Hasy ka Tadka - 27 in Hindi Comedy stories by Devaki Ďěvjěěţ Singh books and stories PDF | हास्य का तड़का - 27

Featured Books
  • अनोखा विवाह - 10

    सुहानी - हम अभी आते हैं,,,,,,,, सुहानी को वाशरुम में आधा घंट...

  • मंजिले - भाग 13

     -------------- एक कहानी " मंज़िले " पुस्तक की सब से श्रेष्ठ...

  • I Hate Love - 6

    फ्लैशबैक अंतअपनी सोच से बाहर आती हुई जानवी,,, अपने चेहरे पर...

  • मोमल : डायरी की गहराई - 47

    पिछले भाग में हम ने देखा कि फीलिक्स को एक औरत बार बार दिखती...

  • इश्क दा मारा - 38

    रानी का सवाल सुन कर राधा गुस्से से रानी की तरफ देखने लगती है...

Categories
Share

हास्य का तड़का - 27

चूहे को लगी बिल्ली गोरी गोरी,

दोनों मिलने लगे चोरी चोरी,

चूहा बोला, चलो खेले आँख मिचोली ,

बिल्ली चूहे को खा कर बोली ,
जानू सॉरी,
आई हेट लव स्टोरी
😜😜😜😜😜



🤑🤑🤑🤑🤑

टीचर - लड्डू बताओ , जवानी और बुढ़ापे में क्या अन्तर है?

लड्डू - टीचर जी, सीधी सी बात है ...
जवानी में मोबाइल में हसीनों के नंबर होते हैं ।

और बुढ़ापे में हकीमों के।
🤣🤣🤣😜😜😜😜🤣🤣🤣




🤑🤑🤑🤑

रात को ढाई (2:30)बजे चाची का मोबाइल बजा

चाचा चौक कर उठे, तो देखा मोबाइल पर
मैसेज था - ब्यूटीफुल...

चाचा ने तुरंत चाची को उठाया और
गुस्से से पूछा, यह क्या है ???

तुम्हें ब्यूटीफुल का मैसेज किसने भेजा है ???

चाची भी चक्करा गयी कि अब

50 की उम्र में उसे ब्यूटीफुल कौन कहेगा भला।
जब चाची ने मोबाइल हाथ में लिया तो

झल्लाकर चाचा से बोली ;
चश्मा लगाकर मोबाइल उठाया करो

ब्यूटीफुल नहीं बैट्रीफुल लिखा है...

😜😜😜😜😜




🤑🤑🤑

पोपट और उसकी गर्लफ्रेंड लॉन्ग ड्राइव पर जा रहे थे

पोपट इस बात को नोट कर रहा था कि उसकी गर्लफ्रेंड उसे बार-बार देख रही है

गर्लफ्रैंड अचानक पूछती हैं ?

क्या तुम एक हाथ से गाड़ी चला सकते हो?

पोपट ने खुश होते हुए कहा क्यों नही, बिल्कुल चला सकता हूँ और सोचने लगा कि पता नही अब क्या होने वाला है!

तभी उसकी गर्लफ्रेंड ने कहा बहुत अच्छे! अपनी नाक साफ़ करो ....बहुत बह रही है
🤧🤧🤥🤥🤧🤧
😜😜😜😜😜😜



🤑🤑🤑

जिंदगी में एक बात याद रखना:

आंसू पोछने वाले बहुत मिलेंगे;
पर
नाक पोछने के लिए कोई नहीं आता!
🤧🤧🤧🤥🤥🤥🤥🤧🤧🤧

सर्दी अपने चरम पर है इसलिए अपना ध्यान रखना!
😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜




🤑🤑🤑🤑

गधा उदास मन से : मेरा मालिक मुझे बहुत मारता है।

कुता : तो तु भाग जा

गधा कैसे भाग जाऊँ यार : उसकी लड़की जब पढ़ाई नहीं करती है, तो कहता है ,तेरी शादी गधे से करा दूँगा,

बस इसी उम्मीद पर टिका हूं
😜😜😜😜😜😜😜😜





🤑🤑🤑

एक मोटी औरत डॉक्टर के पास गई

और बोली - डॉक्टर साहब आपने तो
कहा था खेलने से मोटापा कम होता है । पर, मेरा तो कम नहीं हुआ उल्टा बढ़ गया।

डॉक्टर - कौन सा खेल खेलती हो ❓

मोटी औरत - ""candy crush ""

🤔🤔डॉक्टर 🧑‍⚕️बेहोश 🤔🤔
🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣




🤑🤑🤑

पड़ोस के घर में
बला की खुबसूरत एक महिला आयी

जिसने
मेरे दिल में
आग लगाई

उसकी एक झलक पाने को
मैंने अपनी तिरछी नज़रे
उसके दरवाजे
तो कभी
छत पर टिकाई

पर वो न समझ पाई कि
उसने मेरे दिल में
आग लगाई

इधर
हाव भाव देख हमारे
हमारी धर्म पत्नी
तिलमिलाई

धर काली का रूप
बेलन दिखाते हुए


बड़ी जोर से फ़रमाई
खबरदार !जो तुमने
उस ओर नज़रे दौड़ाई

धमका कर
एक अन्य सजा सुनाई

निकालकर बाई को
हमसे वो
रोज़ झाड़ू पोंछा लगवाई

😜😜😜😜😜😜

उसी दिन हमनें
कान पकड़ कर
एक कसम खाई
अब न ताड़ेंगे
किसी अन्य की लुगाई
😝😝😝😝😝😝




🤑🤑🤑🤑

पलटू 5 स्टार होटल में खाना खाने गया

पलटू : एक पनीर टिक्का और 1 चिकन फ्राइड लाओ।

खाने के बाद....

वेटर : सर, ये लीजिए अपना बिल

पलटू : ये लो मेरा कार्ड

वेटर : लेकिन ये तो आधार कार्ड है
🤔🤔
पलटू : तो, साले बाहर तो लिखा है कि - -
" All cards are accepted here "

वेटर : बेहोश
😜😜😜😜😜😜😜