जैसे ही नायरा डायनिंग एरिया से बाहर आती है नायरा अपने दिल पर हाथ रखतेहुए_
फाइनली उस राक्षस राक्षस के सामने जाने का पाला नहीं पड़ा बच गई अब तो कभी वापस नहीं आओगी बोलते हुए आगे बढ रही होती हा के तभी कोई उसके मुंह पर हाथ रखकर अपने साथ खींच लेता है ।।
नायरा अपने हाथ पैर चलाने लगती है पर इस सब का क्या फायदा चींटी पहाड़ पर चढ़ सकती लेकिन पहाड़ को हिला नही सकती वही हाल कुछ नायरा का भी था।।
वह इंसान नायरा को एक जगह पर लाकर दीवार से सटाकर खड़े कर देता हैं और अपने दोनों हाथ नायरा के इधर और उधर रख देता है और बिल्कुल नायरा के पास जाकर चेहरे पर झुकते हुए थोड़ी कड़क आवाज में बोलता है_
how dare you तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई किसी और लड़के के इतने करीब जाने की
नायरा वापिस से वही आवाज सुनकर डर जाती है और धीरे से अपनी आंखें खोल कर सामने खड़े शख्स को देखते अचानक से उसके मुंह से एक ही वर्ड निकलता है राक्षस
रक्षित पूरी तरह से नायरा उपर bland hokr और बिल्कुल उसके पास झुकते हुए अपनी सांसे उस पर छोड़ते हुए क्या कहा तुमने जरा दोबारा से बोलना रक्षित की ऐसी डरावनी आवाज सुनकर नायरा की तो बोलती ही बंद हो जाते हैं और उसे इतने पास देख कर नायरा का दिल बहुत तेजी से धड़कने लगता है।।।।
नायरा डरते हुए अपने धीमी आवाज में _यह आप क्या कर रहे हैं छोड़िए मुझे हटिया यहां से बोलते अपने आप को रक्षित से आजाद करवाने की कोशिश करने लगते हैं पर रक्षित का फेस और नायराका फेस
इतना पास था कि नायरा के कुछ कहने के लिए अपना मुंह से बोल रही थी तो उसके लिप्स रक्षित के लिप्स से टच हो रहे थे यह फील होते ही नायरा की आंखें एकदम से बड़ी हो जाती हैं वहीं अगले पल उसे ऐसा लगता है जैसे कोई उसे निगलने की कोशिश कर रहा हो,,,,
रक्षित बहुत ही harsh होकर नायरा को किस कर रहा था वही नायरा का माइंड पूरी तरीके से ब्लॉक हो गया उसे उसे समझ नहीं आ रहा था की वो कसे रिएक्ट करे ,,
तभी रक्षित नायरा को कुछ रिएक्ट न करते देख उसके lip पर हल्का सा बाइट करता है जिसे नायरा होश में आती है ।
नायरा रक्षित को खुद से दूर करने के लिए कस कस के उसके सीने पर मुक्के मारने लगती हा पर इसका कोई फायदा नहीं था रक्षित को तो जैसे कुछ असर ही नहीं हो रहा था वह तो बस नायरा के होंठ पर अपना कब्जा जमाए हुए थे नायरा गुस्से में पूरी तरीके,
लाल हो जाति h और कस के रक्षित के लीप पर काट लेती है , जिससे रक्षित का खून निकलनेलगता हा और वो नायर से हल्का वह दूर होता है,,
pr उसे छोड़ ता नही ह।
नायरा अपनी बाहरी हो चुकी सासो को संभालते हुए जैसे ही कुछ कहने के लिए मुंह खोलती ह की रक्षित की बात सुन कर उसे लगता हैं की आज उसका आखरी दिन ह
वो अभी भी सदमे में खड़ी होकर रक्षित को देख रही थी,।।।