Hasy ka Tadka - 22 in Hindi Comedy stories by Devaki Ďěvjěěţ Singh books and stories PDF | हास्य का तड़का - 22

Featured Books
  • आखेट महल - 19

    उन्नीस   यह सूचना मिलते ही सारे शहर में हर्ष की लहर दौड़...

  • अपराध ही अपराध - भाग 22

    अध्याय 22   “क्या बोल रहे हैं?” “जिसक...

  • अनोखा विवाह - 10

    सुहानी - हम अभी आते हैं,,,,,,,, सुहानी को वाशरुम में आधा घंट...

  • मंजिले - भाग 13

     -------------- एक कहानी " मंज़िले " पुस्तक की सब से श्रेष्ठ...

  • I Hate Love - 6

    फ्लैशबैक अंतअपनी सोच से बाहर आती हुई जानवी,,, अपने चेहरे पर...

Categories
Share

हास्य का तड़का - 22

टीचर- जेरी, कावेरी नदी कहां बहती है?
जेरी - सर, जमीन पर!

टीचर- नक्शे में बताओ कहां बहती है?
जेरी - नक्शे में कैसे बह सकती है सर,
नक्शा गल नहीं जाएगा!
🤣🤣🤣🤣🤣🤣




🤑🤑🤑

एक बुढ़िया हर साल अपने ही पति से शादी करती थी।

बिना किसी रोक-टोक के सारा कार्यक्रम संपन्न हो जाता और फिर अगले साल सब कुछ वैसे ही दोहराया जाता।

पूरे गाँव में ये बात कौतुहल का विषय बन गयी।
इस बुढ़िया को क्या हो गया है

आखिर में जब एक औरत से नहीं रहा गया तो उसने पूछ ही लिया- अम्मा कै बात है-
हर साल ब्याह करत हो। हर साल फेरे लेवत हो।

बुढ़िया हंस पडी और बोली "बस एक ही शब्द सुनवे की खातिर"

औरत ने पूछा- "कौन सो शब्द"
बुढ़िया-जब पंडित कहत है -
*"लड़की को बुलाओ"* बस कसम से मजा आ जात है !!

औरतें अपनी खुशी के लिए कुछ भी कर सकती हैं
🙉🙉😝😝😝🙉🙉



🤑🤑🤑🤑
दो पागल छत पर सो रहे थे
थोड़ी देर बाद बारिश होने लगी तो

पहला पागल - चल यार नीचे चलते हैं
लगता है आसमान में छेद हो गया है

थोड़ी देर में बिजली कड़कती है

दूसरा पागल - अरे रहने दे यार
लगता है बेल्डिंग वाले भी आ गए

😜😜😜😜😜



🤑🤑🤑
एक शराबी झूमता हुआ घर जा रहा था कि अचानक ठिठक कर रुक गया

दरअसल उसके पीछे पीछे दो लड़कियां

पता नहीं किस बात पर आपस में झगड़ते
हुए चल रही थीं


एक लड़की - भगवान करे तेरी शादी इस
शराबी से हो जाए


दूसरी लड़की - नहीं, भगवान करे तेरी हो जाए

शराबी - मैं रुकु या जाऊँ
🤣🤣🤣😜😜😜😜😜



🤑🤑🤑🤑
घसीटा - मुझे एक ऐसा काम बता कि मुझे कुछ
करना न पड़े, लोग करें और पैसे मुझे मिले

पोपट - मित्र, तो फिर तू एक काम कर

"सुलभ शौचालय " खोल ले
🤣🤣😜😜😜🤣🤣


🤑🤑🤑🤑
पोपट पुलिस स्टेशन जाकर बोला

पोपट - इंस्पेक्टर साहब मुझे फोन पर जान से मारने की धमकी दी जा रही हैं ...!

इंस्पेक्टर - कौन दे रहा है ?

पोपट - बिजली वाले...!
कहते हैं बिल नहीं भरा तो काट देंगे ....!
😜😜😜😜😜



🤑🤑🤑
पोपट ने तेज गाड़ी चलाकर 25 लोगों को
उड़ा दिया।

जज – तुमने 25 लोगों को उड़ा दिया,
तुम्हें अपनी सफाई में क्या कहना है ?

पोपट – मैं गाड़ी तेज चला रहा था,
पर मैंने जब ब्रेक मारी तो पता चला कि
ब्रेक फेल है।

फिर मैंने सामने देखा तो 2 आदमी जा रहे थे, और
दूसरी ओर 1 बारात जा रही थी…
तो आप ही बताओं मैं गाड़ी किधर मोड़ता ?

जज – सिम्पल सी बात है,
जिस तरफ 2 आदमी थे,
नुकसान कम होता…

पोपट– बिलकुल सही… मैंने भी यही सोचा…
पर वो 2 आदमी मेरी गाड़ी देखकर
बारात में घूस गये..
😝😝😝😝😝




🤑🤑🤑🤑
किसी गधे को
यदि खूँटे से बांधा गया हो और उसका मूड खराब हो जाए तो वह खूँटे को उखाड़ कर भाग सकता है.

ऐसा न हो,
इसके लिए पुराने ज़माने में, समझदार लोग गधों को जोड़ी में बांधते थे, यानि कि दो गधों को आपस में एक साथ बांध देते थे.

ऐसे में गधे
अपनी जगह से हिलते नहीं हैं,
क्योंकि यदि दोनों में से किसी ने भागने की क़ोशिश की, तो एक गधा बाँई ओर खींचता है तो दूसरा उसे दाहिनी ओर खींचता है.

इस युक्ति से दोनों गधे अपनी
जगह पर ही शान्ति से बने रहते हैं.
.
.
.
.
कहा जाता है...
कि इस तरक़ीब को
सीखने के बाद ही हमारे पूर्वजों को


विवाह की परिकल्पना सूझी.
😜😜😜😜😜