Hasy ka Tadka - 28 in Hindi Comedy stories by Devaki Ďěvjěěţ Singh books and stories PDF | हास्य का तड़का - 28

Featured Books
  • अनोखा विवाह - 10

    सुहानी - हम अभी आते हैं,,,,,,,, सुहानी को वाशरुम में आधा घंट...

  • मंजिले - भाग 13

     -------------- एक कहानी " मंज़िले " पुस्तक की सब से श्रेष्ठ...

  • I Hate Love - 6

    फ्लैशबैक अंतअपनी सोच से बाहर आती हुई जानवी,,, अपने चेहरे पर...

  • मोमल : डायरी की गहराई - 47

    पिछले भाग में हम ने देखा कि फीलिक्स को एक औरत बार बार दिखती...

  • इश्क दा मारा - 38

    रानी का सवाल सुन कर राधा गुस्से से रानी की तरफ देखने लगती है...

Categories
Share

हास्य का तड़का - 28

एक आदमी ने मोटर साइकिल पर बैठ कर सिनेमा हाल के सामने संता से एक सवाल पूछा।

आदमी: भाईसाहब, मोटर साइकिल का स्टैंड कहाँ है?

संता: भाईसाब, पहले आप अपना नाम बताइये?

आदमी: रमेश।

संता: आपके माता-पिता क्या करते हैं?

आदमी: क्यों? भाई साहब मैं लेट हो जाऊंगा और फिल्म शुरू हो जाएगी।

संता: तो जल्दी बताओ?

आदमी: मेरी माँ एक डॉक्टर हैं और मेरे पिता जी इंजीनियर हैं। अब बता दीजिये?

संता: आपके नाम कोई जमीन जायजाद है?

आदमी: हाँ, गांव में एक खेत मेरे नाम है? प्लीज़ भाई साहब अब बता दीजिये स्टैंड कहाँ है?

संता: आखिरी सवाल, तुम पढ़े लिखे हो?
🤔🤔🤔🤔

आदमी: जी हाँ, मैं MBA कर रहा हूँ। अब बताइये जल्दी से।

संता: भाई साहब, देखिये आपकी पारिवारिक पृष्ठभूमि इतनी अच्छी है, आपके माता पिता दोनों उच्च शिक्षित हैं, आप खुद भी इतने पढ़े लिखे हैं पर मुझे अफ़सोस है कि आप इतनी सी बात नहीं जानते कि मोटर साइकिल का स्टैंड उसके नीचे लगा होता है। एक बड़ा और एक साइड वाला।
😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝




🤑🤑🤑🤑

अध्यापक : बताओ काल कितने प्रकार के होते हैं ??????

छात्र : काल तीन प्रकार के होते हैं।

अध्यापक : ठीक है, 👍👍
अब बताओ कौन कौन से है ?????

छात्र : जी, डायल काल,रिसीव काल, मिस काल

😝😜😜😜😜😜



🤑🤑🤑🤑

अप्पू गप्पू से --'

अप्पू : वर्ल्ड में कितने देश हैं?????
🤔🤔
...
गप्पू : कर दिया ना बुद्ध बाली बात......
देश तो सिर्फ़ एक ही हैं.....
बाक़ी सब तो विदेश हैं.....
😜😜😜😜😜😜😜




🤑🤑🤑🤑

1 दादाजी और दादी जी ने जवानी के दिनों को याद करने का फ़ैसला किया ।

अगले दिन दादाजी फूल ले कर वहीँ पहुचें जहाँ वो जवानी में दादी जी से मिला करते थे

,वहाँ खड़े- खड़े दादा जी के पैरों में दर्द हो गया लेकीन दादी नहीं आयीं ।

घर जा कर दादाजी ग़ुस्से से :"आयी क्यों नहीं ?"
.
.दादी जी शर्माते हुए :"मम्मीने नहीं आने दिया "..
😜😜😜😜😜😜😜



🤑🤑🤑🤑

2 कॉकरोच आईसीयू में एडमिट हुए

.पहला : किसने मारा ??
.
दूसरा: अरे, किसी ने नहीं,

ये लड़कियाँ

मुझे देख कर इतना चिल्लाती हैं कि

हार्ट अटैक आ गया
💔😝😝😝😝💔




🤑🤑🤑🤑

❤❤मासूम प्यार ❤❤

3 साल का बच्चा पेपर पर कुछ लिख रहा था...
पापा : क्या लिख रहे हो बेटा ?


छोटा बच्चा : मेली गलर्फ्रर्लैंड को लव लेटल लिट लहा हूँ पापा...

पापा : लेकिन तुझको तो लिखना ही नहीं आता है

छोटा बच्चा: तो तया हुआ पापा उते भी कहा पलना आता हैं.....
😜😜😜😜😜😜




🤑🤑🤑

एक भिखारी (पैसा माँगते हुए ) : “भगवान के नाम पे कुछ दे दे !”

अमीर आदमी: “आज कुछ नहीं हैं , कल आना !”

(ये पैसा ना देने का सिलसिला काफ़ी दिनों तक चलता रहा ! एक दिन आखिरकार भिखारी ने फिर से कोशिश की !)

भिखारी : “भगवान के नाम पे कुछ दे दे मालिक!”

अमीर आदमी : “आज कुछ नहीं हैं , कल आना !”

भिखारी आख़िरकार चिढ़ कर बोला : “साले इस कल कल के चक्कर में मेरे लाखों रुपये फंसे हुए हैं !”
😝😝😝😝😝


🤑🤑🤑

टीचर : तुम्हारे पापा 15000 रूपए लोन लेते हैं । 10% इंटरेस्ट के हिसाब से वो 1 साल बाद लोन वापिस करते हैं । बताओ कितने पैसे वापिस करेंगें??

बनिया का बेटा : कुछ भी नहीं ...

टीचर (गुस्से में ) : तुम मैथ्स नहीं जानते ...


बनिया का बेटा : मै तो मैथ्स जानता हूँ, पर आप मेरे पापा को नहीं जानती ....
😜😜😜😜😜😜😜