Hasy ka Tadka - 21 in Hindi Comedy stories by Devaki Ďěvjěěţ Singh books and stories PDF | हास्य का तड़का - 21

Featured Books
  • अनोखा विवाह - 10

    सुहानी - हम अभी आते हैं,,,,,,,, सुहानी को वाशरुम में आधा घंट...

  • मंजिले - भाग 13

     -------------- एक कहानी " मंज़िले " पुस्तक की सब से श्रेष्ठ...

  • I Hate Love - 6

    फ्लैशबैक अंतअपनी सोच से बाहर आती हुई जानवी,,, अपने चेहरे पर...

  • मोमल : डायरी की गहराई - 47

    पिछले भाग में हम ने देखा कि फीलिक्स को एक औरत बार बार दिखती...

  • इश्क दा मारा - 38

    रानी का सवाल सुन कर राधा गुस्से से रानी की तरफ देखने लगती है...

Categories
Share

हास्य का तड़का - 21

🤑🤑🤑
एक दिन अप्पू स्कूल के लिए निकला .....

रास्ते में जूस वाले को देखकर बोला -
अंकल जल्दी से जूस पीला दो
लड़ाई होने वाली है !!!!!

उसने जूस पीला दिया
फिर से उसने वही कहा ....
अंकल जूस पीला दो
लड़ाई होने वाली है ......

ऐसे करते करते वह 5,6 गिलास जूस पी गया

जूस वाला - लड़ाई कब होगी ???
अप्पू - जब तुम पैसे मांगोंगे
😹😹😹




🤑🤑🤑🤑

यमराज आज के जमाने की लड़की को लेने पहुंचे तो लड़की बोली बस 2 मिनट

यमराज - 2 मिनट ✌में क्या कर लोगी

लड़की💃 - स्टैटस डालना है -
🤳 " Trevelling to yumlok "🤳
😜😜😜😜



🤑🤑🤑🤑
एक बच्चे 🙍‍♂️ने अपनी🚲 साइकिल 🚲

संसद भवन के सामने खड़ी कर दी ,

ये देख कर पुलिस वाला बोला -
तुम्हें पता नहीं है
यह vip एरिया है
यहां से मंत्री, सांसद, बड़े बड़े नेताजी निकलते हैं

बच्चा - कोई बात नहीं

मैंने अपनी साइकिल में ताला🔒🔒 लगा दिया है
😝😝😝😝😝




🤑🤑🤑🤑🤑
किराएदार मकान-मालिक से :
आपके घर में दिन रात मच्छर
नाचते रहते हैं।

मकान-मालिक : हाँ, तो
4000 में क्या कैटरीना नाचेंगी

🤣🤣🤣💃💃🤣🤣🤣




🤑🤑🤑🤑
न्यूज रिपोर्टर : आप दिवाली कैसे मनाते हैं ?

बंटा : ईको फ्रेंडली पटाखा फोडकर ।

न्यूज रिपोर्टर : शाम को दिवाली कैसे मनाते हो ?

बंटा : पटाखा फोड़कर और पटाखा पटाकर
😜😜😜😜😜


🤑🤑🤑🤑🤑

हिन्दी भी सरल नहीं है,
आज कल के बच्चों के लिए
अध्यापक : रामस्वरूप बीमार था , फलस्वरूप मर गया।
सभी बच्चे इसका अंग्रेज़ी में अनुवाद करो ।

अंश : मास्टर साहब , अगर बीमार रामस्वरूप था , तो फलस्वरूप क्यों मरा ?????

अध्यापक : अरे मूर्ख , इसका मतलब है, रामस्वरूप बीमार हुआ , परिणामस्वरुप मर गया ।

अंश : ले अब तीसरा मर गया, साला जो बीमार है वो क्यों नहीं मर रहा है।
😜😜😜😜😜



🤑🤑🤑🤑
"पेट सफा हर रोग दफ़ा "

टीवी में पेट सफा का विज्ञापन देख कर छोटी बच्ची बहुत खुश होती हैं और कहती है-

"पेट सफा सब लोग दफ़ा "
🤣🤣🤣

जब भी यह विज्ञापन आता हैं वह कहती-

"पेट सफा सब लोग दफ़ा "
😂😂😂😂😂



🤑🤑🤑🤑

स्वेटरकंपनी "मोंटी कार्लो "के मालिक ने अपनी जीवनी में लिखा.....✍✍

✍✍मुझे अफ़सोस रहेगा कि
मैं पूरी जिंदगी कोशिश करके हार गया
किन्तु
शादियों में ठिठुरती अमीर महिलाओं के लिए
कोई स्वेटर न बना सका
😝😝😝😝



🤑🤑🤑🤑
पति- तुम मायके जाती हो तो कैसा महसूस करती हो?
पत्नी - हम औरतों की उम्र 47 की ही क्यों ना हो, मायके में पैर रखते ही 16 की उम्र वाली फिलिंग आ जाती हैं।
पति - ओह!अच्छा
🤔🤔🤔😒😒😒

पत्नी - तुम कहो, तुम्हें ऐसी 16 वाली फिलिंग कब आती हैं?

पति - बस, हमारा भी वही, जब तुम मायके जाती हो। 😝😝😝😝😝




🤑🤑🤑🤑
रसोई की खिड़की पर आती थी
एक कमसिन हसीना
💃💃💃💃💃💃

दिल को गुलज़ार करती थी
हवा के झोंकों की तरह

महीनों हमनें आंखें सेकी
ख्वाब संजोए
उनको लेकर
एकतरफ़ा इश्क़ का बुखार चढा
ऐसा हम पर
पहुंच गए
दिल ऐ इजहार करने
उन्हें अकेले देखकर

पता चला ‼️‼️❓🤔

भाई जान उड़ा ले गए
5 वर्ष पहले ही लेकर
🤣🤣🤣🤣🤣



🤑🤑🤑
गोलू ने अपने मित्र कालू को मिठाई दी
कालू ने पूछा कौन सी मिठाई है ?

गोलू बोला खाजा ❗
कालू खाने लगता है
कालू फिर पूछता है ❓कौन सी मिठाई है ❓

गोलू बोलता है खाजा
इस तरह कालू दो, तीन बार पूछता है ❓❓❓
गोलू बार बार कहता है खाजा खाजा खाजा

इस बार जैसे ही कालू पूछता है
गोलू गुस्से में उसकी पिटाई कर देता है

कहता है अबे साले इस मिठाई का नाम ही खाजा है

कालू रोते हुए
😭😭
साले पहले नहीं बता सकता था
खामखा मेरी पिटाई कर दी
😭😭
गोलू
😜😜😜😜😜😜