Hasy ka Tadka - 26 in Hindi Comedy stories by Devaki Ďěvjěěţ Singh books and stories PDF | हास्य का तड़का - 26

Featured Books
  • अनोखा विवाह - 10

    सुहानी - हम अभी आते हैं,,,,,,,, सुहानी को वाशरुम में आधा घंट...

  • मंजिले - भाग 13

     -------------- एक कहानी " मंज़िले " पुस्तक की सब से श्रेष्ठ...

  • I Hate Love - 6

    फ्लैशबैक अंतअपनी सोच से बाहर आती हुई जानवी,,, अपने चेहरे पर...

  • मोमल : डायरी की गहराई - 47

    पिछले भाग में हम ने देखा कि फीलिक्स को एक औरत बार बार दिखती...

  • इश्क दा मारा - 38

    रानी का सवाल सुन कर राधा गुस्से से रानी की तरफ देखने लगती है...

Categories
Share

हास्य का तड़का - 26

एक बार एक
बस के कंडक्टर ने एक बच्चे से पूछा - तुम रोज़ दरवाजे के पास क्यों खड़े रहते हो ,
तुम्हारा बाप चौकीदार है क्या ?

बच्चा बहुत शरारती था...
वो बोला -
तुम मुझसे रोज़ पैसे मांगते हो??
तुम्हारा बाप भिखारी है क्या ??
😜😜😜😜🤭🤭😜😜😜😜




🤑🤑🤑

घोंचूजी ट्रेन में सीट पर अकेले बैठे थे।

एक आदमी आया और बोला- भाई थोड़ा साइड में हो जाइए मुझे भी बैठना है।

घोंचूजी ने कहा तुझे पता है " मैं कौन हूं "?🤔
आदमी डरकर दूसरी जगह बैठ गया।

एक पहलवान आया और घोंचूजी से बोला- साइड में हो जा छोटू मुझे बैठना है।

घोंचूजी- अबे ओए तुझे पता है मैं कौन हूं?🤔

पहलवान ने घोंचूजी को गर्दन पकड़ कर उठा लिया और बोला- हां बोल कौन है तू.... ? 🤨🤨

घोंचूजी - जी मैं 'बीमार' हूं । दो दिन से तेज बुखार है । 🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣




🤑🤑🤑🤑

एक भिखारी को रू 100/- मिले
.
वह एक 5 स्टार होटल में गया
उसके खाने का बिल आया 3000 रुपए
जो कि वह नहीं भर सकता था
.
.मैनेजर ने उसे पुलिस को सौंप दिया

उसने पुलिस को 100 रुपए पकडा दिया और आजाद हो गया
😂🤣😜😜😜🤣🤣
इसे कहते हैं फाइनेंस मैनेजमेंट विदाउट एमबीए
🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣




🤑🤑🤑

गांव की महिला ट्रेन में अपने बच्चे का
लंगोट बदल रही थी
यह देखकर

शहर की महिला बोली -
"हगगीज " नहीं है क्या ? दीदी

गाँव की महिला- नहीं ,दीदी सिर्फ" मुतीस है "
🤣🤣😜😜😜😜🤣🤣




🤑🤑🤑

पोपट का गधा गुम हो गया ,
पोपट उसे ढूँढते हुए
एक पार्क में पहुंचा !!

वहां एक लड़का अपनी गर्लफ्रेंड
की आंखों में देखते हुए
कह रहा था...
मुझे तुम्हारी आंखों में
सारी दुनियां नजर आ रही हैं
मेरी जान

पोपट चिल्लाया और बोला : भाई
देखना जरा मेरा गधा
नजर आ रहा है क्या कहीं .... ?????
🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣
पोपट ग्रेट हैं यार



🤑🤑🤑🤑

पोपट : मंगनी के बाद लंबे अरसे तक शादी नहीं की जाती तो,इसका फ़ायदा किसको होता है?

लोपट : लड़के को?

पोपट : नहीं

लोपट : लड़की को?

पोपट : नही बेवकूफ , मोबाइल नेटवर्क कम्पनी को
🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣




🤑🤑🤑🤑

पंडित : सारे बाराती ऑनलाइन आए....

दूल्हे को ऑनलाइन बुलाए
दुल्हन को ऑनलाइन बुलाएं

💚सब ऑनलाइन आने पर

पंडित : दूल्हा दुल्हन से, क्या आप अपना स्टैटस सिंगल से मैरीड करने को तैयार हैं।

दूल्हा दुल्हन : हाँ...

पंडित : चलिए ,सब ग्रुप मेंबर्स फ्लोरस ,स्माइली
डालिए
🌺🌺🌺😍😍😍😍🌺🌺🌺
विवाह संपन्न हुआ ....

❤पंडित : कल्याण हो 🤚🤚

अब दक्षिण स्वरूप 5g का 1 साल का पैक रीचार्ज करने की कृपा करें।
😜😜😜😜😜




🤑🤑🤑🤑

पोपट तेज बारिश मे एक डॉक्टर के पास गया:

डॉ. साहब....
घर पर चेक -उप की क्या फीस है?


डॉक्टर: 300 / -
पोपट : फिर जल्दी चलो डॉ. साहब ..
डॉक्टर ने कार निकाली और दोनों संता के घर पहुंच गये

डॉक्टर: मरीज कहाँ है ?


पोपट : मरीज - वरीज कोई नहीं है बाबा ।
मुआ टैक्सी वाला घर तक जाने के
लिए 500 / - माँग रहा था, आप 300 / - में ले आये ..

पोपट रॉक डॉक्टर शॉक
😜😜😝😜😝



🤑🤑🤑🤑

लड़की : आप मुझे लिफ्ट देंगे तो मैं आपको
एक किस दूँगी ।

लड़का :जहां चाहो वहां छोर दूँगा,
...किस💋 विस रहने दो,

बस थोड़ा पेट्रोल डलवा देना दीदी.जी...
🤣😜😝😜😝🤣