Hasy ka Tadka - 19 in Hindi Comedy stories by Devaki Ďěvjěěţ Singh books and stories PDF | हास्य का तड़का - 19

Featured Books
  • अनोखा विवाह - 10

    सुहानी - हम अभी आते हैं,,,,,,,, सुहानी को वाशरुम में आधा घंट...

  • मंजिले - भाग 13

     -------------- एक कहानी " मंज़िले " पुस्तक की सब से श्रेष्ठ...

  • I Hate Love - 6

    फ्लैशबैक अंतअपनी सोच से बाहर आती हुई जानवी,,, अपने चेहरे पर...

  • मोमल : डायरी की गहराई - 47

    पिछले भाग में हम ने देखा कि फीलिक्स को एक औरत बार बार दिखती...

  • इश्क दा मारा - 38

    रानी का सवाल सुन कर राधा गुस्से से रानी की तरफ देखने लगती है...

Categories
Share

हास्य का तड़का - 19

बैठकर गर्लफ्रेंड की जुल्फों के साए में ऐसा
जोश आया,
वाह वाह…….
🥰🥰🥰🥰
वाह वाह.... वाह वाह ...

बैठकर गर्लफ्रेंड की जुल्फों के साए में ऐसा
जोश आया,

.कि उसके पापा ने देख लिया और फिर सीधा आईसीयू में होश आया ।
🤣🤣🤣🤣😜😜😜🤣🤣🤣




🤑🤑🤑🤑🤑
न काम करने को जी चाहता है
न घर से निकलने को जी चाहता है
सर्दियों का आलम ऐसा है यारा कि
न पानी छूने को जी चाहता है
अब ठंड बर्दाश्त नहीं होती
सब कुछ छोडकर रज़ाई में
घुस जाने को जी चाहता है
🤣🤣🤣🤣🤣🤣



🤑🤑🤑🤑🤑
"दो गज की दूरी मास्क है जरूरी "
इस नियम का पालन कोई करे या ना करें

हमारे पड़ोसी जरूर करते हैं
दो गज की बात तो छोड़िए

50 गज की दूरी रखते हैं
90 % ऑफर में
मुँह फूला फूली फ्री
🤥🤥😂😂🤥🤥

जैसे कि हम कोरोना के बाप हैं
कितना ख्याल रखते हैं हमारा
🤣🤣🤣😂😂😂😂



🤑🤑🤑🤑
पहले सिर्फ मच्छर
खून चूसने का काम करते थे

प्रतियोगिता में

अब मच्छरों का काम
इंसानों ने अपने हाथों में लेकर
मच्छरों को बहुत पीछे छोड़ दिया है

खून चूसने में
🩸🩸🩸🩸
📱मोबाइल का📱
🤣🤣🤣🤣🤣🤣



🤑🤑🤑🤑
ठंडी हवा के झोंके
.
.
.
मस्त
.
.
.
.
होले
.
.
.
होले
.
.
.
मेरे
.
.
.
गालों
.
.
को
.
.
सहलाते
.
.
हुए
.
.
मेरे
.
.
दिल को
.
.
.
.
.
चीरते हुए
.

.
.
मेरे
.
.

मन को
.
.
.
बड़ी
.
.
.
.
.
असीम सुख शांति और प्रसन्नता का एहसास दिलाते हैं।
🤣🤣😜😜🤣🤣
गर्मियों में
🤣🤣🤣🤣




🤑🤑🤑
विडंबना देखिए 👉

बंद दरवाज़ा देखकर
लोग कचरा फेंक कर चले जाते हैं

जब हम दरवाज़ा खोलते हैं तो
गिरगिट की तरह

स्वच्छता अभियान चिल्लाते हैं
🪠🪠🧺🧺🧹🧹🧺🧺🪠🪠

🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣




🤑🤑🤑🤑
क्या जमाना आ गया है
पहले भिखारी रोड किनारे या घर घर जाकर
भीख मांगते थे।
भगवान के नाम पर कुछ दे दो बाबा

आज मोबाइल के जमाने में
लोग मैसेज बॉक्स में भीख मांगते हैं
💬🤲💬🤲

अल्लाह के नाम पर नंबर दे दो रे बाबा
🤲💯🤲💯🤲
भगवान के नाम पर दोस्ती कर लो रे बाबा
🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣



🤑🤑🤑🤑
खिट-पीट सोसायटी में एक कबूतर का जोड़ा रहता है।
कबूतरी ने दूसरी मंजिल के वेंटिलेटर में अंडे दिए थे। वह दिन भर अंडे सेने का काम करती हैं।
कबूतर ,वेंटिलेटर के ठीक सामने वाली छजे पर लगे कैमरे पर बैठकर अपनी सेटिंग को देखते रहता है ।

एक शरारती बच्चा कबूतर से :-‐----

ओये !!!!! अपनी सेटिंग के चक्कर में
मेरी सेटिंग क्यों खराब कर रहा है ??


कैमरा की बात कर रहा हूं 😜
😆😅🤣🤣😅😆😂




🤑🤑🤑🤑
एक व्यक्ति का ऑफिस की तरफ से विदेश जाने के लिए इंटरव्यू था ।

इंटरव्यूर ने पूछा : ये बताइये साउथ सूडान किस दिशा में है ???
कैन्डिडेट( काफी सोचने के बाद) : साउथ में ही होगा।
इंटरव्यूर : कैसे ????
🤔🤔🤔🤔🤔🤔
कैन्डिडेट :क्योंकि उसके नाम में ही साऊथ सूडान है।
😜😜😜😜🤪🤪
अगला सवाल : अच्छा, ये बताइये साउथ सूडान से भारत किस दिशा में है ?????


कैन्डिडेट : ये तो मैं साउथ सूडान जाकर ही बता पाऊँगा ।
इंटरव्यूर टोटली इम्प्रेसड
यू आर सिलेक्टड
👍👍👍🥳🥳🥳🥳👏👏👏


🤑🤑🤑🤑🤑
छबिला - यार इतनी लड़कियां छेड़ी पर आज तक किसी ने लव बाइट नहीं दी

रंगीला - तो किसी कुत्ते को छेड़ दे
लव बाइट न सही
डॉग बाइट की झड़ी लग जायगी 😜😜
😂😂😂