Prem Nagri Dehradun - 2 in Hindi Love Stories by Rohan Singh books and stories PDF | प्रेम नगरी देहरादून - 1

Featured Books
  • પ્રેમ થાય કે કરાય? ભાગ - 2

    કંકોત્રી માનવી ઘરનો દરવાજો ખોલે તો સામે તેના જાની દુશ્મન એવા...

  • લવ યુ યાર - ભાગ 66

    "કાં તો આ ઓર્ડર જવા દેવો પડે અથવા તો પૈસાની વ્યવસ્થા કરવી પડ...

  • નિતુ - પ્રકરણ 37

    નિતુ  : ૩૭ (લગ્ન) નિતુએ દરવાજા તરફ દોડ લગાવી અને દરવાજે ગાડી...

  • ખજાનો - 47

    ( આપણે જોયું કે રાજાએ નુમ્બાસાને માત આપવા કોઈ પ્લાન બનાવ્યો...

  • ભાગવત રહસ્ય - 80

    ભાગવત રહસ્ય-૮૦   વૈષ્ણવો -પ્રેમથી અદ્વૈત માન્યું છે. શંકરાચા...

Categories
Share

प्रेम नगरी देहरादून - 1

जैसे ही सुबह हुई अचानक फोन की रिंगटोन से स्नेहा की नींद खुल गई स्नेहा के चेहरे पर एकदम मुस्कान आ गई
कॉल रिसीव किया तभी सिद्धार्थ ने प्यारी सी आवाज में कहा गुड मॉर्निंग जान कैसी हो स्नेहा ने प्यारी सी आवाज में कहा ठीक हूं जान तुम बताओ
तभी वो फोन को लेकर अपनी छत पर चली गई और मसूरी की पहाड़ियों की तरफ देखते देखते रोमेंटिक बातें करने लगी एक घंटा कब बीत गया पता ही नहीं चला
तभी नीचे से उसकी मम्मी की आवाज आई स्नेहा नीचे आ कर नाश्ता कर ले कितनी देर से फोन में लगी हुई है स्नेहा ने ऊंची आवाज में कहा आ रही हूं मम्मी
फिर उसने सिद्धार्थ को बाय बोला और कहा बाद में बात करती हूं मम्मी बुला रही है।
जब वह नीचे आई तो देखा टेबल पर नाश्ता ठंडा हो चुका था।
नाश्ता करने के बाद प्रिया (जो स्नेहा की बड़ी बहन है ) ने पूछा किसका फोन था स्नेहा ने कहा अरे यार सिद्धार्थ की ही था।
प्रिया: ओ हो आज सुबह सुबह याद कैसे कर लिया उसने तुझे
ये कहकर दोनो बहने हंसने लगी
स्नेहा: बस यार पता नहीं आज क्या हुआ होगा उसको यकीन तो मुझे भी नहीं हो रहा आज पहली बार इतनी जल्दी कॉल किया है उसने ।
दरअसल प्रिया और स्नेहा दोनो अच्छी बहने होने के साथ अच्छी दोस्त भी है जो एक दूसरे से अपनी सभी बातें शेयर करती है।

स्नेहा के परिवार में कुल मिलाकर चार लोग रहते है दोनो बहने और मम्मी पापा परिवार में कोई लड़का न होने की वजह से लडको वाले सारे काम दोनो बहनों को ही करने पड़ते है चाहे बाजार से सामान लाना हो या कार की सर्विस करवानी हो सब काम दोनो बहने मिल कर करती हैं
स्नेहा कॉलेज के अंतिम साल में हैं। वहीं प्रिया का कॉलेज 2 साल पहले पूरा हो चुका था वो अब घर पर ही रहती है
। प्रिया का रिश्ता 6 महीने पहले भारतीय वायु सेना में नौकरी करने वाले एक सुंदर नौजवान फ्लाइंग ऑफिसर विक्रांत के साथ हो चुका था दोनो की सगाई की बातें घर में अक्सर चलती रहती है। लेकिन विक्रांत 2 साल के बाद शादी करने पर अड़ा हुआ है। इस बात पर दोनो परिवारों में सहमति भी बनी हुई है।
वहीं दूसरी और स्नेहा सिद्धार्थ को अपना सब कुछ मान कर बैठी है वह हर रोज उसके साथ शादी के सपने बुनती रहती है।
लेकिन सिद्धार्थ स्नेहा को लेकर ज्यादा सीरियस नहीं रहता वह अपने कॉलेज का हीरो है सभी लड़कियां उससे दोस्ती करना चाहती है लेकिन वह किसी को भाव नहीं देता और पूरा समय अपने दोस्तों के साथ गुजरता है।
प्रिया और सिद्धार्थ पहले एक ही स्कूल में पढ़ा करते थे इसलिए प्रिया सिद्धार्थ को स्नेहा से भी पहले से जानती थी
और एक बार स्कूल टाइम में प्रिया ने सिद्धार्थ को प्रपोज भी किया था लेकिन सिद्धार्थ ने उसको मना कर दिया था।
सिद्धार्थ इस बात को भूल चुका है लेकिन प्रिया नहीं
यह बात उसने अभी तक अपनी बहन स्नेहा से छुपा कर रखी हुई है ।
क्या सिद्धार्थ को लेकर दोनो बहनों में कुछ होने वाला है
उसके लिए अगला अध्याय जल्दी ही प्रकाशित होगा