मास्टर साहब पोपट से -
क्यों रे पोपट 🤔🤔
तेरी किस्मत की लकीरों में
हमेशा मार खाना ही लिखा है क्या 🤔
पोपट - मास्टर साहब हम तो आप ही के नक्शे कदम पर चल रहे हैं 🤭🤭
मास्टर साहब - क्या मतलब है तेरा ?
🤨🤨🤔🤔
पोपट - वो क्या है न मास्टर साहब 🤭
संडे को आपकी गली से गुजर रहे थे तब सुना था आपकी अम्मा कह रही थी 🤗🤗
जे नाशपीटा
पहले स्कूल में मार खाता था
फिर बड़ा हुआ तो ल़डकियों के चक्कर में मार खाता था
और अब निकम्मा अपनी बीवी से मार खाता है
🙉🙉🤣🤣🤣🙈🙈🤣🤣🙉🙉
🤭🤯पोपट रॉक मास्टर साहब🤯🤭
❤️❤️❤️
अप्पू अपने दोस्त पप्पू से -
हम इंसानों की
किस्मत की लकीरों में
बस रोना ही लिखा है
पप्पू - वो कैसे 🤔🤔
जब उनके पास कुछ नहीं होता तब भी रोते हैं
😭😭 और 😭😭
जब उनके पास सबकुछ होता है तब भी रोते हैं
🤐😀😀😀😀😀😀🤐
❤️❤️❤️
लैला की होने वाली सास लैला से पूछती हैं -
बेटा खाना बनाना आता है ?
🤔🤔🤔🤔🤔🤔
लैला शर्माते हुए -
🥰🥰🥰🥰🥰🥰
जी, वो खाना बनाना तो नहीं
परsssssss
मुझे बातें बनाना खूब आता है
🙉😜😜😜😜😜😜😜😜🙉
❤️❤️❤️
लैला के रूप में मिला था
मुझे अंतिम मौका
😍😍😍😍😍
पर अपने शर्मीले स्वभाव के कारण
दे दिया रंगीला को खत पहुंचाने का मौका
🥰🥰🥰🥰🥰
रंगीला बड़ा ही शातिर निकला
लैला को देख उसने मार दिया
मौके पर चौका
😜😜😜😜😜😜
हम हाथ पर हाथ धरे रहे गया
जब उसने थमा दिया शादी का न्यौता
कार्ड पर नाम देख लैला का
दोस्तों पर विश्वास बन गया धोखा
😰😰😰😰😰
लैला की याद में मरने का सोचा
यह देख लैला दौड़ी चली आई
बोली भाईजान 😭😭😭
मरकर रंगीला को यूं मत दो धोखा
🙏🙏🙏🙏
आपकी वज़ह से ही मुझे मिला
रंगीला जैसा तोहफा
😜😜😜😜😜😜😜
❤️❤️❤️
लैला रंगीला से -
हम दोनों मिलकर दारू की दुकान खोल लेते हैं
इसमें बहुत ही प्रॉफिट हैं
रंगीला वो कैसे 🤔🤔
देख पहली , सरकार द्वारा दी गई शराब की दुकान पर सब्सिडी
🤓🤓🤓🤓🤓🤓
और दूसरी , शादी करके
हम दोनों की लाइफ तो सेट है ही
🥰🥰🥰🥰🥰
पर बाकि के जो
मजनूं मेरे पीछे पड़े हैं
उनसे अपना दारू का धंधा सेट हैं
😜😜😜😜😜😜😜😜😜
❤️❤️❤️
मोहब्बत का जादू चलाने के लिए
रोड पर स्टंट्स कर रहे थे कमाल
😱😱😱😱😱😱😱
लैला की निगाहें तो पड़ी नहीं
😍😍😍😍😍😍😍
पर पुलिस की चील नज़र का
हो गए शिकार
कॉलर पकड़ कर घसीटते ले गए थाने
फिर तबीयत से किया पीछवाडा लाल
🦧🦧😜😜🍅🍅😜😜🦧🦧
❤️❤️❤️
मोहब्बत का जादू उन्होंने ऐसा चलाया
हम हार गए दिल
उन्होंने गुपचुप खिला कर पटाया
😜😜😜🥰🥰😜😜😜
❤️❤️❤️
इश्किया अंदाज में रंगीला अपनी लैला
से -🥰🥰🥰🥰🥰🥰🥰
तुम्हारे इश्क़ में तो मैं अपनी जान भी दे दूं
तुम कहो तो अपने खून से रंगा
इश्क़ का पैग़ाम दे दूं
🥰🥰🤗🤗🤗🤗🥰🥰
लैला रंगीला से -
😊😊🤭🤭😊😊
ये जान और खून से रंगा पैग़ाम
देने की जरूरत नहीं है
🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭
तू तो बस हर महीने एक बोतल रक्तदान ही दे दे
🙀🙀😜😜😜😜😜😜😜😜🙀🙀
❤️❤️❤️
रंगीला अपने पड़ोस वाली लैला को
देखकर स्टाइल मारते हुए कहता है -
अरे ओ मेरी लैला हुक्म तो कर 🤩
"तेरे लिए तो तन समर्पित मन समर्पित
और ये मेरा सारा जीवन समर्पित"
लैला बड़े स्टाइल से - 🥰🥰🥰
अरे ओ रंगीला !
ज्यादा कुछ समर्पित करने की जरूरत
नहीं है 🤗🤗🤗
तू तो बस थोड़ा श्रम समर्पित कर दे
जैसे की झाड़ू पोंछा , बर्तन कर दे
क्या है न कामवाली बाई की सख्त जरूरत हैं
😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜
🙀🙀🙀रंगीला 🙀🙀🙀