Hasy ka Tadka - 17 in Hindi Comedy stories by Devaki Ďěvjěěţ Singh books and stories PDF | हास्य का तड़का - 17

Featured Books
  • आखेट महल - 19

    उन्नीस   यह सूचना मिलते ही सारे शहर में हर्ष की लहर दौड़...

  • अपराध ही अपराध - भाग 22

    अध्याय 22   “क्या बोल रहे हैं?” “जिसक...

  • अनोखा विवाह - 10

    सुहानी - हम अभी आते हैं,,,,,,,, सुहानी को वाशरुम में आधा घंट...

  • मंजिले - भाग 13

     -------------- एक कहानी " मंज़िले " पुस्तक की सब से श्रेष्ठ...

  • I Hate Love - 6

    फ्लैशबैक अंतअपनी सोच से बाहर आती हुई जानवी,,, अपने चेहरे पर...

Categories
Share

हास्य का तड़का - 17

🤑🤑🤑🤑
किसी ने अर्ज़ किया है -
🥰"आपकी स्माइल बहुत प्यारी है "🥰

😯हमने अर्ज़ किया है -
"तभी तो तुमने हमपे तिरछी नज़र डाली है"
😜😜😜😜😜


🤑🤑🤑
एक शायर ने अर्ज किया--

महफिल में हमारे जूते खो गए...
तो हम घर कैसे जाएंगे ?
🤔🤔

वाह वाह

महफिल में हमारे जूते खो गए...
तो हम घर कैसे जाएंगे ?

इतने में भीड़ में से किसी ने कहा - 'आप शायरी
तो शुरू कीजिए..
इतने मिलेंगे कि आप गिन नहीं पाएंगे'!!!
😜😜😜😜😜😜


🤑🤑🤑🤑

मेरी चाय से नफरत
☕☕और ☕☕
हमसफर की चाय से बेइंतहा मोहब्बत
🥰🥰☕☕☕🥰🥰

अक्सर घर में भारत पाकिस्तान के जंग सा
माहौल बना देती हैं
🤣🤣😜💣😜🤣🤣

उस पर चाय बनाने का आलस
आग में घी का काम
बखुबी निभाती हैं
😜😜🔥🔥😜😜


🤑🤑🤑

एक छोटा लड़का और छोटी लड़की आपस में लड़ाई कर रहे थे ,तभी

लड़की - तुम डरपोक, तुम्हारा सारा का सारा खानदान डरपोक

लड़का - देखो! खानदान में मत जाना 😠
लड़की - जाऊँगी, क्या कर लेगा ?🤨

तुम सब एक नंबर के डरपोक हो,
तभी तो, मेरी दीदी को लेने
अपने खानदान लेकर आए थे। 🤭🤭
लड़की - मेरी दीदी को देखो, शेरनी की तरह
तुम्हारे घर अकेली चली गई।
😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜
और बात करता है

लड़का - भैया, तुमने मेरी नाक कटा दी
😫😫😫😫😭😭😭😫😫😫😫


🤑🤑🤑
😈आख़िरी खत
😈जो कि था
😈इक बड़ा प्रपंच

♥️जिसने हमारी
♥️जिंदगी में आग लगा दी
😱लोगों के सामने
😱दोषी करार दी
🥺हमारे मान सम्मान को
🥺ठेस पहुंचा दी
😭😭😢😥😢😭😭

😜कुछ ही दिन में
😜ढूंढ कर हमनें
😜लिखने वाले की
😜खूब बढ़िया से


😜बैंड बजा दी
😜जुते, चप्पल
😜का हार पहनाकर
😜दो तीन घूंसे से
😜शक्ल बिगाड़ दी।
🤣🤣🤣🤣🤣



🤑🤑🤑🤑

💚एकतरफ़ा इश्क़
❤में है हम
💚इस कदर घायल, कि
❤दिल से तो
💚वो निकलती ही नहीं

❤क्या करें , वो
💚दिमाग से तो
❤उतरती ही नहीं

💚ये एकतरफ़ा इश्क़
❤की खुमारी
💚छाई इस कदर
❤ग़र हो जाए


💚वो ओझल
❤हमारी नजरों से
💚इक पल में ही
❤तबाही सी
💚दिल में उफनती है

💚कोई छू भी ले
❤उसे ज़रा तो हमारी
💚सांसे अटकने लगती हैं

💕💕💕जैसे 💕💕💕

❤कोई राज न आ जाए बाहर

💕💕💕अक्सर💕💕💕

💚बस यही खटक सी रहती हैं

❤सभी इश्क़ पे भारी
💚 मोबाइल से
❤एकतरफ़ा इश्क़ की खुमारी
🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣

💚ये इश्क़ हैं या कोई बीमारी
❤जिसके प्रेम में पूरी दुनिया दीवानी
😜🤗🤗🤗🤗🥰🤗🤗🤗🤗😜



🤑🤑🤑
विश्व में सबसे ज्यादा सांप
ब्राजील में पाए जाते हैं
इसलिए उसे नाग लोक भी कहा जाता है।
🐍🐍🐍🐍🐍🐍🐍🐍🐍🐍🐍🐍

🤭🤭🤭🤭और 🤭🤭🤭🤭

आस्तीन के साँप भारत में
जो दिखाई नहीं देते
पर ये साँपों के भी बाप हैं
इसलिए बच के रहें
प्रसन्न रहें
🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣



🤑🤑🤑
एक पति ने ऑनलाइन प्रिंटर का ऑर्डर दिया

पत्नी - कल वेलेंटाइन डे हैं तो आप मेरे लिए क्या मंगवा रहे हो ?🤔🤔

पति - प्रिंटर !आ तो रहा हैं वेलेंटाइन डे के दिन

पत्नी - वेलेंटाइन डे के दिन भला, प्रिंटर भी कोई गिफ्ट देता है अपनी पत्नी को? ।
🎁🎁🎈📠📠🎈🎁🎁

पति - अरे ! तुम समझी नहीं
अच्छा ! बताओं तुम्हें क्या चाहिए 🤔🤔

आज मैं बहुत खुश हूं ,तुम्हें जो भी चाहिए मांग लो 😃😃

पत्नी - मुझे तो डायमंड सेट चाहिए
💎💎💎💎📿📿📿💎💎💎💎

पति - तो ठीक है ऑनलाइन डिजाइन देखकर सिलेक्ट कर लो 🤭🤭

पत्नी - जी, देखो यह वाला पसंद किया है
पति - ठीक हैं, बहुत सुन्दर है

कल वेलेंटाइन डे के दिन प्रिंटर आ जायगा तो
खूबसूरत सा डायमंड सेट का कलर प्रिंट निकाल कर दे दूंगा ।
🤣🤣😜😜🙉🙉😜😜🤣🤣