आप लोग क्या कर रहे हो पार्टी में जाने के लिए लेट हो रहे हैं।

बाद में अगस्त्य भाई मुझ पर ही चिलाााायेगे की मोटी तेरे वजह से लेट हुआ होगा जल्दी करिए ना माही गाड़ी के अंदर से चिल्लाती हैं ।।




कमिंग बच्चा ,,

बोलकर राकेश जी नीलम जी को खुद से दूर करते हुए अरे यह क्या आपकी गंगा जमुना ने तो आप का मेकअप ही खराब कर दिया आप जल्दी से ठीक कर दीजिए वरना क्या पता पार्टी में सब आपका ऐसे देख कर डर ही ना जाए

राकेश जी नीलम जी का मजाक बनाते हुए हंसने लगा ते हा हा हा हा हा हा

हैं जिससे नीलम जी चीड़ जाती है और जाकर चुपचाप गाड़ी बैठ जाती है।।।।

_____________________________________